जिलाधिकारी ने जल विद्युत गृह ढालीपुर का निरीक्षण किया
देहरादून- जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत संचालित हो रही जल विद्युत परियोजना, जिसमें बैराज नियंत्रण कक्ष डाक पत्थर खोदरी पावर हाउस एवं जल विद्युत गृह ढालीपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें उत्पाद हो रही विद्युत के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी विकासनगर जितेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत संचालित हो रही जल विद्युत परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें उनके के द्वारा सर्वप्रथम डाकपत्थर जल विद्युत परियोजना, खोदरी पावर हाऊस एवं जल विद्युत परियोजना ढालीपुर का निरीक्षण कर इन जल विद्युत परियोजनाओं में उत्पादित हो रही विद्युत के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। जिस पर अधिशासी अभियन्ता ढालीपुर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि इस विद्युत परियोजना में तीन ट्रबाईन का संचालन किया जाता है जिसमें 17×3 कुल 51 मेगावाट का विद्युत जनरेट होता है। उन्होने अवगत कराया कि उक्त पावर हाऊस 11 केवी में वोल्टेज जनरेट करता है। इसे स्टेप अप 132 केवी में ट्रांसफार्मर द्वारा किया जाता है जिसका एक फीडर खोदरी के लिए जा रहा है। दुसरा फीडर आई.एस.बी.टी माजरा के लिए यहां से जा रहा है तथा तीसरा फीडर यहां से सहारनपुर यू.पी के लिए जाता है। आसन बैराज में पानी का संग्रहण किया जाता है। आसन बैराज तथा कुल्हाल बैराज से छोटी -छोटी नहरें निकाली गयी हैं जिन पर 5 से 7 मेगावाट के पावर हाऊस बनाये गये हैं, जहां विद्युत जनरेट हो रहा है। पावर उत्पादन के लिए यह पावर हाऊस बनाया गये हैं। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता ढालीपुर बृजेश यादव, एस.डी.ओ ढालीपुर यशपाल महर, तथा डाकपत्थर बैराज नियंत्रण कक्ष के अधिशासी अभियन्ता तथा एस.डी.ओ जौनी गुलेरिया मौजूद थे।
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत संचालित हो रही जल विद्युत परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें उनके के द्वारा सर्वप्रथम डाकपत्थर जल विद्युत परियोजना, खोदरी पावर हाऊस एवं जल विद्युत परियोजना ढालीपुर का निरीक्षण कर इन जल विद्युत परियोजनाओं में उत्पादित हो रही विद्युत के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। जिस पर अधिशासी अभियन्ता ढालीपुर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि इस विद्युत परियोजना में तीन ट्रबाईन का संचालन किया जाता है जिसमें 17×3 कुल 51 मेगावाट का विद्युत जनरेट होता है। उन्होने अवगत कराया कि उक्त पावर हाऊस 11 केवी में वोल्टेज जनरेट करता है। इसे स्टेप अप 132 केवी में ट्रांसफार्मर द्वारा किया जाता है जिसका एक फीडर खोदरी के लिए जा रहा है। दुसरा फीडर आई.एस.बी.टी माजरा के लिए यहां से जा रहा है तथा तीसरा फीडर यहां से सहारनपुर यू.पी के लिए जाता है। आसन बैराज में पानी का संग्रहण किया जाता है। आसन बैराज तथा कुल्हाल बैराज से छोटी -छोटी नहरें निकाली गयी हैं जिन पर 5 से 7 मेगावाट के पावर हाऊस बनाये गये हैं, जहां विद्युत जनरेट हो रहा है। पावर उत्पादन के लिए यह पावर हाऊस बनाया गये हैं। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता ढालीपुर बृजेश यादव, एस.डी.ओ ढालीपुर यशपाल महर, तथा डाकपत्थर बैराज नियंत्रण कक्ष के अधिशासी अभियन्ता तथा एस.डी.ओ जौनी गुलेरिया मौजूद थे।
Comments
Post a Comment