सारे कव्वे खाने वाले एक साथ होकर भी भाजपा को नहीं हरा पाई -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत

देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की विजय पर दोनों ही राज्यों की जनता को धन्यवाद दिया है। मीडिया से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारण प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा भारत वर्ष को दिया जाने वाला पवित्र शासन और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कुशल रणनीति है। मुख्यमंत्री ने कहा की गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और स्वच्छ प्रशासन पर अपनी मुहर लगाई है । और चुटकी लेते हुए कहा कि सारे कव्वे खाने वाले एक साथ होकर भी भाजपा को नहीं हरा पाई। 
कई वर्षो से लंबित सिंचाई विभाग की 36 नहरों का प्रकरण सुलझा लिया गया है और ये उत्तराखंड को हस्तांतरित कर दी गयी है। इसी प्रकार पर्यटन विभाग के अंतर्गत अलकनंदा होटल भी उत्तराखंड को हस्तांतरित करने की कार्यवाही अंतिम चरण में है। परिवहन विभाग के उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समझौते पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं हिमाचल, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी जहां उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें जाती हैं उनसे भी सकारात्मक वार्ता की जाएगी। हिमाचल और उत्तराखंड के मध्य नदियों पर पावर, सिंचाई प्रोजेक्ट, पेयजल परियोजनाओं पर भी सकारात्मक कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद जताई।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवधि में सरकार ने भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकार की योजनाएं आकार ले रही हैं और आने वाले समय में लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस अवधि में सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का पवित्रता के साथ पालन किया है। सरकार बड़े भ्रष्टाचार रोक पाने में सफल रही है। सरकार आर्थिक अनुशासन लाने की दिशा में अग्रसर है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार