विद्यायक प्रीतम सिंह ने विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने विकासखण्ड कालसी पहुंच कर विगत रात्रि हुई भारी बारिस एवं भूस्खलन से क्षतिग्रस्त इकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया तथा स्थानीय प्रशासन एवं एसडीएम कालसी को स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उपरोक्त जानकारी देते हुए
 प्रदेश कांगे्स प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि विगत रात्रि को हुई भारी बरसात से हुए भू स्खलन के कारण एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय कालसी की दीवार टूटने के कारण बरसात के साथ पूरा मलवा विद्यालय परिसर में घुस गया जिसके कारण विद्यालय परिसर एवं भवन को भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं स्थानीय विद्यायक प्रीतम सिंह ने आज विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण करते हुए विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों की कुशलक्षेम पूछी तथा स्थानीय प्रशासन एवं एसडीएम कालसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।  प्रीतम सिंह  ने स्थानीय प्रशासन से क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी भारी बारिस के कारण हुए नुकसान की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार