एसडीआरएफ की टीम ने ट्रेकर सेम्व्ल क्लिफर्ड का शव को मृतक के साथियों के सुपर्द किया

एडवेंचर ट्रेकिंग ग्रुप पूणे से आये एक ट्रेकिंग दल, जोकि5 सितम्बर को हर्षिल से ट्रैकिंग हेतु रवाना हुआ था जिसमे 03 पोर्टर 01 स्थानीय गाईड लक्ष्मण सिहं सहित कुल 08 सदस्य  सम्मलित थे दल के द्वारा बेस केम्प राकीया  को बनाया गया था 12 सितम्बर को प्रातः बेस 0830 बजे बेस कैम्प से दुमदार काठी के बीच ट्रेकिंग के दोरान 01 ट्रेकर सेम्व्ल क्लिफर्ड उम्र 39 की हृदय गति रुकने से  मौत हो गयी दल का लक्ष्य  श्यान गाड ,गिराई गडु ,क्यार कोटि ,वंसाण दुमदार कोटि  होते हुए हर कि दून निकलने का था परन्तु रास्ते में साथी की मृत्यु के कारण उन्हें वपस लौटना पड़ा, थकान और स्वाथ्य सम्बन्धी परेशनियों के कारण उन्होंने  एसडीआरएफ से  सहयोग माँगा सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर विकाश पुंडीर मय टीम रकिया बेस केम्प जो 30 km की दूरी पर पैदल था को रवाना हुए रास्ते में उन्हें ट्रेकर दल मिला जिसके द्वारा बताया गया की ट्रेकर सेम्व्ल क्लिफर्ड का शव  14800 ऊचाई पर बेस केम्प एवं दुमदार कांठी के मध्य में छोड़ा गया हे  टीम ट्रेकरों  के साथ वापस हर्षिल लोट आई । तपश्चात एसडीआरएफ के द्वारा  शव को लेन हेतु  चौपर की मदद ली गयी परन्तु मौसम ख़राब होने के कारण  शाम को हेली उडान नही भर पाया।15 सितम्बर को प्रात: 06:30 पर हेली एसडीआरएफ के ०4 जवानों को लेकर हर्षिल को रवाना हुआ एवं हर्षिल से गाईड को साथ लेकर750 बजे के लगभग  पर घटना स्थल पर पहुचें एवं शव को  साथ लेकर हर्षिल एवं फिर सहस्त्रधारा हेली पेड देहरादून  पहुचे एवं शव को मृतक के साथियों के सुपर्द किया। हर्षिल में स्थानीय जनता एवं टाटा मोटर्स के ट्रेकरो द्वारा sdrf का आभार प्रकट किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार