विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय बैठक हरिद्वार में आयोजित
हरिद्वार -- आघ शक्ति महाकाली आश्रम कनखल हरिद्वार (उत्तराखंड ) में विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ईश्वरी प्रसाद ने क्हा राम मंदिर निर्माण मे राम नाम जप का जाप करे 15 दिनों तक नाम जप कराकर मंदिर निर्माण का संकल्प कराना पूरे महानगर मे और हनुमान जंयती के बडे कार्यक्रम करना महत्वपूर्ण कार्य महानगर के मंदिरों की सूची बनाकर महाआरती के कार्य करना और सभी कार्यों मे रामामंदिर संकल्प कराना सभी पक्ष तैयार प्रथम सत्र मे ही विहिप अपना पक्ष न्यायालय को दे देगा और कानून सम्मति से मंदिर निर्माण के मध्य आने वाली हर रूकावट को बलपूर्वक भी समाधान करेंगे कोर्ट मे समाधान न होने पर राज्यसभा मे मंदिर पर निर्माण पर बिल प्रस्ताव मंदिर वही परन्तु मस्जिद उस परिसर मे कही नही
कटारपुर मे गौ रक्षा हेतु बलिदान पर बडा आयोजन 8 फरवरी को होगा गौरक्षा पर मजबूती से संगठन खडा है और उसका साफ कहना गौकशी करने वालो को बख्शा नही जायेगा
लवजेहाद ,गौ रक्षा , हिन्दू हित मे कानूनी समस्याओं का निदान सारे देश मे सिर्फ प्रवीण भाई तोगडिया ही संगठन के माध्यम से कार्यरत है जिनका विरोध 18 वर्ष पुराने केस मे बंद कर उनकी आवाज को दबाकर संगठन को कुचलने का प्रयास हमारे यहाँ व्यक्ति नही विचारधारा को नमन और परवीण भाई तोगडिया एक वही विहिप विचारधारा है जिसे हमे सुरक्षित रखना है देशविरोधी शक्तियां और प्रबल होकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के समाजिक समरसता के किये गये कार्यो पर कुदृष्टि लगाये है संघ परिवार को तोडने की बडी साजिश है प्रांत बैठक मे नवीन दायित्वों के निर्वाहन हेतु बजरंग दल महानगर संयोजक गौरव कुमार डिंगिया व महानगर संह संयोजक उमेश चानना को दिये गरे प्रात बैठक मे राष्ट्रीय सःयोजक बजरंग दल मनोज वर्मा जी का मार्गदर्शन मिला
बैठक मे महानगर से विभाग संयोजक बजरंग दल विकास वर्मा , जिला मंत्री राजेन्द्र राजपूत , श्याम शर्मा , रमाशंकर कौशिक , राहुल कुमार , हरीश कोहली रहे आदि शामिल थे!
Comments
Post a Comment