पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ड़ोल बजाकर सबको वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने युवाओं की जॉय संस्था के द्वारा आयोजित प्लांट ए थौन 2017 कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण अभियान में एनगेजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के साथ भागीदारी की। कार्यक्रम बालाजी मन्दिर झाझरा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मेरा गांव-मेरा पेड़, हरेला व लगभग दस तलाब बनाने की उनकी योजना रही है। जिसका मकसद भी वृक्षारोपण करने के साथ-साथ आने वाली पीढी को भी स्वच्छ र्प्यावरण सौपनें की मुहिम चलाई गई थी, उन्होने जॉय संस्था के युवा-युवतियों को बधाई दी की उन्होने इस वृक्षारोपण अभियान को लेकर जो पर्यावरण संरक्षण के लिए जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है उसका लाभ हमारे स्वच्छ वायु, स्वच्छ जल के संरक्षण में प्राप्त होगा, रावत ने वृक्षारोपण किया 

  वृक्षारोपण के उपरान्त ड़ोल बजाकर सबको वृक्षारोपण के लिए प्रेरित भी किया। उन्होने कहा कि मुझे अच्छा लगा यहा आकर इसका धन्यवाद देता हूॅ और जॉय के अध्यक्ष जय शर्मा को। एनगेजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होने हम युवाओं को भावी पीढ़ी को पर्यावरण सुरक्षण की मुहिम में इस वृक्षारोपण अभियान में शामिल होकर अपना योगदान दिया है। उन्होने कहा कि वर्षो से संस्था के अध्यक्ष जय शर्मा, ड़ा बृज मोहन शर्मा व विभिन्न कालेजों से जुड़े युवा इस कार्यक्रम को करते हुए आ रहे है।
वृक्षारोपण अभियान में बालाजी मन्दिर झाझरा सैकड़ों युवा-युवतियों ने प्लांट ए थौन कार्यक्रम के तहत वृद्ध वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जिसमें मुख्य रुप से जॉय संस्था, बेबुद, वंड़रर्स, सिविल ड़िफेन्स पोस्ट 9, ग्लास रुट, रोटरी क्लब बेस्ट से जय शर्मा, सौम्या रौथान, प्रशांत शर्मा, साध्वी सौंधी, कुसाग्र जैन, स्वाराज, युवराज, अंशिका, धानू, स्वपनिल भण्ड़ारी, नितेश कौशिक, तरण, सिदर्धत वासन, बचनानन्द, प्रभजोत, आशीष गुप्ता, मलिका, स्रुती, नमन जैन, निखिल रावत, भावनी बत्रा, सिदर्धत वासन, अभिषेक गुप्ता, मोहित रस्तोगी, विवेक पुरी, वरुण खन्ना, वासु कश्यप, विवेक मनोरमा डोबरियाल शर्मा, सरदार हरजीत सिंह मिन्टू, कुलदीप ड़ोबरियाल, खुशबू रतूड़ी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार