बेवजह बार बार ना बजाएं हार्न

देहरादून- देश के विभिन्न राज्यों में हार्न के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए एनजीओ द अर्थ सेविर्यस फाउंडेशन कई कार्यक्रम चलाते रहते हैं, इसी कड़ी में देहरादून में उन्होंने DO NOT HONK !'' अभियान चलाया जिसमें स्काउट एंड गाइड के छात्रों ने  प्रतिभाग किया और चौराहे पर खड़े होकर पोस्टर के माध्यम से गाड़ी चालकों को  बार बार हार्न ना बजाने के लिए प्रेरित किया
और साथ ही द अर्थ सेविर्यस फाउंडेशन स्वयंसेवकों ने गाड़ी में डू नोट हार्न का स्टीकर भी चिपकाए। वाहन चालक सडक पर वाहन चलाते समय अनावश्यक रूप से हार्न का प्रयोग करते हैं जिससे ना केवल अन्य वाहन चालकों को परेशानी होती है साथ ही साथ ध्वनि प्रदूषण के मानकों में भी वृद्धि होती है जिस कारण शहर के आम जनमानस को निरन्तर परेशानियों का सामना करना पडता है इसी उदेश्य के साथ  लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में सीपीयू/यातायात पुलिस एवं एनजीओ द अर्थ सेविर्यस फाउंडेशन, गेटि फाउंडेशन’’ सिविल डिफेन्स द्वारा DO NOT HONK !'' अभियान दर्शनलाल चौक पर अभियान चलाया गया जिसमें सीपीयू/यातायात पुलिस, एनजीओ एवं सिविल डिफेन्स के सदस्यों द्वारा सभी आने जाने वाले वाहनों पर DO NOT HONK !''
के स्टीकर लगाये गये एवं इंस सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा वाहन चालकों को जागरूक करने वाली समाग्री का वितरण किया गया जिससे सभी लोंगो में इस अभियान के प्रति दर्शनलाल चौक से गुजरने वाले जनमानस द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी एवं उनमें भारी उत्साह देखने को मिला। अभियान में लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात, फाउन्डेसन के संस्थापक रवि कालरा एवं संगठन के 100 स्वयं सेवक गति फाउन्डेशन के संस्थापक अनुप नौटियाल एवं फाउन्डेशन के सदस्य तथा निरीक्षक सीपीयू प्रदीप कुमार एवं सीपीयू तथा यातायात पुलिस की टीम, सिविल डिफेन्स के सदस्य द्वारा अभियान में भाग लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार