राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार पहुंची देहरादून

देहरादून-उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह  के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों द्वारा संयुक्त विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार  मीरा कुमार जी के देहरादून आगमन पर जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संयुक्त विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार  मीरा कुमार  प्रातः  जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंची जहां पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह की अगुवाई में पार्टी के सांसदगण, नेताप्रतिपक्ष, विधायकगण एवं बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों ने  मीरा कुमार का बुके भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। 

     मीरा कुमार का जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष  इन्दिरा हृदयेश, प्रदेश सहप्रभारी एवं पूर्व विधायक  संजय कपूर, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल, गोदावरी थापली, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह, पूर्व प्रवक्ता अजय सिंह, दीप बोहरा, सुनित राठौर, गरिमा दसौनी,  शांति रावत, प्रणीता बडोनी, जिलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला, अमरजीत सिंह, ताहिर अली, कै बलवीर सिंह रावत, अश्विनी बहुगुणा, सूरत सिंह नेगी, सहित अनेक कांग्रेसजन शामिल थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार