सुन्दरकाण्ड कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
हरिद्वार- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को हरिद्वार में जगद्गुरू आश्रम, कनखल में परम जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज के चातुर्मास पूर्ण होने के पावन अवसर पर आयोजित सुन्दरकाण्ड कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने जगद्गुरू शंकराचार्य का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि जगत गुरु का आशीर्वाद एवं सानिध्य हमें लगातार मिलता रहे, हमारी यही कामना है।इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने द ग्लोबल विजडम स्कूल ज्वालापुर हरिद्वार में संत रविदास के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्मगंगा भक्त रविदास का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि संत रविदास एक महान व्यक्तित्व थे। वह हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक व अन्य कलाकारों को भी फिल्म के निर्माण के लिए शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, मदन कौशिक, विधायक देशराज कर्णवाल, सुरेश राठौर, आदेश चौहान आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment