वन कर्मी रवि जोशी ने पकड़ा 8 से 10 फुट का रेड स्नेक

देहरादून में भरे बाजार एक सांप की मौजूदगी आज कौतूहल का विषय बन गयी दरअसल राजधानी में तिब्बती बाजार के पास रेड स्नेक के पेड़ पर चढ़ने की सूचना से राहगीरों का यहां तांता लग गया जिसके बाद क्या हुआ आप खुद देखिए।  एक सांप की सूचना ने पुलिस विभाग से लेकर वन विभाग तक के कर्मचारियो को आज खूब दौड़ाया दरअसल दून के तिब्बती मार्किट में एक पेड़ के नाचे ठेलीवाल ने सांप की मौजूदगी देखी उसने डण्डे से सांप को नीचे गिराने की कोशिश की लेकिन सांप  पेड़ के ऊपर चढ गया यह देख आसपास के लोगों का जमवड़ लग गया और धीरे धीरे राहगीरों का सड़क किनारे लगे पेड़ के पास तांता लग गया, सांप देखने के लिए ना केवल पैदल चलने वाले लोग बल्कि सड़क किनारे चल रही गाड़ियों के लोग भी जमा होकर इस तस्वीर को अपने मोबाइल पर उतारने को आतुर हो गए,
 हालात ये हो गयी कि बाजार के आस पास लंबा जाम लग गया, फिर क्या था जाम को देखते हुए लोगों ने पुलिस को फोन पर सूचित किया मगर पुलिस कर्मी भी मौके पर दो घंटे देर से पहुंचे और कई घंटों से लगे जाम को खुलवाने की जद्दोजहद में जुटे रहे, उधर वन विभाग के कर्मी रवि जोशी भी मौके पर पहुंचे और सांप की खोजबीन शुरू की गयी, बमुश्किल सांप को पकड़ने के बाद उसको थैले में बंद किया गया, रेड स्नेक नाम का ये सांप बेहद फुर्तीला और हमलावर होता है जिसके कारण वन कर्मियों को इसे पकड़ने में बेहद दिक्कत हुई, यहां तक कि एक बार तो सांप ने थैले को पकड़कर ही खींच लिया। बहरहाल सांप पकड़ा गया और वन कर्मियों समेत सभी ने राहत की सांस ली। वन कर्मी रवि जोशी के मुताविक ये 8 से 10 फुट का रेड स्नेक है जिसे राजाजी पार्क क्षेत्र में छोड़ा जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार