शिक्षा सम्मान समारोह हुआ आयोजित शिक्षा ही सम्मान है-काला
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस के तत्वावधान में वाल्मीकि समाज के मेधावियो का सम्मान समारोह नगर निगम सभागार मे आयोजित किया गया इस अवसर पर हाईस्कूल इंटर मीडिएट में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं प्रशासनिक अधिकारी,प्रोफेसर,चिकित्सक,अधिवक्ता,पत्रकार,सामाजिक कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया भावाधस के प्रदेश संयोजक मोहन कुमार काला ने बताया कि देहरादून में पहली बार इस तरह का आयोजन सिर्फ ओर सिर्फ शिक्षा की जागरूकता हेतु किया गया जिससे समाज में शिक्षा का स्तर मजबूत हो सके
,सम्मान समारोह से बच्चों का हौसला बढाना था,ताकि वो अपने भविष्य को मजबूती प्रदान कर सके,ओर कौमं का नाम रोशन करे,कार्यक्रम मे उत्तराखंड ओर उत्तर प्रदेश,पंजब,दिल्ली,के पदाधिकारियों ने शिरकत करी,मुख्य अतिथि के रूप में वीरोत्म चंद्र पाल आनार्य आदि धर्म गुरु वीरेश महेन्द्र भगत ,राष्ट्रीय मुख्य संचालक वीर नरेश ढिगान ,मुख्य वक्ता के रुप मे राष्ट्रीय महामंत्री वीर चरण सिंह बबरीक बाल चंद आदिवासी ने पंजाब से शिरकत की,,वही कई अधिकारी,प्रोफेसर,कर्नल आदि उपस्थित रहे,कार्य क्रम में पंतनगर से प्रोफेसर डा.राधा वाल्मीकि ,दून युनिवर्सिटी से डा.एस के दादर ,बरेली से आकाश पुष्कर ,अनूप वाल्मीकि ,मुरादाबाद से मयंक हंसराज ,लखनऊ से जे पी वाल्मीकि ,कुश वाल्मीकि ,कर्नल झंझोट ,अरविंद सूद .इन्देश सौदाई ,विपिन बेनिवाल ,विपिन चंचल ,डा.प्रीति पाल ,सुनीता प्रकाश , अमन उज्जैनवाल ,दीपेन्दर कुमार कालागढ,,अमित अटवाल सन्नी सिलेलान ललित शेरयार अमित भक्त मु.नगर से अमर भैनवाल प्रिंस लोहट , विकेश कुमार आकाश गोडियाल,रवि सीमल आदि
Comments
Post a Comment