स्वतंत्र प्रभार मंत्री रेखा आर्य की साइकिल रैली यात्रा से पहले अभ्यास करती

देहरादून-स्वतंत्र प्रभार मंत्री रेखा आर्य ने अपने घर से करीब 10 से 8 किलोमीटर साइकल से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचकर जनता दरबार में जन शिकायतें सुनी।  17 तारीख को प्रस्तावित साइकिल यात्रा देहरादून से हरिद्वार तक के लिए वह अभ्यास कर रही हैं।  नेशनल हाईवे को बंद करने की भी बात कह रही हैं अगर नेशनल हाईवे हरिद्वार से देहरादून तक बंद होता है तो एक दिन में हजारों यात्री व स्थानीय लोगों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ेगा यह मंत्री नही जान रही हैं। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में हाथ खड़े कर दिए हैं। लेकिन मंत्री  ने कहा मुझे कुछ नहीं पता आप व्यवस्था करिए यह मंत्री  की कैसी बाल हट हैं। जो जिद्द पर अड़ी हैं करीब 55 से 60 किलोमीटर लंबा रास्ता है सैकड़ों लोग साइकल रैली में भाग लेंगे जब सुबह हरिद्वार को निकलेगें तो वापस देहरादून भीआयेंगे तो हजारों वाहन हरिद्वार से देहरादून तक जाम की स्थिति में रहेंगे हरिद्वार शहर का क्या हाल होगा यह मंत्री जी ने सोचा ही नहीं हैं। अगर आप सड़क को वनवे करेंगे तो भी सड़क पर दोनों तरफ का रहेगा ट्रैफिक सुचारु रुप से चलाने के लिए पुलिस को करनी पड़ेगी मशक्कत।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत