रायवाला की घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश-- आप

देहरादून-आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अनिल रतूड़ी से मुलाकात कर रायवाला घटनाक्रम के संदर्भ में एक ञापन दिया गया. "आप" नेताओं ने अपने ञापन में कहा कि जैसा कि समाचार पत्रों व लोगों के माध्यम से पता चल रहा है कि रायवाला घटनाक्रम में कुछ कतिपय लोग देवभूमि उत्तराखंड का साम्प्रदायिक सदभाव व आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
एक गंभीर हत्याकांड को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, जिसके कारण उत्तराखंड में रोष व भय का माहौल बना हुआ है. "आप" नेताओं ने आशंका व्यक्त की कि यदि समय रहते तत्काल इन परिस्थितयों व ऐसे अवांछनीय, असमाजिक तत्वों से सख्ती से न निपटा गया तो देश के एकमात्र राज्य जहाँ आज तक साम्प्रदायिक दंगे नही हुए वहाँ दंगे कराए जा सकते हैं. आम आदमी पार्टी नेताओं ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से अनुरोध किया कि देवभूमि उत्तराखंड पर ये कलंक लगने नहीं दिया जाये और यहाँ के शांत व प्रेमपूर्ण माहौल की हर कीमत पर रक्षा की जाये व उक्त प्रकरण की उचित जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये ताकि प्रदेश का आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे और त्योहारों के समय में लोग त्यौहारों का आनंद ले सकें. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामबाबू पाँडे व राव नसीम, देहरादून जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया, महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप सहदेव, जिला उपाध्यक्ष विनोद बजाज, नवीन पिरशाली, सरिता गिरी, शिवम चौधरी, शहजाद युसुफ, अनुराग मित्तल आदि उपस्थित थे.


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार