सीबीआई ने सिखाये भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के ......

देहरादून-- उत्तराखंड में अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं क्योंकि सी0बी0आई0 ने उत्तराखंड पुलिस को सिखाएं कैसे भ्रष्टाचारियों को पकड़ने तथा कोर्ट मे अभियोजन के दौरान जाॅच .विवेचना में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता लाने के गुण ,  इस कार्यशाला में राम सिंह मीना, निदेशक, सतर्कता अधिष्ठान, उत्तराखण्ड देहरादून की
अध्यक्षता में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सी0बी0आई0) देहरादून की टीम द्वारा जिसमे अभियोजन अधिकारी, सी0बी0आई0 अभिशेख आरोडा, व निरीक्षक, एस0एस0 मयाल, निरीक्षक  तेज प्रकाश देवरानी के साथ सतर्कता निदेशालय देहरादून में कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमे सी0बी0आई0 टीम द्वारा अपने अनुभवों के साथ ट्रैप एवं आय से अधिक परिसम्पत्ति के मामलों का सफल संचालन .पर्यवेक्षण  व विवेचना में अभियोजन के दौरान बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में सी0बी0आई0 द्वारा अपनायी जानी वाली प्रक्रिया तथा सतर्कता विभाग द्वारा एैसे मामलों में आने वाली कठिनाईयों के बारे में पूछने पर तथ्यों सहित उनके प्रश्नों का समाधान करते हुये इस सम्बन्ध में अपने अनुभवों का आदान-प्रदान किया गया, जिससे भविष्य मे ट्रैप एवं आय से अधिक परिसम्पत्ति की जांच/अन्वेषण में गुणवत्ता एवं
पारदर्शिता लाते हुये न्यायालय में भी एैसे मामलों में ठोस सबूतों एवं साक्ष्यों के आधार पर सफल पैरवी करते हुये अधिक से अधिक मामालों में आरोपित अधिकारी.कर्मचारियों को दण्डित कराया जा सके। जिसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस0, व अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर देहरादून.हल्द्वानी, के साथ ही अधिष्ठान में नियुक्त समस्त अधिकारियों.कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उल्लेखनीय है कि सतर्कता निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून ने एक हेल्प लाईन टोल फ्री नं0-18001806666 व What,s App No-9456592300 का गठन किया गया है, और जनता से अपील है कि यदि राज्य सरकार का कोई लोक सेवक रिश्वत मांगता है तो विजीलैंस को उक्त नम्बर पर सूचना दें, उनकी सूचना के साथ उनका नाम पता भी गोपनीय रखी जायेगी। उपरोक्त के अतिरिक्त ‘‘फाइट अगेन्स्ट करप्शन उत्तराखण्ड के नाम से एक फेस बुक पेज एवं सतर्कता विभाग की वेबसाइट WWW.Vigilance.uk.gov.in भी स्थापित की गयी हैं, जिससे जनता द्वारा अपनी शिकायत सतर्कता विभाग से कर सके।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार