रोहिंग्या मुसलमानों के पक्ष में उतरे दून मुस्लिम समाज


देहरादून-बर्मा में रोहिंग्या मुस्लिम कौम पर फौज और भिक्षुओं के जरिए हो रहे जुल्म को लेकर देहरादून के मुसलमानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा  मांग की है कि म्यांमार बर्मा में रोहिंग्या मुसलमानों पर वहां की फौज और भिक्षुओं द्वारा हो रहे जुल्म के खिलाफ  भारत सरकार बर्मा सरकार से बात करें और इस पर दबाव बनाकर वहां हो रहे अत्याचार को रोकने में की कोशिश करें अगर वह लोग इसको नहीं मानते हैं तो अपने संबंध भी बर्मा से तोड़ लिया जाए और जो लूटे पीटे मुसलमान हमारे देश में अमन के लिए शरण लिए हुए हैं उन्हें यही पर रहने दिया जाए जब तक कि बर्मा में हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं संयुक्त राष्ट्र से बातचीत की जाए और म्यांमार में अमन फौज को भेजा जाए ताकि वहां पर अच्छे हो रहे अत्याचार को  रोका जाए और अमन बहाली

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत