पुलिस की गिरफ्त में कातिल

देहरादून-प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी को सूचना मिली की दुधली के जंगल में एक व्यक्ति की लाश पडी है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी मय फोर्स तत्काल मौक पर पहुचें तो एक व्यक्ति का शव जंगल में पत्थरों पर पडा था, जिसके सिर व जिस्म पर चोटों के काफी निशान थे। मृतक की शिनाख्त के काफी प्रयास करने पर मृतक की पहचान मो0 एजाज अहमद पुत्र नोशाद निवासी मोहल्ला तलवार थाना कैराना जिला शामली उ0प्र0 हाल निवासी आजाद कालोनी थाना पटेल नगर देहरादून के रूप में हुयी। मौेके पर मृतक का पंचायतनामा भरकर उसके परिजनों को सूचित किया गया। इस संबध में मृतक के मामा मो0 नफी पुत्र मो0 शमी निवासी मुज्जफरनगर हाल निवासी आजाद कालोनी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा थाना नेहरू पर मु0अ0स0 317/17 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात कायम व दर्ज कराया, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी द्वारा की जा रही थी। घटना के शीघ्र व सफल निस्तारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून व क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी व एस0 ओ0 जी0 की एक सयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण हेतु घटना के हर कोण पर गहराई से जांच करते हुए इस संबंध में संदिग्धों की धर पकड कर पूछताछ की गयी तो मामला पैसों के लेने देन संबधी प्रकाश में आया। जिसके आधार पर इस ओर गहनता से जांच करते हुए मुखबिर की सूचना पर  घटना में संलिप्त तीनों अभियुक्त शोएब पुत्र मौ0 शमीम निवासी मौहल्ला महबूब कालोनी ब्रहमणवाला थाना पटेलनगर उम्र-19 साल,आफरीदी पुत्र मौ0 इस्लाम निवासी मौहल्ला महबूब कालोनी ब्रहमणवाला थाना पटेलनगर उम्र-18 साल।मोहसिन पुत्र मौ0 वसीम निवासी मौहल्ला महबूब कालोनी ब्रहमणवाला थाना पटेलनगर उम्र-22 साल।   आई0एस0बी0टी0 देहरादून से गिरफ्तार किया गया। जिनसे घटना को अंजाम देने के कारण पूछा तो तीनों के द्वारा घटना की स्वीकारोक्ती करते हुए अभियुक्त शोएब द्वारा बताया की एजाज हमारा दोस्त था, मैने एजाज से 8000 रू0 उधार लिये थे, जो ईद के बाद वापस करने के लिये कहा था। एजाज अपने पैसे वापस मांग रहा था परन्तु मेरे पास पैसे न होने के कारण मै एजाज से पैसे लोटाने का कुछ और समय मांग रहा था। दिनांक 10/09/17 को दोपहर हम तीनों दोस्त अपने अन्य दोस्तों के साथ कबाडी मार्केट के पास ग्राउण्ड में बैठे थे, तभी एजाज वहाँ आया और मेरे से पैसे मांगने लगा, नही देने पर मारने की धमकी देने लगा। तब मै वहाँ से भाग गया परन्तु मैने सोचा की यदि एजाज के पैसे नही दिये तो वह मुझे मार देगा। तब मैने अपने दोस्त आफरीदी व मोहसिन के साथ मिलकर एजाज को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। हम तीनों एजाज को मोहिसन की स्कूुटी यू0के0 07 बी0जी0 7392 से शराब पिलाने के बहाने दूधली के जंगल में ले गये, जहाँ सून-सान स्थान पर एजाज को ले जाकर हमने पहले शराब पिलायी और फिर एजाज के सिर पर पत्थर मार कर उसको मार दिया। उसकी लाश को वही छोडकर हम तीनों घर आ गये थे, पुलिस लगातार हमारे दोस्तों से हमारे बारे में पूछताछ कर रही थी तो हमे कुछ शक हुआ कि अगर देहरादून में रहे तो पुलिस हमे पकड लेगी। तब हम तीनों आज देहरादून छोड कर भाग रहे थे। तीनों को गिरफ्तार कर थाने लाकर गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त शोएब की निशानदेही से उसके घर से घटना के दिन पहना फटी जेब वाला  काला कुर्ता, जिसकी जेब हत्या के समय छीना झपटी में मृतक के पास से मिली एंव आफरीदी के घर से घटना में प्रयुक्त मोहसीन की स्कुटी व मोहसीन की निशानदेही पर घटना स्थल के पास खून से लतपथ बनियान बरामद की गयी। अभियुक्तगण से मृतक के मोबाईल के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त आफरीदी द्वारा बताया की मोबाइल मैने मोथोरोवाला में पुल से नदी में फैंक दिया था। अभियुक्त आफरीदी की निशानदेही पर नदी में मृतक के मोबाइल की तलाश की गयी परन्तु पानी का बहाव अत्यधिक होने के कारण मोबाइल नही मिला।
पुलिस टीम:- थाना नेहरुकोलोनी निरीक्षक राजेश साह, प्रभारी निरीक्षक नेहररू कालोनी। उ0नि0 सचिन पुण्डीर, चौकी प्रभारी जोगीवाला,  उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर, थाना नेहरू कालोनी देहरादून।  उ0नि0 तेग सिंह रावत, थाना नेहरू कालोनी देहरादून।एच0सी0पी0 संजय मल्होत्रा चैकी नेहरू कालोनी थाना नेहरू कालोनी देहरादून।का0 876 राकेश सती, चौकी जोगीवाला थाना नेहरू कालोनी देहरादून।  का0 564 सुभाष थाना नेहरू कालोनी देहरादून   का0 1173 अमित थाना नेहरू कालोनी देहरादून।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया