मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में भगवान शिव का अभिषेक किया

हरिद्वार- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक हरिद्वार स्थित श्री हरिहर आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने आश्रम के महामण्डलेश्वर अवधेशानन्द गिरी महाराज से भेंट की। अवधेशानान्द ने मुख्यमंत्री सहित शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव का अभिषेक एवं संकल्प करवाया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि महाशिवरात्रि का पावन
 पर्व शिव एवं शक्ति की आराधना का पर्व है। यह पर्व समाज को प्रेम एवं सद्भाव का संदेश देता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा-अराधना एवं व्रत किया जाता है। भगवान शिव को विश्वनाथ भी कहा जाता है। मुख्यमंत्री ने इस पावन पर्व पर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि की प्रार्थना की है। शिवत्व मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर तथा असत्य से सत्य की ओर ले जाने में सक्षम है। जिलाध्यक्ष बीजेपी डाॅ.जयपाल चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार