पंडित नारायण दत्त तिवारी का स्वस्थ हुआ सामान्य

नई दिल्ली-- उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी का ब्लड-प्रेशर दवाओं के माध्यम से सामान्य किया गया है, उन्हें अब भी बुखार है, कमज़ोरी बहुत अधिक है, Heart beat  अनियंत्रित और असामान्य है व संक्रमण शरीर में बहुत अधिक फैला हुआ है। डॉक्टरों नें उन्हें अभी आई.सी.यू. में रखने का फैसला लिया है। 19 तारीख को बुखार आने पर शरीर में संक्रमण फैलने व ब्लड प्रेशर घातक स्तर तक गिर गया था और उन्हें उसी समय उनकी धर्मपत्नी
डॉ.उज्ज्वला तिवारी व  रोहित शेखर तिवारी की उपस्थिति में निजी कमरे से आई.सी.यू. में स्थानांतरित किया गया डॉ. जे. डी. मुखर्जी (न्यूरोलॉजिस्ट) व आई.सी.यू. के डॉक्टरों की टीम ने उनके पुत्र रोहित शेखर तिवारी को बताया कि अगले 24 से 48 घण्टे तक धैर्य रखें व प्रार्थना करें। उसके बाद ही पंडित नारायण दत्त तिवारी  के आगे के उपचार के बारे में कोई ठोस निर्णय लिया जा सकेगा। पंडित नारायण दत्त तिवारी  अस्पताल के निजी कमरे में ही थे और उनके स्वास्थ में निरंतर सुधार हो रहा था। पंडित नारायण दत्त तिवारी को मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल जो कि नई दिल्ली के साकेत में स्थित है, में ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद भर्ती कराया गया। आज इस अस्पताल में पंडित नारायण दत्त तिवारी  को भर्ती हुए पाँच महीने हो गए हैं ।
       

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य