दो दिवसीय नृत्य की कार्यशाला का हुआ आयोजन

देहरदून-बच्चों की शिक्षा पर कार्य करने वाली संस्था ‘प्रतिष्ठा फाउंडेशन’ ने अपने सुभाषनगर स्थित सेंटर में बच्चों के लिए दो दिवसीय नृत्य की कार्यशाला का आयोजन किया!  कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नृत्य की बारीकियां सिखाना तथा बच्चों को पढाई के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों के प्रति रुझान बढ़ाना था!  इस कार्यशाला को एक निजी डांस अकादमी के ट्रेनर अर्पित दिवाकर के द्वारा संचालित किया गया! अर्पित इससे पहले भी संस्था के बच्चों को डांस की बारीकियां सीखा चुके है! अर्पित ने बच्चों को डांस की अलग-अलग विधाओं के बारे में बताया और बच्चों को कार्यशाला में कुछ स्टेप्स भी सीखाएं!
कार्यशाला में बच्चों ने काफी ध्यान से सब कुछ सीखा और रुचिपूर्ण तरीके से विधाओ के बारे में अर्पित से कई प्रश्न भी पूछे , जिनका जवाब अर्पित ने बच्चों को दिया! इस अवसर पर ट्रेनर अर्पित दिवाकर ने संस्था के कार्यों की काफी सराहना करी, और वादा भी किया की वे आगे भी संस्था के बच्चों के लिए ऐसी कार्यशालाएं संचालित करने में सहायता करेंगे!अंत में संस्था के उपाध्यक्ष प्रांजल शर्मा ने ट्रेनर अर्पित को धन्यवाद देते हुए जानकारी दी की कार्यशाला में संस्था में पढने आने वालों बच्चों के साथ-2 शेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया!इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक कोठियाल, उपाध्यक्ष प्रांजल शर्मा, सचिव दीप प्रकाश पंत, कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर, सहित यशवंत भट्ट, अमन भट्ट और कृतिका गुप्ता आदि उपस्थित रहे!

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य