आप का नगर निगम पर हल्ला-बोल

देहरादून-आम आदमी पार्टी  द्वारा वार्ड नं. 37 (माता मंदिर मार्ग) की जन-समस्याओं को लेकर रायपुर विधानसभा प्रभारी जीतेन्द्र पन्त व वार्ड अध्यक्ष सलमान के नेतृत्व में वार्डवासियों के साथ नगर निगम देहरादून पर "हल्ला-बोल" व "प्रदर्शन-घेराव" कार्यक्रम किया गया और वार्डों में सड़कों, नालियों व सफ़ाई व्यवस्था की बदहाल स्थिति को निश्चित समय सीमा के अंदर सुधारने हेतु नगर निगम प्रशासन को ञापन दिया गया.
 आम आदमी पार्टी द्वारा पिछले लम्बे समय से विभिन्न वार्डों में "पदयात्रा जनसम्पर्क अभियान" चलाया जा रहा है, जिसमें वार्डवासियों से वार्ड की सड़कों, नालियों व सफ़ाई व्यवस्था संबंधी समस्याओं से रूबरू होकर उनके समाधान हेतु सकारात्मक पहल व प्रयास किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर अपने संयुक्त व्यक्तवय में जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया व महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि पृथक राज्य के रूप में उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुऐ 17 वर्ष पूर्ण हो चुके है, लेकिन आज भी उत्तराखण्ड की आम जनता मूलभूत सुविधाओं के अभाव मे अपना जीवनयापन करने को मजबूर है. अजीब विडम्बना है कि पिछले लगभग सात वर्षो से अधिक समय से स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा व निष्क्रियता के कारण इस क्षेत्र की जनता टूटी सडकों व जीर्ण-क्षीण पड़ी नालियों की कुव्यवस्थाओं के साथ अपने क्षेत्र में जीवनयापन करने को मजबूर है, जबकि यदि नालियों की बात की जाये तो पिछले लम्बे समय से क्षेत्र की नालियों में गंदगी भरी पड़ी है जिसका नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.जिस सोच व उद्देश्यों के साथ हमारे राज्य आंदोलनकारियों ने पृथक विकासउन्मुख पर्वतीय राज्य की कल्पना कर अपनी शहादत दी थी आज उनके त्याग व बलिदान पर नगर निगम द्वारा एक बडा प्रश्नचिन्ह खड़ा किया जा रहा है.आम जनता नगर निगम प्रशासन से ये पूछना चाहती है कि क्षेत्र के लोगों के साथ सरकार व नगर निगम व जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसा सौतेलापन व्यवहार क्यों किया जा रहा है।आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में नगर निगम प्रशासन को सौंपे गये ञापन में माँग की गई है़ कि तत्काल विशेष परिस्तिथियों में नगर निगम प्रशासन द्वारा् क्षेत्र की टूटी सडकों व नालियों का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाये. नियमित रूप से निगम प्रशासन द्वारा क्षेत्र की समस्याओं का संज्ञान लेकर स्थानीय जनता के साथ समन्वय बनाकर उनका समाधान किया जाये. वार्ड नं. 37 में सफ़ाई व्यवस्था का नियमित व सुचारू रूप से संचालन किया जाये.यदि उपरोक्त माँगो को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा समय रहते कोई उचित कार्रवाई नही की गई तो आम आदमी पार्टी क्षेत्रवासियों को साथ लेकर इस विषय पर एक बड़ा जनआंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया, महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सोमेश बुड़ाकोटी, श्यामलाल नाथ, विनोद बजाज, अशोक सेमवाल, सुदेश चौरसिया, उपमा अग्रवाल, सुधीर पन्त, विजय तोमर, विपिन खन्ना, विनय राणा, कमल राणा, नवीन पिरशाली, वीरेन्द्र पोखरियाल, राजेन्द्र सिंह, विपुल पाँचाल, लोकेश बहुगुणा, सागर रावल, अरविंद आर्य, राजेश कोठारी, धीरेन्द्र कुमार, जे.सी.मिश्रा, समीना, मनवरी, आँसमा, मिथुन, शानू, अकबर, गोलू, इखलाक हुसैन, इकराम, शाहिद, सलीम  सहित अनेक कार्यकर्तागण व वार्डवासी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार