भारत की जनवादी ने देहरादून रेलवे स्टेशन का घेराव किया

देहरादून - भारत की जनवादी नौजवान सभा उत्तराखंड राज्य कमेटी के द्वारा केंद्रीय कमेटी के आह्वावान पर रेल रौको अभियान पर देहरादून रेलवे स्टेशन का घेराव किया गया । संगठन ने रैली के रूप में रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह को ज्ञापन दिया ।राज्य सचिव अभिषेक भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य सामरिक और भौगोलिक दृष्टि से अन्तराष्ट्रीय सीमाओं से घिरा हुआ है जहाँ पर रेल यातायात की नितान्त आवश्यकता है परन्तु रेल मंत्रालय द्वारा हमेशा से ही बजट सत्र के दौरान उत्तराखंड की उपेक्षा की है वर्षो से रेल मंत्रालय द्वारा प्रदेश में रेल यातायात विस्तार के नाम पर सिर्फ और सिर्फ कोरे वायदे किये है प्रदेश उपाध्यक्ष गगन गर्ग ने कहा कि प्रदेश में लाखों-लाख युवक बेरोजगार बैठे है जबकि रेलवे में 3 लाख पद रिक्त है और बहुत ही धीमे स्तर से भर्तिया खोली जा रही है साथ ही साथ रेलवे का निजीकरण पर अपना आक्रोश जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार धीरे-धीरे रेलवे का निजीकरण कर रही है जिस का सीधा असर रेलवे की नियुक्तियों पर पड़ रहा है। साथ ही पूर्वांचल के लोगो के लिए देहरादून से सीधे रेल संचालित की
 मांग करी।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपिन जोशी ने कहा कि सहारनपुर-कालसी रेलमार्ग, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग, टनकपुर-बनबसा-बागेश्वर रेलमार्ग पर केंद्र सरकारों द्वारा रेल यातायात विस्तार के नाम पर सिर्फ और सिर्फ कोरे वायदे किये जाते है जबकि स्थिति आज भी जस-की-तस बनी हुई है जबकि प्रदेश में  बोलने को भाजपा की डबल इंजन की सरकार है ।संगठन ने स्टेशन अधीक्षक देहरादून के द्वारा  रेलमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर उक्त मांगो पर कार्यवाही करने की मांग की तथा संतोषजनक कार्यवाही ना होने पर प्रदेश  के युवाओं व जनता को लामबंद कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी ।इस मौके पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, मनीष जैन, नितिन बौंठियाल, सागर सिंह, विकास भट्ट, आशीष भंडारी, अरविंद राणा, पराग गौड़, ठाकुर कपिल चंद, मनीष केंगर , एस.एफ.आई के प्रांतीय सचिव देवेंद्र रावल, हिमांशु राणावत, हिमांशु चौहान, शैलेन्द्र परमार, मोहित बिष्ट, शीशपाल आदि मौजूद थे |

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार