जनता का पैसा यूं ना खर्च करो सरकार
ताज्जुब है कि बात है अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सूचना निदर्शनी का विमोचन करना पड़ा आज से पहले के मुख्यमंत्रियों ने शायद कभी सूचना निदर्शनी का विमोचन किया हो और वो भी तब जब साल का आठवां माह खत्म होने को है व साल के चार माह शेष रहे है जनता का पैसा यूं ना खर्च करो सरकार। वो भी पूरे दल-बल के साथ कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, मदन कौशिक, सतपाल महाराज, यशपाल आर्य, अरविन्द पाण्डे, सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, सचिव सूचना चन्द्रशेखर भट्ट व महानिदेशक सूचना पंकज कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment