स्वामी दर्शन भारती रुद्रप्रयाग थाने में गिरफ्तारी देगे

देहरादून-स्वामी दर्शन भारती अगस्त्य मुनि रुद्रप्रयाग थाने में दर्ज मुकदमे के पालन में गिरफ्तारी देने जायेंगे यह कहना है उनका उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है और स्थानीय लोगों के अनुसार एक बाहरी इस्लामिक कट्टरपंथी जो कि अगस्त मुनि में जैहाद खुरापात कर रहे हैं इसके तहरीर पर स्वामी दर्शन भारती का नाम ज़बरन मामले में घसीटा गया स्वामी  के उपर मुकदमा एक षड्यंत्र का हिस्सा है क्योंकि  स्वामी दर्शन भारती विगत लम्बे समय से बाहरी इस्लामिक कट्टरपंथी जैहादियो रोहिगा मुसलमानों को उत्तराखंड देव भूमि मे रोकने की मुहिम चला रहे हैं परम्पराओं के अनुसार देव भूमि उत्तराखंड में मस्जिद मकबरों का विरोध भी करते आ रहे है जिसने जनजागरण अभियान मुहिम से उत्तराखंड का नोजवान जनता सड़कों पर जगह जगह ईस्लामिक जैहादियो को उनके कुकृत्यो की सजा मिल रही हैं कोटद्वार सतपुली कीर्ति नगर चंबा नोगाव देहरादून चम्पावत रायवाला आदि अनेक स्थानों पर जनता ने कुकर्मो का मुहतोड़ जबाब दिया आगे भी दण्डा जारी रहेगा जबकि अगस्त मुनि रुद्रप्रयाग में हंगामा सुबह हुआ ओर स्वामी दर्शन भारती की पोस्ट उस दिन शाम के टाइम की थी तथा स्वामी देहरादून में थे तो अगस्त मुनि की घटना में उनका नाम क्यों?जनता ने बताया कि पूर्व में बाहरी कट्टरपंथी तत्वों ने चार कांड किये जो कि थाना पुलिस को बताये जा रहे थे स्थानीय लोगों का मानना है कि एक अधिकारी ने अपनी साख को बचाने के लिये
आरोपियों के नाम मजहब बदल दिये  लेकिन पहाड़ के लोग किसी हल्की बात पर अपने काम धाम छोडक़र सड़कों पर नहीं उत्तरते दाल में काला है शासन बाहरी इस्लामिक कट्टरपंथी तत्वोे  दबाव में क्यों है? लोकल जनता को झूठा साबित करने से कोई हल नहीं निकाला जा सकता बसर्ते दारूल उलूम देवबंद से प्रायोजित ईस्लामिक कट्टरपंथी तत्वों को हर हाल में देवभूमि उत्तराखंड  मै रोकना होगा राजनीति पटल पर समाधान भूमि अध्यादेश लागू किया जाए देवभूमि की पवित्रता परम्पराओं मर्यादा संस्कृति धार्मिक स्थलों धामों की पवित्रता को बचाने के विश्व में हिंदुओ का धार्मिक क्षेत्र अधिसूचित किया जाए भगवान् बद्री केदार की भूमि पर दूध का दूध पानी का पानी होकर रहेगा हमारी सम्मानित जनता से अपील है कि सूझ-बूझ से काम करें एवं लोकतांत्रिक तरीके से इस अन्याय  के खिलाफ एकजुट होकर निर्णायक संघर्ष करें सभी नोजवान बुद्धि जीवि समाज सेवी हिंदु संगठन इन घटनाओं का गम्भीरता से संञान लेने का कष्ट कीजिएगा
 स्वामी दर्शन भारती के संस्थापक सदस्य है उत्तराखंड रक्षा अभियान संयोजक ने प्रेस रिलीज  WhatsApp करके जानकारी दी !

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार