108 एंबुलेंस का ब्रेक फेल होने से पलटी चालक सहित फार्मासिस्ट और घायल व्यक्ति को हल्क चोटें
नई टिहरी। जीवनदायिनी 108 सेवा पर मरीजों को अस्पताल ले जाने का जिम्मा है लेकिन टिहरी जिले की अधिकांश 108 एंबुलेंस डग्गामार बनी हुई है। हद तो तब हो गई जब मंगलवार को एक घायल व्यक्ति को लेकर जिला अस्पताल की जा रही एंबलेंस सेवा के ब्रेक फेल होने से वह चंबा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर सड़क पर पलट गई। इससे चालक, फार्मासिस्ट और घायल व्यक्ति को हल्क चोटें आई। तीनों को निजी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सांय करीब पौने पांच बजे 108 सेवा सूचना मिलने पर जाख गांव के निकट एक बाईक सवार घायल ईलाज के लिए हास्पिटल ले जाने को पहुंची। 108 कर्मियों ने घायल जयकृष्ण रतूड़ी (36) पुत्र बच्चीराम ग्राम नैलचामी गाड़ी के भीतर प्राथमिक उपचार दिया। जयकृष्ण घनसाली से देहरादून जा रहा था। इसके बाद 108 वाहन करीब 200 मीटर बमुष्किल आगे बढ़ा ही था कि अचानक से 108 वाहन का ब्रेक फेल हो गया। ऐसे में पाएलट ने सुझ-बूझ का परिचय देतेे हुए एंबुलेंस को सड़क पर पलटा दिया। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से एंबुलेंस में सवार तीनों लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने बाहर निकाला। घटना में चालक किशन पाल सिंह कुंवर और फार्मासिस्ट सौरभ डोभाल को हल्की चोटें आई हैं। तीनों लोगों को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। डाक्टरों ने तीनों की स्थिति को खतरें से बाहर बताया है। स्थानीय लोगों ने मांग की कि 108 सेवा में नई गाड़ियों की व्यवस्था की जाए।
Comments
Post a Comment