एसडीआरएफ टीम ने ओली से गुड़गांव के ट्रेकर दल का किया रेस्क्यू

चमोली-- शनिवार को ओली गुरसो बुग्याल के निकट  एक ट्रेकर दल का किया गया रेस्क्यू ! हरियाणा के गुड़गांव से आये एक ट्रेकर दल जिसमें रजत 24 साल, लोकेश पुत्र ललित कुमार,मयंक पुत्र आर के खेटवाल , गुलशन कुमार पुत्र धूप सिंह द्वारा खराब मौसम में ओली के निकट जंगलो में खुद के फंसे होने की सूचना पुलिस को दी  एवं मदद मांगी गयी।जिस पर स्वयं  पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी द्वारा ततपरता दिखाते हुए स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स को तत्काल  रेस्क्यू निर्देशित किया एवम् घटनाक्रम के प्रत्येक बिंदुं की जानकारी से अवगत कराये जाने  को बताया। स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स की एक 09 सदस्य टीम जो
पांडुकेश्वर में तैनात थी तत्काल रेस्क्यू हेतु  हेड कांस्टेबल धीरेंद्र सोनाल के नेतृत्व में ओली (चमोली) को रवाना हुई ।  ट्रेकर दल से सम्पर्क  होने पर भी स्थिति स्पष्ट न होने पर स्थानीय  रास्तो की जानकारी हेतु  स्थानीय पुलिस की मदद ली गयी,  एवं कुछ जवानों को साथ में लिया गया।खराब मौसम ,  अँधेरा, अस्पष्ट लोकेशन , सर्चिंग के दौरान चुनोती बने रहे। इसी दौरान एक ट्रेकर मयंक  से दल के संपर्क होने पर पर ट्रेकर द्वारा बताया गया कि अत्यधिक  ठण्ड के कारण  02 ट्रेकरो की हालत बहूत नाजुक बनी हुई हे। यदि तत्काल मदद न पहुची तो अनहोनी हो सकती है। सभी चुनोतियों को पर कर टीम  ट्रेकर दल के पास पहुँच गयी मोके पर ही एस डी आर एफ टीम पेरमेडिक्स द्वारा फर्स्ट ऐड दिया गया, बाद प्राथमिक उपचार चारो ट्रेकरो को गुरसों बुग्याल ओली से   जोशीमठ लाया गया।पुलिस महानिदेशक द्वारा ऑप्रेशन समाप्ति पर  सभी रेस्क्युर के जज्बे को  शाबाशी दी।  ज्ञात्वय् हो  की वर्ष 2017 में भी ट्रेकर दलों के फस  जाने एवं खो जाने के 05 घटनाओं में sdrf  टीम द्वारा रेस्क्यू एवं सर्चिंग अभियान चला कर सफलता प्राप्त की थी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार