उत्तराखण्ड सरकार ने जारी किये मोबाइल नम्बर

देहरादून -उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कुछ ही दिन पूर्व राज्य के सभी सीबीएसई संबद्ध स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकों को इसी सत्र से लागू करने का आदेश दिये थे। इस संबंध में पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री मोबाइल एप, मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट पर अभिभावकों की यह शिकायत मिल रही थी कि कुछ स्कूल एनसीईआरटी की पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य प्राइवेट पुस्तकें खरीदने के लिए
अभिभावकों के साथ जबरदस्ती कर रहे हैं।इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने देहरादून के जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में इन शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाए जिसमें देहरादून जिले के कोई भी अभिभावक अगर स्कूलों की मनमानी से संबंधित कोई शिकायत करना चाहता है, तो वे सीधा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकता है। इस पर देहरादून के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम बनाकर कंट्रोल रूम के मोबाईल नम्बर 9412403037 और 9412973903 एवं ई-मेल deo.dehradun.dir@gmail.com जारी किये गये थे। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा अवगत कराया गया है कि पूर्व में जारी फोन नम्बरों पर अभिभावकों द्वारा भारी संख्या में सम्पर्क किये जाने के दृष्टिगत अभिभावकों की सुविधा के लिये अतिरिक्त मोबाइल नम्बर 9412973905, 9410558596 एवं लैंडलाइन नंबर 0135-2787028 जारी किये है। इसके लिये अब अभिभावकों की सुविधा के लिये 02 के स्थान पर 05 नम्बरों की सुविधा प्रदान की गई है। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार