Posts

Showing posts from 2024

बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के तहत माह अक्टूबर और नवंबर के विजेता

Image
देहरादून – क्षेत्रीय विधायक व वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के तहत माह अक्टूबर और नवंबर के विजेताओं को स्मार्ट फ़ोन, स्मार्ट वाच, एयर बड्स वितरित किये। इस दौरान विजेताओं ने योजना के लिए सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की। राज्य कर विभाग ऋषिकेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार विजेताओं तथा पुरस्कार वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रहे इसीलिए इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं रखा गया है। बताया कि सम्पूर्ण कार्यवाही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूर्ण की जाती है।डॉ अग्रवाल ने बताया कि योजना के अन्तर्गत 01 सितम्बर, 2022 से 01 जनवरी, 2024 तक कुल 66,857 उपभोक्ता पंजीकृत हुये हैं, जिनके द्वारा 3,89,112 बिल अपलोड किये गये हैं तथा जिनका कुल मूल्य लगभग रु0 180 करोड़ है। कहा कि यह आंकड़े दर्शाते हैं कि योजना को लेकर जनता में असीम उत्साह है  एवं उनके द्वारा अधिकाधिक बिलों को अपलोड किया गया है। बताया कि योजना की लोकप्रियता को देखते हुए योजना के अंतर्गत मासिक पुरस्कार दिए जाने की अवधि को  30 नवम्बर, 2023 से बढ़ाक...

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

Image
देहरादून – अर्चना पवार पुत्री सरदार सिंह पवार  निवासी बनियावाला अर्काडिया ग्रांट, बड़ोवाला, थाना बसंत विहार ने 20 दिसम्बर को ऑनलाइन ई- FIR की जिसमें उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर 23 को उनकी स्कूटी संख्या Uk07AZ-2192 Activa को उसने बुद्धा टेंपल जाने वाले रास्ते पर खड़ा किया था। जिसे किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है।  ऑनलाइन ई- FIR को थाना क्लेमेंटटाउन ने  मु0अ0सं0 129/23 धारा 379 भादवि में दर्ज कर  जांच अपर उ0नि0 संतोष नेगी के सुपुर्द की गई।   जांच अधिकारी ने  घटनास्थल के आसपास के लगभग 67 सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए वाहन चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन कर उनकी अध्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी।  सी0सी0टी0वी0 फुटेजों के अवलोकन में एक व्यक्ति उस स्कूटी को चोरी कर ले जाते हुये दिखायी दिया, जिस पर घटनास्थल के आसपास किये गये सत्यापन से उस हुलिये के व्यक्तियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कल 31 दिसम्बर 23 की सायं चमारी खेड़ा थाना फतेहपुर से घटना में शामिल दो अभियुक्तों शुभम उर...