क्वींस बैटन 'रिले' दिल्ली के लिए रवाना हुई

देहरादून के पुलिस लाइन में क्वींस बैटन 'रिले' के स्वागत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व खेल मंत्री अरविंद पांडे व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और खिलाड़ियों में अर्जुन अवार्डी पदम बहादुर मल्ल
को मुख्यमंत्री ने क्वीन बेटन  सौंपी और क्वींस बैटन 'रिले' को लेकर पदम बहादुर मल्ल नीचे उतरे व उसके बाद उन्होंने क्वीन बेटन एथलीट पंकज रावत को दिया क्वींस बैटन 'रिले' लेकर एथलीट पंकज रावत खेल मंत्री अरविंद पांडे  पुलिस लाइन से बाहर निकले और दौड़ लगाते हुए आगे चलते रहे उनके साथ ही अलग अलग खिलाड़ियों ने क्वीन बेटन को लेकर रेस कोर्स  से बन्नू स्कूल और बन्नू स्कूल से वापस पुलिस लाइन में
क्वींस बैटन 'रिले' को लेकर आए और लेकर आया और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को क्वींस बैटन 'रिले'सौंपी मुख्यमंत्री ने भारतीय ओलम्पिक एसोशिसन से राकेश गुप्ता को क्वींस बैटन 'रिले'सौंपी कर जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट और वहा से दिल्ली के लिए रवाना हुई।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया