मोबाईल गुम होने की सूचना इस नम्बर 9456591502 पर दें।
देहरादून- आम जनमानस के मोबाईल फोन खोने/गुम होने की बढ़ती शिकायतो के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में मोबाईल रिकवरी सैल का एक माह पूर्व गठन किया गया है। जिसमें उत्तराखण्ड के निवासीगण अपने मोबाईल फोन खोने/गुम होने की सूचना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में मोबाईल रिकवरी सैल में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। विगत एक माह में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के मोबाईल रिकवरी सैल को उत्तराखण्ड व अन्य राज्यो से काफी अधिक शिकायते प्राप्त हुयी। मोबाईल रिकवरी सैल द्वारा पुलिस के अत्याधुनिक तकनीको का प्रयोग करते हुये वर्तमान तक कुल 41 मोबाईल फोन बरामद किये गये है। उक्त बरामद फोन को उनके मोबाईल धारको को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड के दिशा निर्देशन में सुपूर्द किया गया ।
उक्त मोबाईल रिकवरी सैल का अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ एवं पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मारुत साह, साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, उपनिरीक्षक विनोद चौरसिया,कानि0 मनोज बेनीवाल,कानि0 पवन कुमार
रिधिम अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा बताया गया कि आम जनता के द्वारा लापरवाही से अपने मोबाईल फोन को शाँपिग/ट्रैवलिग/चार्जिग के दौरान unattended रखा जाता है जिस कारण मोबाईल फोन गुम होते है। मोबाईल फोन में काफी महत्वपूर्ण/निजी जानकारियां जैसे बैंक डिटेल, सोशल मीडिया साईट्स (फेसबुक/वाट्सअप/ट्विटर आदि), व्यक्तिगत फोटो आदि रहती है जिनका दुरुपयोग किये जाने की सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता है। आम जनता से अपेक्षा की जाती है कि अपने मोबाईल फोन को सुरक्षित तरीके से रखना चाहिये। जिससे फोन गुम न हो सके और कोई भी व्यक्ति आपकी निजी जानकारी/सोशल साईट्स/बैंक डिटेल का दुरुपयोग न कर सके। आम जनमानस मोबाईल गुम होने की सूचना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को फोन नम्बर 9456591502 पर प्रदान करें।
Please find my mobile phone
ReplyDeleteVivo y55s IMEI 1,865207032439574
ReplyDeleteIMEI 2,865207032493566
Haryana Chakkarpur Makaan number 205
I am Birendas call 8586008479
mera phone chori ho gaya
Delete20,02,2019
20,09,2019
ReplyDelete8am 9am