स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाते अधिकारी फोटो खिंचाने के लिए साफ जगह पर झाड़ू लगाते

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल)  15 जुलाई तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारम्भ सफाई अभियान, पौधारोपण एवं स्कूल के बच्चों  द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को डी.वी. सिहंअध्यक्ष एवं प्रबंन्ध निदेशक ने झण्डा दिखाकर किया। इस अभियान में निदेशक (वित्त) श्रीधर पात्रा भी उपस्थित रहे।भारत सरकार के निर्देशानुसार तथा टीएचडीसी प्रबन्धक के मार्गदर्शन में कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश, परियोजना कार्यालयों टिहरी, कोटेश्वर, वीपीएचईपी, खुर्जा, ढुकंवां, एन.सी.आर. कार्यालय, कौशम्बी तथा सभी अन्य प्रमुख कार्यालयों में स्वच्छ भारत अभियान के आयोजित किया जायेगा।वर्ष 2014 से ही टीएचडीसीआईएल में स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कॉरपोरेशन के अधिकारी व कर्मचारी अपने परिजनों सहित स्वच्छता हेतु श्रमदान करते हैं। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समय-समय पर कई गतिविधियों जैसे वाद विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, स्वच्छता हेतु प्रभात फेरी आदि आयोजित किये जाते है।
इस पखवाड़ा के दौरान स्वच्छ भारत के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देष्य से अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिनमें टी.ई.एस. स्कूल के बच्चों द्वारा स्वच्छता हेतु प्रभात फेरी, निबन्ध प्रतियोगिताएंतथा पेन्टिग व अन्य कार्यक्रमों का प्रस्तावित है। 
                                 ( यह कैसा सफाई अभियान साफ जगह पर सफाई करते अधिकारी  )
 स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान टीएचडीसी कालोनी व कार्यालय क्षेत्र के आस पास विशेष सफाई ड्राइव  स्कूल के बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान, इलाज सीवेज पानी का उपयोग लॉन और फूल बगान के लिए एंव बायोग्रिडेबल वेस्ट के वर्मीकपोसि्ंग व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया।इस अवसर पर  एच. एल. अरोडा़, कार्यपालक निदेशक (ओएंडएम), राजीव विश्नोई, कार्यपालक निदेशक (डिजाइन),  एच.एल. भारज, महाप्रबन्धक (सेवायें),  एस. आर. मिश्रा, महाप्रबन्धक (एसएण्डई), ए. के. माथुर, महाप्रबन्धक (वाणिज्यिक),  वी. के. बडोनी, महाप्रबन्धक (नियोजन) सहित कॉरपोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उनके बच्चों ने इस स्वछता अभियान में बढ़-चढ़ कर भागीदारी की।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार