जिला न्यायालय परिसर में हास्य कवि सम्मेलन

 देहरादून- शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने जिला न्यायालय परिसर में आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि देहरादून का बार एसोशिएसन प्रदेश में एक मार्गदर्शक सिद्धान्त स्थापक की भूमिका में कार्य कर करा है। बार और बेंच के बीच में बेहत्तर समन्वय होना आवश्यक है। इस रूप में देहरादून बार एसोसिएशन अपनी उल्लेखनीय भूमिका प्रदान कर रहा है।
यहाँ न्यायायिक प्रक्रिया में आने वाले अनेक प्रकार के समस्याओं का समाधान भी होता है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बार एसोसिएशन अग्रणीय रूप में कार्य करता है। यह संस्कृति के विकास के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। कार्यक्रम का प्रारम्भ सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।
मेयर/विधायक विनोद चमोली ने कहा उत्तराखण्ड आन्दोलन में बार  एसोसिएशन ने बहुत मदद की है।  बार एसोसिएशन ने कानूनी लड़ाई में समय-समय पर अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। विधायक खजान दास ने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम से हमारे प्रदेश की संस्कृति के विकास को बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एन0एस0धानिक, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव अनिल पण्डित, सदस्य मनोद यादव, योगेन्द्र तोमर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार