देहरादून में विलास नायक ने स्पीड पेंटिंग का जलवा बिखेरा

देहरादून: विश्वभर में अपनी स्पीड पेंटिंग का जलवा बिखेर चुके विलास नायक ने राजपुर रोड स्थित मॉल में शनिवार को लाइव प्रस्तुति दी उन्होंने सबसे पहले स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की पेंटिंग बनाई और अंत में भारतीय सेना की 10 रंगों का इस्तेमाल करते हुए पेंटिंग बनाई  | इंडियाज गॉट टैलेंट और एशिया गॉट टैलेंट जैसे शो में अपनी अचंभित प्रतिभा से सब को चौका देने वाले विलास नायक की लाइव स्पीड पेंटिंग को देखने मॉल में भारी संख्या में लोग मौजूद रहें |
 कार्यक्रम की शुरुआत शाम को  हुई जिसमें स्पीड पेंटर विलास नायक ने 5 मिनट से भी कम समय में पेंटिंग पूरी बनाकर वहां मौजूद सभी लोगों को चौका दिया | विलास नायक एक के बाद एक तीन पेंटिंग्स बनाई | देहरादून में पहली बार किसी विश्व स्तर ने पेंटर ने प्रस्तुति दी है जिसके लिये लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला | विलास नायक तीन साल की उम्र से पेंटिंग कर रहें हैं जिन्हें इंडियाज गॉट टैलेंट रियलिटी शो ने पहले भारत में और फिर एशियन गॉट टैलेंट शो ने विश्वभर में स्पीड पेंटर के तौर पर पहचान दिलाई |
 शनिवार शाम उनके आने से पहले से लोग उनका बेशब्री से इंतज़ार रहे थे और उनके आते ही मॉल में तालियों की आवाज से गूंज उठा | विलास नायक का परफॉरमेंस कार्यक्रम दो घंटे चला साथ ही बच्चों ने नायक से पेंटिंग के विषय में सवाल पूछे जिस का नायक ने जवाब भी दिए | इस बारे में मॉल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल का कहना है कि “मॉल में इस तरह के कार्यक्रम से वहां के युवाओं को प्रोत्साहित करते है और इसके साथ ही लोगों को विश्वस्तर की प्रतिभा से रूबरू होने का मौका भी मिलता है |  

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत