Posts

Showing posts from July, 2020

अब ऐमजोन पर मिलेगा भगवान बदरीनाथ का प्रसाद

Image
चमोली –भू-बैकुठ श्री बद्रीनाथ धाम से पंच बदरी प्रसादम अब देश और विदेश के श्रद्वालुओं को ऑनलाइन  मिलना शुरू हो गया है। चमोली जिला प्रशासन ने पंच बदरी प्रसादम के विपणन के लिए कंपनी ऐमजोन से करार किया है। श्रद्वालु अब घर बैठे ऐमजोन पर ऑनलाइन भगवान बदरीनाथ का प्रसाद मंगवा कर पुण्य अर्जित कर सकते है। पंच बदरी प्रसाद ऐमजोन पर बदरीनाथ प्रसाद बैग के नाम से उपलब्ध है। श्रद्वालुओं को ऐमजोन के माध्यम से पंच बदरी प्रसाद बैग में पवित्र पौराणिक सरस्वती नदी का जल, लक्ष्मी के रूप में सुगन्धित बदरीश तुलसी, हर्बल धूप, बदरी गाय का घी, हिमालयन डेमस्क रोज वाटर प्रसाद के  रूप में एक सुन्दर डिजायन के बैग और बाॅक्स में उपलब्ध कराया गया है। वैदिक परम्पराओं एवं पौराणिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कडी मेहनत से देश विदेश के श्रद्वालुओं को सीधे भगवान बद्रीनाथ धाम से पंच बदरी प्रसाद पहुॅचाने की व्यवस्था की है। इस प्रसाद का अपने आप में बहुत महत्व हैैं। मान्यता है कि बदरी तुलसी जिसे स्वयं देवी लक्ष्मी का एक रूप माना जाता है और भगवान बिष्णु को बद्रीनाथ जी मंदिर में उनकी दैनिक पूजा-आरती के ...

कोविड के दो मरीज की मौत 7 लोगों पॉजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित देहरादून निवासी कोविड पॉजिटिव 2 मरीज की मौत हो गई। इसके अलावा संस्थान में 7 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि विकास कॉलोनी जगदीशपुर उत्तराखंड निवासी एक 42 वर्षीय व्यक्ति को बीती 26 जुलाई को एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में भर्ती किया गया था, जो कि पिछले पिछले 3 दिनों से सांस लेने में तकलीफ, बुखार व हाईपरटेंशन आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। संस्थान के आइसोलेशन में भर्ती इस पेशेंट का 26 जुलाई को लिया गया पहला को​विड सेंपल नेगेटिव आया था। जबकि 29 जुलाई को पेशेंट का दूसरा सेंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट 30 जुलाई को कोविड पॉजिटिव पाया गया। मरीज को बृहस्पतिवार की रात कोविड आईसीयू में शिफ्ट किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा मामला बिजनौर का है। नगीना बिजनौर,यूपी की निवासी  24 वर्षीया महिला जो कि 21 जुलाई को एम्स में भर्ती हुई थी, पेसेंट को सांस लेने में अत्यधिक...

मकान पर गिरा पुस्ता 3 से 4 लोगों के दबे होने की ख़बर

Image
देहरादून–  थाना रायपुर से अवगत कराया गया कि  भारी वर्षा होने से शिव कॉलोनी व भगत सिंह कॉलोनी रायपुर मे अनेकों आवास पानी की चपेट में आ गए है। एसडीआर एफ टीम को सूचना मिलते ही टीम रेस्क्यू के लिए मध्य रात्रि ही घटना स्थल पर पहुँची। टीम द्वारा पानी में से लोगो को कंधो पर उठा कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।टिहरी के कुंजापुरी  में अतिवृष्टि से आये मलबे के कारण मकान ढहने से तीन या चार लोगों के दबे होने की सूचना  पर एस आई कवीन्द्र सजवाण के साथ रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर सर्च एवम रेस्क्यू कार्य कर रही है। सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से एक युवती का शव बरामद कर लिया गया है। व अभी सर्चिंग जारी है।

भाजपा अध्यक्ष भूले दो गज गज की दूरी और मास्क है जरूरी

Image
देहरादून – वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पूरी दुनिया में जहां करोड़ों लोग संक्रमित हैं। और वही लाखों लोगों की अकाल मौत भी हो चुकी हैं।और इसी के मद्देनजर भारत सरकार ने आपदा अधिनियम के अंतर्गत 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी पूरे देश में लागू कर रखा हैं। और इस पर कार्रवाई भी की जाती है अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क  के सड़कों में पाया जाता है तो पुलिस के द्वारा उसका चालान भी किया जाता है लेकिन यह आम लोगों तक ही सीमित रहता हैं। अक्सर खास लोग इससे बच जाते हैं। उसी की बान्गी  आज देखने को मिली जहां एक फिल्म की शूटिंग के मुहूर्त शॉट पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बंशीधर भगत काफी लोगों के बीच मुहूर्त शॉट दे रहे हैं। लेकिन ना तो सोशल डिस्टेंसिंग है ना किसी के मुंह पर मास्क है अब ऐसे में जब प्रदेश सरकार के सत्ता सीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ही इस नियम का पालन नहीं करेंगे तो आम जनता पर क्या असर रहेगा यह सोचने का विषय है और इस पर नोडल अधिकारी क्या एक्शन लेते है देखने वाली बात हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने उत्तराखंड में शूट होने वाली फ़िल्म ‘विष’ के मुहूर्त शॉट को क्लेप...

एम्स में कोविड पॉजिटिव तीन मरीजों की मौत

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोविड पॉजिटिव 3 मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा संस्थान में 11 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जिनमें 1 स्थानीय व्यक्ति भी शामिल हैं।संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि ज्वालापुर,हरिद्वार निवासी 21 वर्षीय युवक को बीती 24 जुलाई को एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में भर्ती किया गया था, जो कि पिछले एक सप्ताह से पेट में दर्द, सांस लेने में दिक्कत व कम भूख लगने आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित था।  संस्थान में भर्ती के बाद उनका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पेशेंट को एम्स के कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया था, बुधवार रात उपचार के दौरान इस मरीज की मृत्यु हो गई।इसके अलावा ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 75 वर्षीया महिला पिछले एक सप्ताह से छाती में दर्द की शिकायत के साथ 29 जुलाई की रात 12.30 बजे को एम्स की इमरजेंसी में आई थी। जहां चिकित्सकों उसका उपचार शुरू किया, उपचार के दौरान रात 1.30 बजे महिला की मौ...

टिबरसैंण महादेव में अमरनाथ की तरह बनते हैं बड़े शिवलिंग

Image
नई दिल्ली–उत्तराखंड के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आज केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सतपाल महाराज ने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि नीति घाटी में स्थित टिबरसैंण महादेव में अमरनाथ की तरह बहुत बड़े शिवलिंग की रचना होती है। यदि केन्द्र सरकार यहां के लिए यात्रा की अनुमति प्रदान करती है तो पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ साथ उत्तराखण्ड के इस अंतिम गांव में अन्य स्थानीय लोग भी आकर बसेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी पर्यटक इस सीमांत गांव की यात्रा करेगा या वहां रूकेगा उसे प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। इससे ट्राईबल टूरिज्म को बढ़ावा भी मिलेगा। सतपाल महाराज ने केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल से राज्य के स्थानीय उत्पादों की पौष्टिकता और औसधीय महत्व के खाद्यान्नों, दालों आदि को सम्मिलित करते हुए इम्यूनिटी बूस्टर के प्रचार-प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर करने का अनुरोध किया। मुलाकात के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत 70.92 करोड़ के सापेक्ष 64.30 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। योजना पर निर्मा...

एम्स में तीन लोगों की कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव

Image
ऋषिकेश –अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 3 और लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है। जिसमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी निवासी 54 वर्षीया महिला जो कि बीते मंगलवार को एम्स ओपीडी में आई थी, जहां महिला का कोविड सेंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया है। गौरतलब है कि इस महिला के पति व पुत्र पूर्व में कोविड संक्रमित हो चुके हैं।महिला उनके प्राइमरी कांटेक्ट में रही है। उसे नजदीकी सीसीसी सेंटर में भर्ती होने को कहा गया है।हनुमंतपुरम, गंगानगर निवासी 25 वर्षीय युवक बीते सोमवार को बुखार व खांसी की शिकायत के साथ एम्स ओपीडी में आया था, जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया। इसके बाद उसे होम आइसोलेशन में भेज दिया गया था, उसकी रिपोर्ट बुधवार को कोविड पॉजिटिव पाई गई है, संस्थान द्वारा इस युवक से कांटेक्ट करने पर उसका फोन नंबर बंद आ रहा है।लिहाजा संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर ...

50 वर्षीय कोविड मरीज की मौत व आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित भोगपुर, देहरादून निवासी एक 50 वर्षीय कोविड पॉजिटिव मरीज की मंगलवार रात मौत हो गई। इसके अलावा संस्थान में 8 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जिनमें 7 स्थानीय लोग भी शामिल हैं।जिसमें एक एम्स संस्थान की एमबीबीएस की छात्रा व एक महिला नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि भोगपुर,देहरादून निवासी 50 वर्षीय पुरुष को बीती 21 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था, जो कि कोविड निमोनिया, हाईपरटेंशन व किडनी संबंधी बीमारियों से ग्रसित था। संस्थान में भर्ती के बाद उनका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसे संस्थान के कोविड वार्ड में वेंटीलेटर पर रखा गया था, मंगलवार रात उपचार के दौरान इस मरीज की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्थान में लिए गए कोविड सेंपल में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पुरानी चुंगी हरिद्वार रोड ऋषिकेश निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीते मं...

उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने किया आनलाईन शुभारम्भ

Image
देहरादून–केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आरसीएस उड़ान योजना के अन्तर्गत देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हैली सेवा का आनलाईन शुभारम्भ किया। यह सेवा पवन हंस लि. द्वारा दी जा रही है। इस सेवा के शुभारम्भ के अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, राजकुमार, विनय कण्डवाल, मनवीर नेगी एवं जगमोहन ने हवाई यात्रा की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उड़ान योजना के अन्तर्गत जो हेली सेवाएं चलाई जा रही हैं।स्थानीय लोगों द्वारा इसे काफी पंसद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात कि इस पवन हंस लि. की यह सेवा प्रति सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चालू रहेगी।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उड़ान योजना से देहरादून, देश के दर्जनों शहरों से एयर कनेक्टिविटी से जुड़ा है। हिण्डन,गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की गई है। प्रदेश में 27 हेलीपोर्ट विकसित किये गये है। क्षेत्रीय सम्पर्क योजना में देहरादून को पंतनगर, पिथौरागढ़ चिन्यालीसौड़ और गौचर से जोड़ा गया है। पंतनगर हवाई अड्डे को ग्रीन फील्ड के रूप में विक...

एसडीआरएफ टीम ने डॉग सकॉर्ड की मदद से शव की सर्चिंग

Image
पिथौरागढ़–एस डी आर एफ टीम ने लगभग एक सफ्ताह से लगातार रेस्कयू कार्य जारी हैं। भारी वर्षा से अनेक गावों में भूस्खलन की घटनाओं में एस डी आर एफ टीम  रेस्कयू कार्य मे लगी हुई हैं।पूर्व में शेराघाट गेला, टाँगा, धामी गाँव के पश्चात आज टीम द्वारा मोरी, ओर जारा जिबली में  मलवे के घरों में भर जाने पर टीम द्वारा रेस्कयू कार्य किया गया 20  जुलाई  को टाँगा जनपद पिथौरागढ़ में  अनेक स्थानों में अतिवृष्टि एवम भूमि कटाव से  जन हानि  एवमं पशु हानि  की सूचना पर टीम एस डी आर एफ एसआई राजेश जोशी के हमराह तोला,तांगा जो रवाना हुई। जहां पर  11 ग्रामीणों के लापता होने पर टीम द्वारा रेस्कयू कार्य आरंभ किया गया, घटना की गम्भीरता को देखते हुए सेनानायक तृप्ति भट्ट  द्वारा अस्कोट, कपकोट एवम सरियापानी से भी एस डी आर एफ टीमों को तत्काल रवाना किया , साथ ही एस डी आर एफ वाहिनी से डॉग स्क्वार्ड टीम को भी टाँगा भेजा गया मंगलवार तक टीम ने 10 शवों को बरामद कर लिया है,और अभी सर्चिंग जारी है। धामी गांव 27 जुलाई को पिथौरागढ़  स्थित धामी गांव में  लगातार हो रही भारी बारिश ...

कोविड मरीज की मौत व दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित हरिद्वार निवासी एक 80 वर्षीय कोविड पॉजिटिव मरीज की सोमवार रात मौत हो गई। इसके अलावा संस्थान में 10 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जिनमें 3 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि मोहल्ला तिल्ला, मंगलौर हरिद्वार निवासी 80 वर्षीय पुरुष को बीती 16 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था, जो कि हाईपरटेंशन, हृदय रोग व किडनी संबंधी गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। संस्थान में भर्ती के बाद उनका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। सोमवार रात उपचार के दौरान इस मरीज की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्थान में लिए गए कोविड सेंपल में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। गली नंबर 9 गंगानगर निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीते सोमवार को बीते चार दिनों से बुखार व खांसी की शिकायत के साथ एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में आया था।जिसका सेंपल लिया गया था इसके बाद से वह होम आइसो...

एम्स में एयर एंबुलेंस की ट्रॉयल लेंडिंग सफल

Image
 ऋषिकेश-–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में एयर एंबुलेंस सेवा की ट्रॉयल लेंडिंग सफल रही। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है जिसमें अपनी हेलीपेड की सुविधा उपलब्ध है। इससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में आपदा के समय घायल होने वाले लोगों को सुगमता से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जा सकेगा। जिससे आईडीपीएल,जौलीग्रांट आदि स्थानों पर एयर लिफ्ट कर लाए जाने वाले मरीजों को एम्स तक पहुंचाने में लाइफ सेविंग की दृष्टि से होने वाली देरी अब नहीं होगी। गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में होने वाली आपदाएं अथवा सड़क दुर्घटनाओं में गंभीररूप से घायलों को राज्य सरकार की ओर से एयर लिफ्ट करके एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया जाता है। इससे पूर्व घायलों को आईडीपीएल हेलीपैड, जौलीग्रांट आदि स्थानों पर हेलीकाप्टर को लेंड कर घायलों को सड़क मार्ग से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जाता था।जिससे मरीजों को एम्स तक पहुंचाने व उपचार में विलंब होता था, जिससे मरीजों खासकर ट्रॉमा पेशेंट की रिकवरी में जोखिम बना रहता था।               ...

कोविड पॉजिटिव मरीज की उपचार के दौरान हृदयाघात से मृत्यु

Image
ऋषिकेश –अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित टिहरी निवासी एक कोविड पॉजिटिव मरीज की रविवार रात मौत हो गई। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि पौखाल, टिहरी गढ़वाल निवासी 28 वर्षीय पुरुष व्यक्ति को बीती 22 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था, जो कि टुबोरक्लोसिस मेंइन्जेटिस.बीमारी से ग्रसित था। संस्थान में भर्ती के बाद उसका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। रविवार रात उपचार के दौरान हृदयाघात से इस मरीज की मृत्यु हो गई।

कांग्रेसियों का काले छाते लेकर राजभवन कूच

Image
देहरादून–अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के आह्वाहन पर आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों का हुजूम सड़कों पर काले छाते लेकर उतर गया। देश में लगातार गैर बीजेपी सरकारों को गिराने का जो सिलसिला चल रहा है उसको कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या का प्रयास बताते हुए आज देश भर की राजधानियों में राजभवन पर प्रदर्शन का आह्वाहन किया था। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज राजधानी देहरादून में राजभवन घेराव का आह्वाहन किया था। सुबह से ही बड़ी संख्या में देहरादून शहर पर्वादून व पछवादून से पार्टी के प्रमुख नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय राजपुर रोड पर एकत्रित हो गए थे । साढ़े ग्यारह बजे प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये। प्रीतम सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार व बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि 2014 में जब से केंद्र में मोदी सरकार सत्तारूढ़ हुई हैं।  तब से देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को नष्ट भ्रष्ट करने चुनी हुई सरकारों को गिराने, विधायकों की खरीद फरो...

हेपेटाइटिस ए व ई दूषित पानी व बी व सी असुरक्षित यौन संबंध से फैलता है

Image
ऋषिकेश–विश्व हेपेटाइटिस दिवस (28 जुलाई) के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) की ओर से लोगों को वायरल हेपेटाइटिस को लेकर जागरुक किया गया। इस दौरान हेपेटाइटिस के कारण लक्षण व बचाव के उपाय सुझाए गए।एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि नेशनल वायरल हेपेटाइटिस प्रोग्राम के तहत एम्स ऋषिकेश के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग को उत्तराखंड सरकार की ओर से हेपेटाइटिस के लिए मॉडर्न ट्रीटमेंट सेंटर के तौर पर नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत एम्स संस्थान में उत्तराखंड के चिकित्सकों व तकनीशियनों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत एम्स गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में नवंबर-2019 से जुलाई 2020 तक 250 मरीजों को हेपेटाइटिस-सी का निशुल्क उपचार प्रदान किया जा चुका है। विभाग में लीवर के मरीजों की डायग्नोसिस व ट्रीटमेंट की सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिनका संबंधित रोगी लाभ उठा सकते हैं।  एम्स के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की ओर से विश्व हेपेटाइटिस डे के अवसर पर जानलेवा बीमार...

मानसिक तनाव के कारण फिजयोथेरेपियन ने सुसाइड किया

Image
 देहरादून– दून में लगातार बढ़ रहें है आत्महत्या के मामले हर दूसरे दिन हो रही है आत्महत्या ऐसे ही आज रविवार को समय लगभग 5:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई की पटेल रोड, नगर निगम के पास एक कमरे में एक व्यक्ति ने सुसाइड किया हैैं। इस सूचना पर तत्काल  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली,वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली और चौकी प्रभारी धारा मय फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी मिली कि सुधीर चमोली पुत्र पुष्पा नंद चमोली ऋषिकेश निवासी  लगभग 4 वर्षों से उषा देवी थपलियाल के मकान पर अपने बीवी बच्चो के साथ किराए पर रहता था।जो फिजयोथेरिपी का कार्य करता था।  वर्तमान में उसकी पत्नी बच्चो के साथ मायके गयी थी। तथा मृतक पिछले 15 दिनों से अकेला रह रहा था। आज रविवार लगभग 5:00 बजे मकान मालकिन ने देखा कि सुधीर के कमरे के बाहर अखबार पड़ा था, मकान मालिकन ने खिड़की से देखा तो सुधीर चमोली द्वारा फाँसी लगा रखी थी। जिस पर तत्काल कंट्रोल रूम और परिजनों  को सूचित किया तथा 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया। कुछ समय पश्चात परिजन भी मौके पर पहुँचे, परिजनों के समक्ष मृतक के शव को उतारकर 108 एंबुले...

कोविड में भूख न लगने व पेट में दर्द के भी लक्ष्ण

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 3 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। जिसमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि वीरभद्र मार्ग एम्स कैपस निवासी 19 वर्षीया नर्सिग स्टूडेंट्स जो कि बीते सप्ताह 17 जुलाई को जोधपुर राजस्थान से ऋषिकेश आई थी। उसका एम्स ओपीडी में18जुलाई को पहला कोविड सेंपल लिया गया, जो कि नेगेटिव आया था। नर्सिंग स्टूडेंट 17 जुलाई से क्वारंटाइन है। उसका दूसरा सेंपल 25 जुलाई को लिया गया। जो कि पॉजिटिव पाया गया है। उसे नजदीकी कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में भर्ती होने को कहा गया है। दूसरा मामला टिहरी विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश का है। विस्थापित निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स के रेडियोथेरेपी विभाग में नर्सिंग ऑफिसर हैं। वह बीती 17 जुलाई को भरतपुर राजस्थान से ऋषिकेश आए थे व उसके बाद से होम क्वारंटाइन थे। उनका 18 जुलाई को लिया गया पहला कोविड सेंपल नेगेटिव आया था। जबकि 25 जुलाई को लिया गया दूसरा सेंपल क...

सी एम व कांग्रेस अध्यक्ष ने शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Image
देहरादून–कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गांधी पार्क में शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।मुख्यमंत्री ने  भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए  कहा कि उत्तराखण्ड में सैनिकों की वीरता व बलिदान की लम्बी परम्परा रही है। कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में जिस प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा, उससे पूरे विश्व ने भारतीय सेना का लोहा माना। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है।वही विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी गांधी पार्क में शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भारतीय ...

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला एक गिरफ्तार एक फरार

Image
 देहरादून – लोकेश कुमार निवासी विंग नंबर 2/7/3 ने प्रेमनगर थाने पर एक लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वादी की मुलाकात  अंजू यादव निवासी मोहनपुर प्रेम नगर से हुई जो मेरी दुकान पर अक्सर सामान लेने आती थी।अंजू यादव ने मुझे कहा कि वह उनकी सरकारी नौकरी लगवा देगी तथा बताया कि उनकी जान पहचान FRI देहरादून में नियुक्त किसी उच्च अधिकारी से हैं। तथा मेरी मुलाकात शेर सिंह तोमर पुत्र  फग्गन सिंह निवासी c-79 एफ आर आई थाना कैंट से कराई जिसके द्वारा मेरे को सरकारी नौकरी लगवाने के एवज मुझसे ₹500000 की मांग की गई।अपनी सरकारी नौकरी लग जाने का लालच में आकर मैंने शेर सिंह तोमर को ₹200000 नगद दे दिए। कुछ दिन बाद जब सरकारी नौकरी नहीं लगी तो वादी लोकेश को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई हैं। लोकेश के द्वारा अपनी धनराशि वापस मांगने पर शेर सिंह तोमर और अंजू यादव ने लोकेश को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए धनराशि वापस करने से इंकार कर दिया। जिस पर लोकेश के द्वारा थाना प्रेमनगर पर तहरीर देकर शिकायत की गई।वादी लोकेश से प्राप्त धोखाधड़ी की तहरीर पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 124/ 2020 धा...

रातभर बारिश के बीच चली सर्चिंग में तीन शव बरामद

Image
नैनीताल– शुक्रवार रात करीब 22:30 बजे के करीब खैरना टीम को सुयाल वाड़ी के करीब एक वाहन दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर टीम एसडीआर एफ तत्काल ही घटना स्थल को रवाना हुई। गाड़ी संख्या Uk02A 5849 टाटा सुमो जो हल्द्वानी से कांडा बागेश्वर जा रही थी जो खैरना से 15 किमी दूर सुयाल बाड़ी  के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे नदी में गिर गई जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे। एसडीआर एफ टीम द्वारा सर्चिंग कर रात्रि लगभग 1:30 बजे को दो व्यक्ति की बॉडी रिकवर कर ली हैं।मृतक के  नाम धीरज सिंह नगरकोटी व मोहन सिंह हैं। एक अन्य  व्यक्ति जो लापता है उसकी सर्चिंग रातभर चलती रही मगर टीम को सफलता नही मिली, आज सुबह पुनः सर्चिंग आरम्भ की प्रातः सुयाल बाडी से तीसरे व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया हैं। मृतक का नाम प्रकाश सिंह हैं। शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है टीम द्वारा अतरिक्त सर्चिंग भी की गयी ।

कैलाश हाॅस्पिटल का कर्मचारी और जेल का कैदी कोविड पाॅजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 7 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। जिसमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि वीरभद्र मार्ग निवासी  29 वर्षीय पुरुष जो कि कैलाश हाॅस्पिटल देहरादून का कर्मचारी हैं।24 जुलाई को गले में दर्द, बुखार व खांसी की शिकायत के साथ एम्स की ओपीडी में आया था। जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया, शनिवार को उसकी कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। दूसरा मामला गंगानगर, ऋषिकेश निवासी 41 वर्षीय पुरुष का है। यह व्यक्ति 16 जुलाई से होम क्वारन्टीन था, 24 जुलाई को एम्स ओपीडी में आया जहां उसका सेंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया। गौरतलब हैं। कि यह व्यक्ति हरिद्वार स्थित एक कंपनी के संक्रमित कर्मचारी के प्राइमरी कांटेक्ट में आया था। अन्य मामले में सुद्धोवाला जेल, देहरादून का एक 50 वर्षीय कैदी हृदय रोग से ग्रसित है जो कि 24 जुलाई को एम्स अस्पताल में फॉलोअप के लिए आया था। जहां कैदी के सेंपल लिया गया व...

कोविड पॉजिटिव दो लोगों की मौत,15 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोविड पॉजिटिव 2 लोगों की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। उधर पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 15 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। जिसमें 11 स्थानीय लोग भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि रामनगर, नैनीताल निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति को बीती 16 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था, जो कि मधुमेह तथा ऑटोनॉमिक डिस्फंक्शन  से ग्रसित था। संस्थान में भर्ती के बाद उसका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। शु्क्रवार को तड़के उपचार के दौरान इस मरीज की मृत्यु हो गई। दूसरा व्यक्ति मुजफ्फरनगर के घेरकलां निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति जो कि 23 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आया था। यह व्यक्ति पिछले दो साल से लीवर की बीमारी से ग्रसित था। कोविड टेस्ट में वह कोविड पॉजिटिव पाया गया। जिसकी शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्थान में की गई कोविड सेंपलिंग में 15 लोग कोर...

प्लाज्मा दान करना दाता के लिए पूरी तरह से सुरक्षित

Image
ऋषिकेश–कोरोना वायरस कोविड -19 महामारी वर्तमान में मानव जाति की सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी हैं।जिसके खिलाफ संपूर्ण विश्व लड़ रहा है। हालांकि समाज में कोविड-19 से स्वस्थ हुए लोगों को "कोरोना वाॅरियर्स " के नाम से संबोधित किया जाने लगा है और कर रहे हैं।मगर उनकी कोरोना वायरस के विरुद्ध यह लड़ाई अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ समाप्त नहीं होनी चाहिए। ऐसे में कोविड संक्रमण से उपचार के बाद मुक्त हुए लोग प्लाज्मा दान करके गंभीर रोगियों की बीमारी में मदद कर सकते हैं।जिसे "कॉनवेलेसेंट प्लाज्मा थेरेपी" के नाम से जाना जाता है।शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  के रक्तकोष विभाग के तत्वावधान में एक विशेष परामर्श सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कोविड -19 बीमारी से उबर चुके छह व्यक्तियों को खासतौर से शामिल किया गया। यह सभी लोग एम्स के हेल्थ केयर वर्कर हैं। जिसमें एक चिकित्सक व अन्य पांच नर्सिंग ऑफिसर हैं। परामर्श सत्र में एम्स संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उन्हें इस प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान कोविड संक्रमण से मुक्त हुए सभी छह लो...

एक युवती ने ज़हर खाया दूसरी ने फांसी

Image
 देहरादून– कैंट थाने को सुबह कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि गढ़ी कैंट क्षेत्र में एक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। इस सूचना पर थाना कैंट से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा।मौके पर मृतका की पहचान माही थापा पुत्र विनोद थापा निवासी 382 गढ़ी कैंट, उम्र 14 वर्ष के रूप में हुई।मृतिका के संबंध में जानकारी करने पर उसके परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतका केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आठवीं की छात्रा थी। तथा आज प्रातः उसके द्वारा अपने कमरे में फांसी लगा ली।  मृतका के पिता सर्वे ऑफ इंडिया में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। तथा मृतका उनकी दो पुत्रियो में से छोटी थी।  आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा मौके पर शव का पंचायतनामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। दूसरा केस राजपुर थाने का है  कोरोनेशन अस्पताल से एक डैथ मेमो प्राप्त हुआ, जिसमें एक महिला संगीता पत्नी नरेश निवासी ग्राम शीला उम्र 26 वर्ष के जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु अंकित किया गया।इस सूचना पर कोरोनेशन अस्पताल आवश्यक कार्यवाही को पुलिस भेजी गई। अस्...

कोविड व्यक्ति की मृत्यु,15 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में सहारनपुर निवासी निमोनिया व हाईपरटेंशन से ग्रसित कोविड पॉजिटिव 63 वर्षीय व्यक्ति की बृहस्पतिवार को सुबह मृत्यु हो गई। उधर पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 15 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। जिसमें 4 स्थानीय लोग भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि कालूवाला, सहारनपुर निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति को बीते रविवार 19 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था।जो कि हाईपरटेंशन, निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। संस्थान में भर्ती के बाद उनका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। बृहस्पतिवार को तड़के उपचार के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि संस्थान में की गई कोविड सेंपलिंग में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  उन्होंने बताया कि श्यामपुर, ऋषिकेश निवासी एक 42 वर्षीय व्यक्ति व एक अन्य 46 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीती 19 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आए थे।जहां चिकित्सकों ने उनका कोविड सेंपल लिया गया था...

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग का पहला रेलवे स्टेशन बनाकर हुआ तैयार

Image
ऋषिकेश–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन का निरीक्षण किया और कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद प्रदेशवासियों को आवागमन की सुविधा तो होगी ही, साथ ही श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को भी काफी सुविधा होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अवस्थापना विकास के क्षेत्र में उत्तराखण्ड को कई सौगातें दी हैं। आल वेदर रोड, हवाई कनेक्टिविटी एवं रेल लाईनों के निर्माण से उत्तराखण्ड में आवागमन की सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डोईवाला-उत्तरकाशी रेल लाईन बनने के बाद उत्तराखण्ड के चारों धाम रेल कनेक्टिविटी से जुड़ जायेंगे।                            मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के बाद चन्द्रेश्वर नगर, ऋषिकेश में बन रहे 7.5 एमएलडी के मल्टीपर्पज सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण भी किया। यह एसटीपी नमामि गंगे योजना के तहत उत्तराखण्ड पेयजल निगम द्वारा बनाया गया है। 12 करोड़ रूपये की लागत के इस एसटीपी से चन्द्रेश्वर नाला, ढ़ालवाला नाला एवं श...

फेसबुक ने मिला बुजुर्ग महिला के परिजनों से

Image
 ऋषिकेश – कहते हैं कि जहां चाह वहां राह और इसे सिद्ध किया है ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के क्षेत्र में गश्त के दौरान चीता महिला पुलिसकर्मियों को सूचना प्राप्त हुई की नटराज चौक के पास एक बुजुर्ग महिला लावारिस हालत में घूम रही हैं।चीता पुलिस कर्मी द्वारा तत्काल बुजुर्ग महिला को  ऋषिकेश कोतवाली में लाया गया। जहां पर उनके परिजनों के विषय में पूछताछ की गई तो वहे नहीं बता पाई। वायरलैस के माध्यम से समस्त थानों को सूचित किया गया।रात्रि में बुजुर्ग महिला को खाना खिलाया गया एवं विश्राम के लिए बिस्तर की व्यवस्था कर महिला कॉन्स्टेबल की निगरानी में पुलिस गेस्ट रूम में सुलाया गया। अगले दिन बुधवार 22 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अपनी सोशल मीडिया पर फेसबुक एवं व्हाट्सएप के माध्यम बुजुर्ग महिला के परिजनों को ढूंढने को सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया गया। सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने से कुछ ही समय पर उस पोस्ट में 250 से अधिक लोगों द्वारा शेयर की गई। जिससे लगभग मात्र 4(चार) घंटे पश्चात बुजुर्ग महिला के परिजनों द्वारा प्रभारी निर...

महिला की मौत, 25 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में हाईपरटेंशन व सांस संबंधी गंभीर रोगों से ग्रसित कोविड पॉजिटिव स्थानीय निवासी एक महिला की मंगलवार को मौत हो गई। उधर, एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। जिसमें 13 स्थानीय लोग शामिल है। इनमें एम्स संस्थान के दो नर्सिंग ऑफिसर भी संक्रमित पाए गए हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में भर्ती शिवाजीनगर, ऋषिकेश निवासी 47 वर्षीय हाईपरटेंशन, हाईपरथायोटिज्म व सांस रोग से ग्रसित मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मरीज पिछले पांच वर्षों से हाईपरटेंशन व 15 वर्षों से हाईपरथायोटिज्म बीमारी से ग्रसित जिसकी वह लगातार उपचार करा रही थी। मरीज को पिछले 3 दिनों से बुखार, सांस लेने में अत्यधिक तकलीफ व खांसी की शिकायत के साथ बीती 18 जुलाई शनिवार को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां महिला का कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया। मरीज को संस्थान में नॉनइनेजिवेल वेंटीलेशन पर...