खुली खाद्य सामाग्री किडनी व लिवर को खराब करती हैं

देहरादून - प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान खाद्य सामग्री के अधिकारी गणेश कण्डवाल ने बताया कि कुछ साल पहले तक हमारे बाजारों में खुला सामान बिकता था और लोग काफी मात्रा में खुला सामान लेते भी थे जो हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता था।
लेकिन जब से डब्लूटीओ की साईट खुली है तब से अब बाजारों में सामान पैक होकर आता है फिर चाहे वे मसाले हो, खाने पीने की वस्तुऐं हो सभी सामान अब पैक होकर आता है जो कि हमारे शरीर के लिए कम नुकसान दायक है।हलवाई समिति देहरादून की प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि यदि हमें स्वस्थ्य रहना है और साफ सुथरी चीजें खानी हैं तो हमें खाद्य सामाग्री बनाने वाली जगह को साफ रखना होगा, जो कारीगर हमने रखे हैं वे स्वस्थ्य और साफ सुथरे रहे उनके नाखून साफ हों, पानी देते समय किस तरह पानी दे रहे हैं वो ध्यान दें। वर्करों के लिए साफ सुथरे टॉयलेट व साबुन की व्यवस्था होनी चाहिए। खाद्य सामाग्री का रॉ मैटिरियल सही हो और उसमें कलर अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए जिससे हमारे किडनी व लिवर को नुकसान न पहुंचे और खाद्य सामग्री का सैम्पलींग अवश्य लेना चाहिए। ग्राहकों की हर समस्या को सुनना चाहिए और उनसे उलझे ना। गणेश कण्डवाल ने बताया कि यदि फूड सही नहीं है अनसैफ है तो उसके के दण्ड का प्रावधान व जुर्माना भी है।देहरादून दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 के अधिकारी अनुराग मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताया कि दूध एक ऐसा भोजन है, जिसमें शरीर के पोषण हेतु लगभग सभी पोषक तत्व उचित मात्रा में होते हैं। दूध अपनी पोषक महत्ता के फलस्वरूप ही एक पूर्ण भोजन कहलाता है। उन्होंने बताया कि दूध में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटी, वसा, खनिज लवण व विटामिन पोष तत्व पाये जाते है। दूध को सूंघ कर, देखकर, चखकर जाँचा जा सकता है।हलवाई समिति देहरादून के प्रधान आनन्द गुप्ता ने कहा कि समस्त मिठाई व्यपारियों की ओर से वे सभी को आश्वासन देते हैं कि सभी मिठाइयों में अच्छी क्वालिटी देगें और ग्राहकों को कोई शिकायत का मौका नहीं देगें उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार आ रहा है हमारे व्यपारी अच्छी गुणवत्ता वाली मिठाईयाँ ही बाजारों में उतारते हैं और उसमें किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं होती है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार