सब पढ़े सब बढे का सपना साकार होगा

देहरादून, बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और सब पढ़े सब बढे़ का सपना साकार करने की दिशा में राज्य के शिक्षा विभाग ने  कैंपेन ‘पैसिफिक दून बुक बैंक’ की शुरुआत की | इसी श्रृंखला में  राजपुर रोड स्थित मॉल में एक प्रेस सभा भी आयोजित हुई | जिसमें राज्य के शिक्षा व खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने शहरवासियों से इस कैंपेन में शामिल होने का आह्वाहन किया | शिक्षा विभाग इस कैंपेन के तहत आने वाले 15 दिनों तक शहर भर से 5 लाख 50 हजार किताबें एकत्र करने का लक्ष्य पूरा करेंगे | इन 15 दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा विभाग, मॉल के साथ मिलकर शहर के सभी लोगों को इस कैंपेन का हिस्सा बनने का आह्वाहन करेंगे | ताकि वो भी आगे आकर अपनी स्वेच्छा से इस बुक बैंक में किताबें दान करे | इसके अलावा प्रतिदिन शहर की किसी प्रतिष्ठित हस्ती को इस बैंक में आकर
किताबें दान करने का आमंत्रण दिया जाएगा | ताकि इससे अन्य लोग भी प्रेरित हों और इतने बड़े लक्ष्य को पूरा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें | इसके अलावा बाईक रैलियों के माध्यम से भी शहरवासियों को इसमें शामिल होने के लिए कहा जाएगा | इस मौके पर शिक्षा सचिव भूपिंदर कौल औलाख व सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुकुल कुमार सती भी मौजूद रहे |इस प्रेस सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि “बच्चों की शिक्षा के हित के लिए  मॉल की इस पहल को राज्य शिक्षा विभाग ने पूरी तरह से समर्थन देने का फैसला किया है | साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में इस वक़्त 17,800 विद्यालय हैं | हमारा उद्देश्य है ये सभी विद्यालय चाहे वे किसी शहर में हो या छोटे से गाँव में, इनके शिक्षा प्रदान करने के स्तर में कभी कोई अंतर न हो | और इसके लिए जरुरी है की विद्यालाओं में सभी मूलभूत जरूरतें भी पूरी हों | हमारा प्रयास है कि एकत्र हुई सभी किताबों को हम जरुरतमंदों तक पहुचाएं और सभी को इसका फायदा पहुचाएं | इसके लिए मैं सभी लोगों को इस कैंपेन में शामिल होने और पैसिफिक दून बुक बैंक में किताबें दान करने की अपील करता हूँ |” साथ ही उन्होंने इस मौके पर मीडिया का समर्थन भी माँगा ताकि इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिल सके।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार