राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देहरादून में आशियाना एनैक्सी का उद्घाटन किया

महामहिम राष्ट्रपति भारत प्रणब मुखर्जी का सेना के हैलीकाप्टर द्वारा जी.टी.सी हैलीपैड पर आगमन हुआ उनके साथ राज्यपाल उत्तराखण्ड डाॅ के के पाॅल तथा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत  जीटीसी हैलीपैड में महामहिम राष्ट्रपति का स्वागत उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डाॅ धन सिंह रावत और धर्मपुर विधायक/मेयर विनोद चमोली द्वारा किया गया। तत्पश्चात आयुक्त गढवाल विनोद शर्मा, सेना के मेजर बलराज मेहता व इसी क्रम में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा भी राष्ट्रपति का स्वागत किया गया।

 इसके पश्चात राष्ट्रपति  फ्लीट के साथ आशियाना भवन के लिए रवाना हुए।  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देहरादून में आशियाना एनैक्सी का उद्घाटन किया। उनके साथ उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाॅ कृष्ण कांत पाल, मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री  धन सिंह रावत,  सुबोध उनियाल, सांसद डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक,  माला राजलक्ष्मी शाह, मेयर देहरादून विनोद चमोली सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
   
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशियाना एनैक्सी की लागत 1करोड़ 99 लाख 80 हजार रू0 है। 27 सितम्बर, 2016 को इसकी आधारशिला रखी गई जबकि 10 माह में इसका निर्माण पूरा कर आज 10 जुलाई, 2017 को इसका विधिवत् उद्घाटन कर दिया गया। यह भवन ग्रीन व डिजास्टर रोधी तकनीक पर बनाया गया है।  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार