इस रैबार से ठीक "रैबार" नहीं गया 'साहब'..!
योगेश भट्ट के फेसबुक वॉल से--जंगल में मोर नाचा किसने देखा.. किसने देखा.. ? जी हां, उत्तराखंड का भविष्य तय करने के लिए आयोजित हुए "रैबार 2017" का हस्र कुछ ऐसा ही रहा । रैबार तो सिर्फ नाम भर कर रहा, बाकी तो यह पूरा सत्ता और सितारों का मिलन और 'पावर शो' रहा । कुछ नामचीन हस्तियों का जमावड़ा तो जरूर लगा लेकिन 'रैबार' यानि संदेश 'राजमहल' की दीवारों के पीछे ही गुम होकर रह गया। हो सकता है 12 घंटे तक 'राजमहल' में चले 'रैबार' में बड़ी काम की बातें हुई हों। अपनी जड़ो से दूर जाकर कामयाब 'पहाड़ियों' ने बड़ी बड़ी काम की बातें की हों । सरकार को भी विकास के रोजगार के संसाधन बढ़ाने के,और पलायन रोकने के 'मंत्र' दिये हों ।लेकिन सवाल यह है कि किसने सुने वो मंत्र और किसने की उन पर चर्चा, जैसा कि उम्मीद की जा रही थी अगर वाकई यह 'रैबार' एक समुद्र मंथन की मानिद था, तो कौन था वहां जो यह 'रैबार' प्रदेश भर में पहुंचाता ?कौन यह बताता कि मंच से जो 'मंत्र' उत्तराखंड के भविष्य को लेकर या यूं कहिए नए उत्तराखंड की नीवं रखने को लेकर बांचे गए वो व्यवहारिक हैं भी या नहीं ।
कौन था वहां ऐसा सुनने वाला ? शायद कोई नहीं.. हर कोई तो वहां किसी न किसी 'मोहपाश' में बंधा था, यूं मानो वही बोलने वाले और वही सुनने वाले। न कोई सवाल.. न कोई जवाब.. न कोई चर्चा। पूरा अयोजन न सिर्फ उम्मीद के विपरीत ही रहा बल्कि कई गंभीर सवाल भी छोड गया । आश्चर्य तो यह रहा कि इस मंथन से मीडिया को दूर रखा गया। सरकार ने उतना ही बताया जितना चाहा, वो भी मात्र औपचारिकता भर । अब ऐसे में कैसे संभव है कि आयोजन पर सवाल न उठे । दरअसल यहीं से आयोजन सवालों में घिरता भी चला गया । कार्यक्रम का नाम 'रैबार' और जिसके माध्यम से रैबार यानि 'संदेश' आमजन तक पहुंचता, उसी पर बंदिश। आखिर क्यों और किसे खटक रही थी मीडिया की मौजूदगी ? यह कोई गोपनीय बैठक तो नहीं थी, यह तो उत्तराखंड के मुद्दों पर खुली चर्चा थी। सरकार को भी कोई डर नहीं होना चाहिये था ,अच्छा ही होता उत्तराखंड मूल की नामचीन हस्तियों के विचार संदेश के तौर पर प्रचारित प्रसारित होते, उन पर जनमत बनता । मीडिया इसमें उपयोगी ही साबित होता लेकिन अचरज है कि सरकार ने क्यों यह उचित नहीं समझा, क्यों इतनी गोपनियता बनाये रखी ? खैर दूसरा अहम बिन्दु यह है कि आयोजन की मंशा के मद्देनजर इसमें अधिकाधिक जनसहभागिता होनी चाहिये थी, लेकिन इसके विपरीत उसे वीवीआईपी बना दिया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के सरोकारों से जुड़ी शख्सियतों , राज्य आंदोलन से सिद्दत से जुडे रहे प्रमुख आंदोलनकारियों और राज्य के मुद्दों पर जमीनी काम कर रहे समाजिक कार्यकर्ताओं को क्यों नहीं आमंत्रित किया गया ? एक अहम सवाल यह भी कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल जिन्हें कि कार्यक्रम का मुख्य चेहरा प्रचारित किया गया, उन्होंने कार्यक्रम से आखिरी क्षणों में किनारा किया या उनका कार्यक्रम था ही नहीं ? दोनो ही स्थितियों में सरकार पर सवाल है, यदि कार्यक्रम में उनका आना तय नहीं था तो क्यों मुख्यमंत्री अंत तक क्यों उनके आने का प्रचार करते रहे ? एक अन्य महत्वपूर्ण सवाल यह भी कि कार्यक्रम वाकई यदि उत्तराखंड के भविष्य से जुड़ा था और इसमें उत्तराखंड मूल के सफल प्रवासियों को ही आमंत्रित किया जाना था तो क्यों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित नहीं किया गया ? जबकि उत्तराखंड के सवालों के लिये आदित्यनाथ आज सर्वाधिक प्रासंगिक भी हैं। यह सब वह अनुत्तरित सवाल हैं जिनका जवाब संभवत: किसी जिम्मेदार के पास नहीं । खैर अब बात मुद्दे की, यह इत्तेफाक है कि एक ओर देहरादून में इस आयोजन की तैयारी जोरों पर थी
और उसी बीच मोदी के 'जैम्स बांड' कहे जाने वाले अजित डोवल के पुत्र शौर्य डोभाल को लेकर सोशल मीडिया में खबरें वायरल थीं, दिलचस्प यह भी कि खुद शौर्य डोभाल भी इस कार्यक्रम का हिस्सा थे। वायरल खबरों के मुताबिक शौर्य जिस इंडिया फाउंडेशन नाम की संस्था के निदेशक हैं, वह रसूखदार लोगों, विदेशी कंपनियों, उद्योगपतियों, मंत्रियों और सचिवों को एक छत के नीचे एकत्र करने का मंच बना हुआ है । संस्था नीतिगत व संवेदनशील मसलों पर सेमिनार आयोजित करती है, जिसमें कंपनियों से विज्ञापन सेमिनार और पत्रिका प्रकाशन के नाम पर मोटी स्पांसरशिप ली जाती है। शौर्य डोभाल को लेकर वायरल हो रही इस खबर में कितनी सत्यता है, यह कहा नहीं जा सकता लेकिन उत्तराखंड में आयोजित रैबार को लेकर जरूर ऐसा ही कुछ सामने आ रहा है। हकीकत यह है कि यह आयोजन सरकार का था ही नहीं, कार्यक्रम की 'मास्टर माइंड' पूरी तरह से हिल मेल नाम की दिल्ली की एक संस्था थी । इस संस्था का कर्ताधर्ता कोई टीवी पत्रकार बताया जा रहा है। दिलचस्प यह है कि पूरे आयोजन में पत्रकार की पहचान सार्वजनिक नहीं की गयी, लेकिन पूरी रुपरेखा पर्दे के पीछे से उसी के द्वारा कुछ मीडिया सलाहकारों के साथ मिलकर तैयार की गयी। संस्था ने कार्यक्रम के लिये अच्छी खासी स्पांसरशिप और पत्रिका प्रकाशन के नाम पर सरकारी और प्राइवेट विज्ञापन भी बटोरे । बहुत संभव है कि इसीलिये मीडिया को कार्यक्रम से दूर भी रखा गया, अन्यथा कोई एक भी कारण ऐसा नहीं कि राज्य स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित किसी कार्यक्रम को सीमित कर दिया जाए । चलिये यदि वाकई ऐसा है तो यह बेहद गंभीर है, तब इसमें सिर्फ संस्था ही नहीं राज्य सरकार भी सवालों के घेरे में हैं। कोई भी संस्था आखिर सरकार का इस तरह इस्तेमाल कैसे कर सकती है ? जब कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में पूरे सरकारी संरक्षण में आयोजित हो रहा हो, सभी मेहमान 'हाई प्रोफाइल' हों तो कार्यक्रम के नाम पर किसी भी तरह की 'उगाही' कोई कैसे कर सकता है ? बहरहाल सरकार ने जिस तरह प्रचारित किया, मुख्यमंत्री खुद वीडियो के जरिये "रैबार मां आवा" की अपील करते रहे उस पर 'रैबार' कहीं भी खरा नहीं उतरा । पर्दे की पीछे हो सकता है आयोजक संस्था के कर्ताधर्ताओं के मंसूबे कुछ हद तक जरूर पूरे हो गये हों, लेकिन सच यही है,
कौन था वहां ऐसा सुनने वाला ? शायद कोई नहीं.. हर कोई तो वहां किसी न किसी 'मोहपाश' में बंधा था, यूं मानो वही बोलने वाले और वही सुनने वाले। न कोई सवाल.. न कोई जवाब.. न कोई चर्चा। पूरा अयोजन न सिर्फ उम्मीद के विपरीत ही रहा बल्कि कई गंभीर सवाल भी छोड गया । आश्चर्य तो यह रहा कि इस मंथन से मीडिया को दूर रखा गया। सरकार ने उतना ही बताया जितना चाहा, वो भी मात्र औपचारिकता भर । अब ऐसे में कैसे संभव है कि आयोजन पर सवाल न उठे । दरअसल यहीं से आयोजन सवालों में घिरता भी चला गया । कार्यक्रम का नाम 'रैबार' और जिसके माध्यम से रैबार यानि 'संदेश' आमजन तक पहुंचता, उसी पर बंदिश। आखिर क्यों और किसे खटक रही थी मीडिया की मौजूदगी ? यह कोई गोपनीय बैठक तो नहीं थी, यह तो उत्तराखंड के मुद्दों पर खुली चर्चा थी। सरकार को भी कोई डर नहीं होना चाहिये था ,अच्छा ही होता उत्तराखंड मूल की नामचीन हस्तियों के विचार संदेश के तौर पर प्रचारित प्रसारित होते, उन पर जनमत बनता । मीडिया इसमें उपयोगी ही साबित होता लेकिन अचरज है कि सरकार ने क्यों यह उचित नहीं समझा, क्यों इतनी गोपनियता बनाये रखी ? खैर दूसरा अहम बिन्दु यह है कि आयोजन की मंशा के मद्देनजर इसमें अधिकाधिक जनसहभागिता होनी चाहिये थी, लेकिन इसके विपरीत उसे वीवीआईपी बना दिया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के सरोकारों से जुड़ी शख्सियतों , राज्य आंदोलन से सिद्दत से जुडे रहे प्रमुख आंदोलनकारियों और राज्य के मुद्दों पर जमीनी काम कर रहे समाजिक कार्यकर्ताओं को क्यों नहीं आमंत्रित किया गया ? एक अहम सवाल यह भी कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल जिन्हें कि कार्यक्रम का मुख्य चेहरा प्रचारित किया गया, उन्होंने कार्यक्रम से आखिरी क्षणों में किनारा किया या उनका कार्यक्रम था ही नहीं ? दोनो ही स्थितियों में सरकार पर सवाल है, यदि कार्यक्रम में उनका आना तय नहीं था तो क्यों मुख्यमंत्री अंत तक क्यों उनके आने का प्रचार करते रहे ? एक अन्य महत्वपूर्ण सवाल यह भी कि कार्यक्रम वाकई यदि उत्तराखंड के भविष्य से जुड़ा था और इसमें उत्तराखंड मूल के सफल प्रवासियों को ही आमंत्रित किया जाना था तो क्यों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित नहीं किया गया ? जबकि उत्तराखंड के सवालों के लिये आदित्यनाथ आज सर्वाधिक प्रासंगिक भी हैं। यह सब वह अनुत्तरित सवाल हैं जिनका जवाब संभवत: किसी जिम्मेदार के पास नहीं । खैर अब बात मुद्दे की, यह इत्तेफाक है कि एक ओर देहरादून में इस आयोजन की तैयारी जोरों पर थी
और उसी बीच मोदी के 'जैम्स बांड' कहे जाने वाले अजित डोवल के पुत्र शौर्य डोभाल को लेकर सोशल मीडिया में खबरें वायरल थीं, दिलचस्प यह भी कि खुद शौर्य डोभाल भी इस कार्यक्रम का हिस्सा थे। वायरल खबरों के मुताबिक शौर्य जिस इंडिया फाउंडेशन नाम की संस्था के निदेशक हैं, वह रसूखदार लोगों, विदेशी कंपनियों, उद्योगपतियों, मंत्रियों और सचिवों को एक छत के नीचे एकत्र करने का मंच बना हुआ है । संस्था नीतिगत व संवेदनशील मसलों पर सेमिनार आयोजित करती है, जिसमें कंपनियों से विज्ञापन सेमिनार और पत्रिका प्रकाशन के नाम पर मोटी स्पांसरशिप ली जाती है। शौर्य डोभाल को लेकर वायरल हो रही इस खबर में कितनी सत्यता है, यह कहा नहीं जा सकता लेकिन उत्तराखंड में आयोजित रैबार को लेकर जरूर ऐसा ही कुछ सामने आ रहा है। हकीकत यह है कि यह आयोजन सरकार का था ही नहीं, कार्यक्रम की 'मास्टर माइंड' पूरी तरह से हिल मेल नाम की दिल्ली की एक संस्था थी । इस संस्था का कर्ताधर्ता कोई टीवी पत्रकार बताया जा रहा है। दिलचस्प यह है कि पूरे आयोजन में पत्रकार की पहचान सार्वजनिक नहीं की गयी, लेकिन पूरी रुपरेखा पर्दे के पीछे से उसी के द्वारा कुछ मीडिया सलाहकारों के साथ मिलकर तैयार की गयी। संस्था ने कार्यक्रम के लिये अच्छी खासी स्पांसरशिप और पत्रिका प्रकाशन के नाम पर सरकारी और प्राइवेट विज्ञापन भी बटोरे । बहुत संभव है कि इसीलिये मीडिया को कार्यक्रम से दूर भी रखा गया, अन्यथा कोई एक भी कारण ऐसा नहीं कि राज्य स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित किसी कार्यक्रम को सीमित कर दिया जाए । चलिये यदि वाकई ऐसा है तो यह बेहद गंभीर है, तब इसमें सिर्फ संस्था ही नहीं राज्य सरकार भी सवालों के घेरे में हैं। कोई भी संस्था आखिर सरकार का इस तरह इस्तेमाल कैसे कर सकती है ? जब कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में पूरे सरकारी संरक्षण में आयोजित हो रहा हो, सभी मेहमान 'हाई प्रोफाइल' हों तो कार्यक्रम के नाम पर किसी भी तरह की 'उगाही' कोई कैसे कर सकता है ? बहरहाल सरकार ने जिस तरह प्रचारित किया, मुख्यमंत्री खुद वीडियो के जरिये "रैबार मां आवा" की अपील करते रहे उस पर 'रैबार' कहीं भी खरा नहीं उतरा । पर्दे की पीछे हो सकता है आयोजक संस्था के कर्ताधर्ताओं के मंसूबे कुछ हद तक जरूर पूरे हो गये हों, लेकिन सच यही है,
Comments
Post a Comment