आप दस जिलों में पूरे दम-खम के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी

 देहरादून --- आगामी निकाय चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी महानगर देहरादून का कार्यकर्ता सम्मेलन उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुये प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के तेरह जिलों में से दस जिलों में पूरे दम-खम के साथ निकाय चुनावों में उतर रही है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों के साथ ही आम आदमी पार्टी राज्य की मुख्यधारा की राजनीति में तेजी से एक सशक्त विकल्प के रूप में उभरेगी. उत्तराखंड में काँग्रेस-भाजपा दोनों ने मिलकर प्रदेश की जनता को लूटा और छला है.महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी ने बताया कि आम आदमी पार्टी आगामी नगर निगम चुनावों में भाजपा और काँग्रेस दोनों को कड़ी चुनौती देने के लिये तैयार है. संगठनात्मक रूप से आम आदमी पार्टी प्रत्येक वार्ड में बूथ अध्यक्ष व पोलिंग सेंटर प्रभारी बनाने की रणनीति पर काम कर रही है और आने वाले समय में नगर निगम सीमा विस्तार के अंतर्गत प्रत्येक नवगठित वार्डों में बूथवार बूथ एजेंट बनाये जा रहे हैं. प्रत्येक वार्ड में वार्ड अध्यक्षों व वार्ड सचिवों की नियुक्तियाँ पहले ही की जा चुकी है, जो तेजी से सदस्यता अभियान पर काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी की दखल से भ्रष्ट व अवसरवादी काँग्रेस-भाजपा घबराई हुई हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी के रूप में आज प्रदेश की जनता के सामने एक मजबूत विकल्प है.सम्मेलन को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने कहा कि प्रदेश की जनता बारी-बारी से काँग्रेस-भाजपा के भ्रष्टाचार व  कुशासन से त्रस्त है, परन्तु राजनैतिक विकल्पहीनता के कारण इन्हीं को चुनने पर विवश है. इस बार स्थानीय निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी की झाडू काँग्रेस-भाजपा के भ्रष्टाचार व कुशासन का सफाया करेगी और प्रदेश की जनता को एक सशक्त ईमानदार व स्वच्छ राजनैतिक विकल्प देगी. सम्मेलन में निकाय चुनावों के दृष्टिगत कई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिये गये व महानगर व वार्ड स्तर पर नियुक्तियाँ भी की गई. कार्यकर्ता सम्मेलन में कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्षद्वय श्यामबाबू पांडेय व नसीम राव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल नाथ व एस.एस.कलेर, प्रदेश संगठन सचिव देवेन्द्र कोटलिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, जिला सचिव अभिषेक बहुगुणा, अशोक सेमवाल, विनोद बजाज,  जीतेन्द्र पन्त, सुधीर पन्त, विनय राणा, विपिन खन्ना, सोमेश बुड़ाकोटी, रामवचन राजबर, नवीन पिरशाली, दिनेश बडोला, सुदेश चौरसिया, धर्मेन्द्र ठाकुर, दिनेश पेटवाल, सरिता गिरी, मयंक नैथानी, मीनू राणा, शीतल चौहान, मीना नागपाल, द्रोण गुलाटी, ओमप्रकाश राही, धीरेन्द्र कुमार, प्रियान्शु जैन, सागर रावल, राजेन्द्र सिंह, संदीप बिड़ला, अरविंद आर्य, संजय धीमान, वीर सिंह, राहुल चौधरी, रविन्द्र सिंह, कमल राणा, प्रयाग सिंह नेगी, जे.सी.मिश्रा, सोनिया राणा, रीना, अभिषेक, अशोक मलहोत्रा, सद्दाम राव, शैलेश तिवारी, गजेन्द्र सिंह, महेन्द्र वर्मा, चन्द्रमोहन लूथरा, विजयपाल सिंह, सलमान खान, आर.के.ध्यानी, नईम राव, धीरज अवस्थी, इकराम, समीर, कमलेश शर्मा, अनुज पैन्यूली, मुकेश नेगी, रेखा, गोपाल सिंह बिष्ट,पुष्कर सिंह, राहुल रावत, अजय जैरवान,अनुज शर्मा, राहुल सिंह, मिजान भाई, राकेश पाल, नितिन शर्मा, मनोज शर्मा, भानू शर्मा, नीरज डिमरी, हिमांशु जोशी, दीपक चावला, विजय पन्त, अनिल डिमरी, गुलाब सिंह, सचिन शर्मा, शिवलाल, सुरेश आर्य, अंशुल पन्त, उमेश राव, शुभम चौहान, धीरज कुमार, बी.आर.रमन सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे.







Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार