कार खाई में गिरी एक की मौत चार घायल

नई टिहरी-- नरेंद्र नगर से चंबा के बीच  एक कार के खाई में गिरने की स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर  एसडीआरएफ  की टीम ने मौके पर  पहुंच कर  रेस्क्यू कार्य  को  प्रारंभ किया , यह घटना शाम लगभग पाँच बजे एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर  एक नौ सदस्यीय  sdrf टीम टीम प्रभारी  हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर के नेतृत्व में   रेस्क्यू  हेतु रवाना हुई।घटना स्थल पर हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही कार UK 10-5300 (i-10) नरेंद्रनगर से चम्बा की ओर लगभग 3 किमी आगे स्थान धौलापानी के पास सड़क से नीचे गिरने की जानकारी प्राप्त हुई। टीम मेंबर रोप के सहारे  लगभग 500 मीटर गहरी खाई में उतरे , जहां 04 घण्टे की मशक्त के बाद  04 घायलों और एक मृतक को खाई से निकाल कर सड़क मार्ग पर पहुँचाया, 108 के माध्यम से घायलों को
चिकित्सालय पहुँचाया , जहाँ एक घायल महिला की मोत हो गयी।  कुल 5 लोग सवार थे, 2 पुरुष, 3 महिला।
दुर्घटना के कारण सभी सवार गाड़ी से छिटक कर घाटी में बिखर गए, जिन्हें sdrf, पुलिस, स्थानीय लोंगो ने सर्च किया।देर रात  तक  रेस्क्यू कार्य समाप्त हुआ घायल सुमित्रा देवी पत्नी जय सिंह राणा. त्रेपन सिंह नेगी  पुत्र महेंद्र सिंह नेगी . उषा नेगी  पत्नी त्रेपन सिंह नेगी मृतक . सुशीला  पोखरियाल  पत्नी पूर्ण सिंह पोखरियाल पूर्ण.पूर्ण सिंह पोखरियाल

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार