शातिर ईनामी अपराधी उ0प्र0 से गिरफ्तार

देहरादून--स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा विभिन्न अभियोगों में वांछित ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत  2008 से फरार रु 2500/- का ईनामी व शातिर अपराधी नसीम उर्फ मोटा पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला गेहराबाद, खालापार, कोतवाली मुजफ्रनगर, उ0प्र0 को सुरागरसी-पतारसी करते हुये खालापार,  मुजफ्फरनगर,उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया है।
2008 में उक्त गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर थाना ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत वादी डा0 नईम पुत्र स्व0 मोहम्मद यामीन निवासी मोहल्ला मैदानियान, थाना कोत0-ज्वालापुर, हरिद्वार के घर पर घुसकर लाखें रुपयो जेवरात की चोरी को अंजाम दिया गया था। इस सम्बन्ध में वादी उपरोक्त द्वारा थाना ज्वालापुर में मु0अ0सं0 267/08 धारा 457, 380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। इस मामले में उक्त अभियुक्त के साथियों गुलशेर पुत्र मसूद , शाकिर पुत्र इरशाद , मुन्तजिर पुत्र मो0 नौशाद सभी निवासी एबाबनगर, ज्वालापुर, हरिद्वार को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त नसीम उपरोक्त घटना के दिन से ही फरार चल रहा था। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार ने उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी पर रु0 2500/- का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त शातिर अपराधी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने ठिकाने बदलता रहता था तथा गिरफ्तारी से पूर्व लोनी गाजियाबाद में निवासी कर था। एस0टी0एफ0 टीम को उक्त शातिर अपराधी के मुजफ्फरनगर आने की सूचना प्राप्त हुई। एस0टी0एफ0 टीम द्वारा तत्काल सुरागरसी-पतारसी करते हुये शातिर अपराधी नसीम उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त शातिर अपराधी नसीम उपरोक्त पर उ0प्र0 व अन्य प्रान्तों  से भी आपराधिक मामलों में कई मुकदमें पंजीकृत हैं।पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह वर्ष2008 से अपनी फरारी के दौरान लोनी, गाजियाबाद, दिल्ली,एन0सी0आर0 आदि क्षेत्रों में निवासरत रहा है। एस0टी0एफ0 टीम के सदस्यों  उपनिरीक्षक अमन चढ्ढा,आरक्षी संजय कुमार,आरक्षी विरेन्द्र नौटियाल,आरक्षी आरक्षी कैलाश नयाल, आरक्षी आरक्षी महेन्द्र सिंह नेगी, आरक्षी लोकेन्द्र सिंह वआरक्षी अनूप भाटी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार