Posts

Showing posts from September, 2017

सुहागिन महिलाएं सिंदूर खेला करते हुए

Image
देहरादून के बंगाली लाइब्रेरी में दुर्गा पूजा के अंतिम दिन सुहागन महिलाएं दुर्गा मूर्ति की विसर्जन करने से पहले एक दूसरे पर सिंदूर लगाकर सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद देती हैं

पद्मश्री व थिएटर अभिनेता टॉम अल्टर का हुआ देहांत

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रसिद्ध अभिनेता व थियेटरकर्मी  टॉम ऑल्टर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने टाॅम आॅल्टर के निधन को अभिनय क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि कला और सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय टॉम ऑल्टर का मसूरी और उत्तराखंड से बेहद लगाव था। उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ने मशहुर अभिनेता अाैर पद्मश्री टॉम ऑल्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अग्रवाल  ने कहा है 67 साल के टॉम ऑल्टर ने सिनेमा जगत मैं विशेष छाप छोड़ी है उन्होंने उत्तराखंड मैं मसूरी के वुड्स्टाक स्कूल से शिक्षा ली थी।अग्रवाल ने उनकी आत्मा की शांति की प्राथरना करते हुए उनके परिवार अौर प्रसंसको को संवेदना व्यक्त की है। वह पिछले काफी समय से कैंसर से लड़ रहे थे। टॉम अल्टर का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह स्किन कैंसर की चौथी स्टेज से जूझ रहे थ

बदरीनाथ के कपाट 19 नवंबर को और केदारनाथ के कपाट 21 अक्टूबर को बंद होंगे

Image
देहरादून-- बदरीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए 19 नवंबर को और केदारनाथ के कपाट 21 अक्टूबर को बंद होंगे। आज विजयदशमी के शुभ अवसर पर बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद  के नेतृत्व में धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल व वेदपाठियों ने बदरीनाथ के कपाट बंद होने का मुर्हूत निकाला। मुर्हूत के अनुसार, बदरीनाथ के कपाट शीतकाल 19 नवंबर को शाम 7:28 मिनट पर बंद होंगे। अगले छह महीने तक भगवान बदरीनाथ की पूजा-अर्चना नृसिंह मंदिर जोशीमठ में होगी।उधर, भगवान केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 21 अक्टूबर को सुबह आठ बजे वृषक लग्न में बंद होंगे। अगले छह महीने तक ओंकारेश्वर मंदिर में ही बाबा केदार के दर्शन होंगे। वहीं, भगवान तुंगनाथ के कपाट 27 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे वृषक लग्न में बंद होंगे।

आईटीबीपी कैम्प सुनील-जोशीमठ में गृहमंत्री ने शस्त्रों की पूजा

Image
चमोली- केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री ने सुनील-जोशीमठ में आईटीबीपी द्वारा आयोजित शस्त्र पूजा कार्यक्रम में भाग लिया तथा निःशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का निरीक्षण भी किया। गृहमंत्री ने दशहरा पर्व पर रिमखिम, सुनील-जोशीमठ तथा औली में जवानों से मुलाकत कर खुशी जाहिर करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की पत्नी ने आईटीबीपी के जवानों को विजयदशमी के पर्व पर टीका लगाकर बधाई दी। विजयदशमी पर्व के  पर आईटीबीपी कैम्प सुनील-जोशीमठ में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री ने शस्त्र पूजा कार्यक्रम में भाग लिया। जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हमारे आईटीबीपी के जवानों ने विकट परिस्थितियों में भी कठिनाईयों एवं ऊंचाई पर विजय प्राप्त की है। 1962 से लगातार हमारे आईटीबीपी के जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे है। उन्होंने कहा कि दुनियां की कोई भी ताकत हिमवीरों को देश की सीमाओं की सुरक्षा करने से रोक नही सकती। कहा कि जवानों को स्नो स्कूटर, अच्छी क्वाल्टी की गाडियां, गर्म कपडे व अन्य सुविधाऐं भी उपलब्ध करायी जा रही है। बताया कि सीमा पर तै

आप ने मोदी के "महँगाई रूपी रावण" के पुतले का दहन किया

Image
देहरादून- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रव्यापी महँगाई के विरोधी में आंदोलन समापन के तहत दशहरा पर्व के दिन मोदी के "महँगाई रूपी रावण" के पुतले दहन कर विरोध-प्रदर्शन  व घरना-प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि  बढ़ती हुई महंगाई का प्रमुख कारण हैं  पेट्रोल डीजल और रसोई गैस एक तरफ रसोई गैस की सब्सिडी हर महीने खत्म की जा रही हैं। तो वही पेट्रोल- डीजल को फ्री हैंड करके अभी तक पेट्रोल -डीजल के रेट कम नहीं किया गया जबकि अंतराष्ट्रीय मार्किट में  कच्चे तेल की कीमत बहुत कम हैं।    उन्होंने कहा कि इसका लाभ सीधा-सीधा रिलायंस और आणी को दे रही हैं मोदी सरकार वर्तमान में केन्द्र में भाजपाई के कुशासित मोदी-राज में देश का हर आम आदमी केन्द्र की जनविरोधी नीतियों व निर्णयों से खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है, उस पर भाजपा के मोदी राज में पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस की दिन-प्रतिदिन बेहताशा बढ़ती कीमतों के कारण बढ़ती महँगाई ने देश की आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. बहुत हुई महँगाई की मार, अबकि बार मोदी सरकार" के नारे के साथ साढ़े तीन साल पहले सत्ता में आई मोदी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने रिमोट का बटन दबाकर रावण के पुतलों का दहन किया

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परेड ग्राउण्ड में बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने रिमोट का बटन दबाकर रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन किया। विजयदशमी की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरा हमारी भारतीय परंपरा है। यह देश की मजबूती, आपसी भाईचारे व सांप्रदायिक सौहार्द का भी त्यौहार है। उन्होंने कहा कि ’’मैं समझता हूं कि यह पर्व निश्चित रूप से राज्य के लिए नई शुरुआत साबित होगा’’। उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के साथ-साथ भारतीय परंपरा का त्यौहार है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज रावण को जलाने की परम्परा पूरे देश में मनाई जा रही है, लेकिन इसके साथ-साथ हमें अपने अहंकार को भी जलाने की आवश्यकता है साथ ही आपसी सौहार्द को बढ़ाने की आवश्यकता है। बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र द्वारा 1.50 लाख रूपये दिये जाने पर संरक्षक बन्नू बिरादरी हरीश बिरमानी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विधायक हरबंश कपूर, खजान दास,  गणेश जोशी एवं पूर्व विधायक एवं

"महँगाई रूपी रावण" का पुतला दहन करते आप कार्यकर्ता

देहरादून- आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड प्रदेश द्वारा मँहगाई के विरोध में फौव्वारा चौक, नेहरू कॉलोनी  में धरना पर बैठ़े आप कार्यकर्ता .आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रव्यापी "महँगाई विरोधी प्रदर्शन" करते हुए देहरादून में दशहरा पर्व के दिन "महँगाई रूपी रावण" का पुतला दहन किया!

राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट पर लोगो ने किया विरोध विरोध के कारण बाबा रामदेव हुऐ वापस

राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट पर लोगो ने बाबा रामदेव का किया विरोध नारेबाजी कर कर उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया एयरपोर्ट से ही हुए बाबा रामदेव वापस । लोगो ने लगाए ढोंगी बाबा हाय हाय के नारे, और बीजेपी का दलाल हाय हाय के  लगे नारे...  लोगो ने कहा कालाधन पर लोगो को गुमराह करने वाला रामदेव    बीजेपी   का दलाल है। हुआ बाबा का वीडियो वायरल ?

एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने पाँच ट्रैकर्स को पनपतिया ग्लेशियर से किया रेस्क्यू

Image
  रुद्रप्रयाग--चार दिनों की अथक प्रयास के बाद मिले एसडीआरएफ की संयुक्त टीम को  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के 13 ट्रैकर्स जो कि बद्रीनाथ से पैदल ट्रैकिंग करते हुए जनपद रुद्रप्रयाग की सीमा के अन्दर अवस्थित पनपतिया नामक ग्लेशियर में फंस गये हैं।तथा मदद मांग रहे हैं। उक्त सूचना के प्राप्त होते ही 19 सदस्यीय संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमे  एसडीआरएफ  जनपद पुलिस,आपदा प्रबंधन को शामिल किया गया।उक्त संयुक्त टीम मे से एक टीम 26  सितम्बर को  ही रात्रि मे पैदल मदमहेश्वर पहुंची तथा दूसरी टीम को हैलीकाॅप्टर के माध्यम से मय संशाधनो के मदमहेश्वर घाटी मे छोडा गया। दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रूप से एकजुट होकर 27-सितम्बर से रैस्क्यू अभियान प्रारंभ किया गया। उक्त रेस्क्यू टीम द्वारा अथक प्रयास, मेहनत एवं सूझबूझ दिखाते हुए 5 फीट से अधिक अवस्थित वाले ग्लेशियर मे विषम परिस्थितियों एवं अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करते हुए  05  ट्रेकर व 7 पोर्टर समेत कुल 13  व्यक्ति को  29-सितम्बर को पनपतिया ग्लेशियर लगभग 5600 मीटर से सकुशल मदमहेश्वर लाया गया है। सभी ट्रैकर्स स्वस्थ है तथा वर्तमान मे मदमहेश्वर मंदिर स

राजनाथ सिंह ने कहा कि उऩ्हें अपने अहम को टालना चाहिए क्योंकि अहम दशमलव अंक के समान है

Image
मंसूरी -- केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने युवा आईएएस प्रशिक्षुओं का आह्वान किया हैं कि वे प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने के लिए अपना योगदान दें। वे मंसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 92वें स्थापना पाठ्यक्रम के अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उऩ्होंने कहा कि आपको लोगों की सहायता के लिए कठिन कार्य करना है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अधिकारियों को लोगों के साथ सहानुभूति से पेश आना चाहिए, जो उनके पास अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने उन्हें मानवता और देश के सामान्य नागरिकों की सेवा का सुअवसर दिया हैं आपको लोगों की समस्याओं को टालना नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आपका दृष्टिकोण व्यक्तिगत नहीं होना चाहिए, बल्कि हमेशा प्रणाली आधारित होना चाहिए।युवा आईएएस अधिकारियों को सतर्क करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उऩ्हें अपने अहम को टालना चाहिए क्योंकि अहम दशमलव अंक के समान है, जिसे यदि अंक से पूर्व लगा दिया जाए तो अंक का मूल्य घट जाता है।‘ उन्होंने युवा अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ‘आपको

विधायक राजकुमार ठुकराल ने दिखाई सत्ता की हनक, खाकी को किया बेबस

Image
रूद्रपुर -- न भय न भ्रष्टाचार की राह पर चलने का दावा करने वाली सूबे की भाजपा सरकार में गजब का आलम है। आईएएस अधिकारी खौंफजदा जबकि पार्टी के विधायक थाना कोतवाली में ही दबंगई दिखा रहे हैं। उन्हें न खाकी की परवाह है न कानून की आबरू की। उन्हे सिर्फ अपनी हनक और रसूख का ही ख्याल रहता है। रत्ती भर भी ऊंच नीच हो जाए तो सत्ता के घोड़े पर सवार विधायक साहब बिदक जाते  हैं। रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठकुराल जिन्होने सत्ता के घोडे को अपनी हनक से बेलगाम बना दिया है। ठकुराल ने अपनी हरकतों से न केवल सूबे की सरकार पर उंगली उठाने का मौका दिया बल्कि उस खाकी को भी शर्मिंदा कर दिया जिस पर कानून की रखवाली का जिम्मा था। खबर है कि खाकी हाथ जोड़ती रह गई लेकिन विधायक साहब के गुस्से का पारा नीचे नहीं उतरा। ठकुराल  ने उस शख्स को रुद्रपुर कोतवाली में ही पुलिस के सामने बुरी तरह धुन दिया जिसने उन्हें बीते दिनों फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी।सूत्रों की माने तो बीती शाम जैसी ही रुद्रपुर विेधायक राजकुमार ठुकराल को जैसे ही पता चला कि पुलिस उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को मेरठ से रुद्रपुर कोतव

महिलाओं में 40 साल की उम्र के बाद स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की ज्यादा आशंका- डाॅ0 सुमिता प्रभाकर

Image
दे हरादून, - कैंन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की डाॅ0 सुमिता प्रभाकर ने अपनी पत्रकार वार्ता में बताया कि महिलाओं में 40 साल की उम्र के बाद स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की ज्यादा आशंका स्तन कैंसर के बचाव के लिए 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक शिविर का आयोेजन करेगा। शिविर का 31 अक्टूबर को नगर निगम सभागार में समापन होगा। उत्तरांचल प्रेस क्लब में फाउंडेशन की तरफ से 5 अक्टूबर को निशुल्क शिविर लगाया जायेगा। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।शिविर में उक्त जाॅच कराने वाले पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए  30 सितम्बर से क्लब कार्यालय में रजिस्ट्रेशन शुरू होगें। रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही किसी सदस्य के परिजन की जाॅच चिकित्सकों की टीम करेगी। पत्रकारों व उनके परिजनों के लिए 5 अक्टूबर को क्लब सभागार में निशुल्क हड्डियों एवं हीमोग्लोबिन की भी होगी निशुल्क जाॅच इसके अलावा 1 अक्टूबर मेहर हाॅस्पिटल, वैश नर्सिग होम, 3 अक्टूबर को एनआईवीएच राजपुर रोड़, 4 अक्टूबर सीएमआई  हाॅस्पिटल व 6 अक्टूबर कैंटोमेंनट हाॅस्पिटल गढ़ी कैंट में शिविर आयोजित किये जायेगें।  के सहयोग से प्रेस क्लब सदस्यों व पत्रकारों और उनके  परिजनों क

एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत ..मुम्बई

Image
  मुंबई _ एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई है. आज एलफिंस्टन ब्रिज का कुछ हिस्सा टूटकर गिरने की अफवाह के चलते इस ब्रिज पर भगदड़ मच गई. हालांकि ये अफवाह गलत थी. मुख्य तौर पर बारिश और अत्याधिक भीड़ की वजह से इस पुल पर आज ये हादसा हुआ. मुंबई की लोकल ट्रेनों को यात्रियों के लिए लाइफलाइन कहा जाता है और इसमें इन रेलवे ब्रिज, फुटओवर ब्रिज का भी बड़ा हिस्सा है.

"युवाओं की दशा और दिशा, आतंक का हथियार नशा"

Image
मानवाधिकार संरक्षण एवम भ्रष्टाचार निवारक समिति के तत्वाधान में आज प्रेस कल्ब देहरादून में एक गोष्टी का आयोजन हुआ। समिति के  अध्यक्ष ललित जोशी ने संस्था के संरक्षक डीआईजी गढ़वाल  पुष्पक ज्योति और एसपी सिटी  प्रदीप राय तथा कैलाश हॉस्पिटल के निदेशक पवन शर्मा  को पुष्प गुच्छ देकर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। समिति के अध्यक्ष जोशी ने बताया कि संस्था पिछले 7 वर्षों से उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में नशाखोरी के खिलाफ जन जागरण अभियान चला रही है और अब तक 1500 से अधिक शिक्षण संस्थाओं में 6 लाख से अधिक युवाओं को नशे के आतंक से बचने के लिए चेताया गया है, साथ ही पर्यवारण संरक्षण एवम हिमालय बचाओ अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस वर्ष भी संस्था 2 अक्टूबर से लेकर 24 दिसम्बर तक लगभग 250 कालेजों में युवा संवाद के माध्यम से 3 लाख युवाओं को प्रदेश भर से जोड़ेगी। संस्था के संरक्षक डीआईजी पुष्पक ज्योति ने लोगों से आह्वान किया कि वो अपने बच्चों पर ध्यान दे ताकि बच्चे सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल ना करे और नशे की प्रवति से दूर रहे। एस पी सिटी प्रदीप राय ने कहा ही आज समाज की युवा पीढ़ी को जागरूक करना

NH-74 घोटाले की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में की जाये-कांग्रेस अध्यक्ष

Image
देहरादून-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एनएच-74 घोटाले की जांच को लेकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने NH-74 घोटाले को कांग्रेस के कार्यकाल का बताते हुए सदन में बयान दिया था कि घोटाले की जांच को सीबीआई ने टेकओवर कर लिया है। जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की चिट्ठी के बाद सीबीआई जांच को लेकर केंद्र व राज्य सरकार बैक फुट पर चली गईं। राज्य सरकार द्वारा मामले की जांच एसआईटी को सौंपने के साथ घोटाले को खोलने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का अन्यत्र तबादला भी कर दिया गया है। प्रीतम सिंह  ने कहा कि हम केंद्र व राज्य सरकार से पूछना चाहते हैं कि घोटाले की जांच करने वाले अधिकारी का तबादला क्यों और किसके दबाव में किया गया। भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकारें इस घोटाले में सम्मिलित किन किन लोगों को बचाना चाह रही है जिसके चलते सरकार को सीबीआई जांच से कदम पीछे खींचने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। केंद्र सरकार द्वारा ED, IT, CBI व अन्य केंद्रीय एजेंसियों के किये जा रहे दुरूपयोग को देखते हुए कांग्

प्रतिदिन करीब 30 मिनट के लिए सूर्य की रोशनी में रहना चाहिए

Image
देेहरादून - एक अनुमान के अनुसार भारत में 4 करोड़ हृदय रोगी हैं, जिनमें से 1.9 करोड़ लोग शहरी क्षेत्रों में रहते हैं और 2.1 करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं। हमारे देश में कार्डियो वैस्कुलर बीमारियां (सीवीडी) तेजी से महामारी की तरह फैल रही हैं और मृत्यु दर बढ़ने के प्रमुख कारणों में शुमार हो रही हैं। इससे अधिक चिंताजनक बात यह है कि विटामिन डी की कमी सीवीडी के जोखिम को और बढ़ा सकती है। डॉ. अनुराग रावत, इंटरनेशनल कार्डियोलॉजिस्ट, एचआईएचटी अस्पताल, देहरादून ने कहा, भारतीयों में विटामिन डी की कमी के प्रमुख कारण हैं-शाकाहारी भोजन, सूरज की रोशनी से परहेज, बंद कार्यालयों में लंबे समय तक घंटों काम, और बाहरी गतिविधियां न के बराबर, तथा जागरूकता की भारी कमी। अध्ययनों के मुताबिक, विटामिन डी की कमी के कारण कोरोनरी हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं। विभिन्न हृदय रोगों जैसे इस्केमिक हार्ट रोग (हृदय धमनियों का पतलापन), कंजेस्टिव हार्ट फेल्यर यानी हृदय की विफलता, दिल के दौरे, परिधीय धमनी रोग और स्ट्रोक आदि के पीछे सीरम 25(ओएचडी) की कमी प्रमुख है।कॉड लिवर ऑयल: यह कॉडफिश के

अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि देते प्रीतम सिंह

Image
देहरादून -प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में अमर शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने महान क्रान्तिकारी अमर शहीद भगत सिंह को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने देष की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देशवासियों के आजादी के सपने को साकार किया। अमर षहीद भगत सिंह के देश के प्रति समर्पण ने राष्ट्र के जनमानस को गहराई तक प्रभावित किया। ऐसे महान नायकों की रहनुमाई में देश ने न केवल आजादी की लड़ाई लड़ी अपितु देश के नौजवानों को स्वतंत्रता आन्दोलन में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित कर देने जैसे कार्यों को अंजाम देने में सफलता पाई। हम सब को मिलकर उनके बताये हुए रास्ते पर चल कर एक शक्तिशाली भारत एवं समाज के निर्माण के उनके सपने को साकार करने के लिए अपनी सहभागिता निभानी है यही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर प्रदे

शांतिकुंज में नवरात्र साधना के सातवें दिन डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा आंतरिक गुणों को परिमार्जित करने का महापर्व नवरात्र

Image
हरिद्वार -देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या नवरात्र साधना के सातवें दिन गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के मुख्य सभागार में आयोजित सत्संग में उपस्थित साधकों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा इन दिनों मनोयोगपूर्वक की गयी साधना से साधक के पूर्व जन्मों के दोषों का नाश होता है, तो वहीं उसका भविष्य का मार्ग भी सुगम होता है। प्रत्येक जीव कर्म के बंधन से बँधे हैं। उन्हें इनसे मुक्ति के लिए उच्च स्तरीय जप, तप की आवश्यकता होती है। ऋषि-मुनियों ने भी जप, तप के माध्यम से स्वयं के साथ-साथ अपने शिष्यों का मार्गदर्शन करते हुए उनके अंदर के गुणों को परिमार्जित किया है।  साथ ही उनके अंदर पीड़ितों की निःस्वार्थ सेवा के लिए भाव पैदा किये हैं। इसी तरह गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य  ने साधना के माध्यम से लाखों-करोड़ों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन के साथ राष्ट्र धर्म निबाहने के लिए प्रेरित किया है।डॉ. चिन्मय ने कायिक, वाचिक, मानसिक, कर्षण, अयाचित, गव्यकल्प आदि बारह प्रकार के तप की व्याख्या करते हुए कहा कि इन तप, साधना के माध्यम से पूर्व जन्म में किये पापों का

वायु सेना के पर्वतारोही दल में एक की मौत, दो गंभीर

Image
गोपेश्वर। त्रिशूल पर्वत पर वायु सेना का लगभग 20 लोगों का दल पर्वतारोहण के लिए गए जिसमें दल के तीन सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। इन्हें हेलीकाॅप्टर से रेस्क्यू कर  सेना हाॅस्पिटल जोशीमठ लाया गया, जहां एक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से बीमार हैं। जानकारी के अनुसार चमोली जिले के त्रिशूल पर्वत पर पर्वतारोहण के लिए वायु सेना के तीन पर्वतारोही कुछ दिन पहले रवाना हुए थे। सभी देहरादून से अनुमति लेकर गए थे। लेकिन यहां कापफी ऊंचाई पर जाकर तीनों की तबियत बिगड़ गई। इन्होंने किसी तरह सूचना अपने सेंटर तक पहुंचाई। बताया जा रहा है कि वायु सेना का हेलीकाॅप्टर इनकी मदद के लिए पहुंचा।  यहां से रेस्क्यू कर इन्हें एमएच जोशीमठ लाया गया, जहां एक पर्वतारोही की मौत हो गई। बाकी दोनों सदस्यों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। चमोली जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले वायुसेना का यह दल त्रिशूल पर्वतारोहण के लिए गया था। त्रिशूली पर्वत नन्दा देवी वायसपफेयर के अंतर्गत आता है। वन विभाग देहरादून से इन्होंने अनुमति ली थी। बुध्वार की शाम को जानकारी एसडीआरएपफ को दी गई। सेना के हेलीका

आईएएस डी.सेंथिल.पांडियन ने मांगी सरकार से अपनी और परिवार की सुरक्षा

Image
देहरादून-300 करोड़ के नेशनल हाईवे घोटाले को उजागर करने वाले निर्भीख आईएएस अधिकारी डी.सेंथिल.पांडियन ने परिवार की सुरक्षा व अपनी हत्या की आशंका ज़ाहिर करते हुए सरकार को पत्र लिखा है। ये कितना गंभीर विषय है उसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि यदि उत्तराखंड सरकार का एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को हत्या की आशंका है तो हम जैसे छोटे लोगो की क्या बिसात। ज्यादा दिन नही हुए जब  पांडियन ने कुमाऊं कमिशनर होते हुए 300 करोड़ के बड़े सड़क निर्माण घोटाले की जांच कर सब पोल-पट्टी खोल दी थी। लगभग एक दर्जन अधिकारी बर्खास्त हुए और सरकार को आनन-फानन में इज़्ज़त बचाने के लिए क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन की जांच का एलान करना पड़ा था पर शीघ्र ही बड़े आका नितिन गड़करी ने सरकार को पत्र लिखकर अधिकारी का मनोबल गिरने का हवाला दिया था।इसके बाद इस कर्तव्यनिष्ठ अफ़सर को पदमुक्त कर देहरादून भेज दिया गया। परंतु सत्य का मार्ग धारक इन बेईमानों को अब भी खड़क रहा हैं। अभी ज्यादा दिन नही हुए जब देहरादून के जिलाधिकारी को मेयर द्वारा अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रताड़ित किया गया था। क्या जनता ने इसी लिए डबल इंजन की सरकार चुनौती दी के

वीर नारियों को सम्मानित करते जनरल सुरिंदर सिंह ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ

Image
देहरादून -  जहां एक तरफ  पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के 1 साल पूरे हो गये!  वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया बहुत खुशी का दिन हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कुछ जानकारी मिली पर मामला सेना से जुड़ा है इसलिए उजागर नहीं कर रहा हूं लेकिन बहुत करीब से मुलाकात हुई उन से क्योंकि सैनिकों पहचान उजागर नहीं करना चाहता हूं। इसलिए इस विषय पर ज्यादा कुछ नही लिख रहा हूं आज केंद्र बिंदु में सिर्फ सैनिकों का सम्मान और उनकी वीर नारियों का सम्मान ही केंद्र हैं।  वही  क्लेमेंट टाउन  स्थित गोल्डन -की डिवीज़न में सेना के विशिष्ट अधिकारी  एवं  जवानों को उनके असाधारण साहस और विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें  सम्मानित किया  गया  यह समारोह पशिचमी कमान की ओर से आयोजित किया गया था पशिचमी कमान हरियाणा पंजाब हिमाचल और उत्तराखंड के राज्य में फैली हुई है और इसकी जिम्मेदारी भारत के सबसे विकसित और उपजाऊ क्षेत्रों की रक्षा करना है जो कि पशिचमी सीमा से लगे हुए हैं इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल सुरिदर सिंह अति विशिष्ट सेवा मेडल विशिष्ट सेवा मेडल जनरल ऑफिसर कमांडिंग -इन -चीफ पश्चिम कमान ने शौर्य और विशिष्ट सेवा के लिए सौ से

मुख्यमंत्री ने बद्रीपुर स्थित सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड के नवनिर्मित मुख्यालय का लोकार्पण किया

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बद्रीपुर स्थित उत्तराखण्ड सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड के नवनिर्मित मुख्यालय भवन का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ लोकार्पण किया।सहकारी चीनी मिल्स संघ को नवनिर्मित मुख्यालय भवन हेतु बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार किसानो तथा रोजगार के मसलो पर अत्यन्त गम्भीर व ठोस पहल कर रही। आने वाले दिनों में इनके परिणाम भी दिखने लगेंगे। आवश्यकता पड़ने पर नीतिगत परिवर्तन भी किए जाएगे। हमारे बहुत से प्रोजेक्ट बन गए है। हम जरूरत पड़ने पर कर्ज भी लेंगे परन्तु कर्ज का सौ फीसदी सदुपयोग किया जाएगा। गन्ना किसानों के 110 करोड़ रूपए बकाया राशि का भुगतान किया गया है।  मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित उत्तराखण्ड सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड के नवनिर्मित मुख्यालय भवन का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम द्वारा 4.11 करोड़ रूपये की लागत से किया गया। मुख्यालय भवन को भूमि आंवटन चीनी मिल डोईवाला द्वारा निःशुल्क किया गया। 887.71 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्मित मुख्यालय भवन का निर्माण कार्य जून 2016 में आरम्भ किया गया था तथा सितम्बर

मन को शांति मिलती है गायों की सेवा करने पर -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने व्यस्त दो दिन के दिल्ली दौरे के पश्चात् सायं न्यू कैन्ट रोड स्थित  मुख्यमंत्री आवास पहुंचते ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने सबसे पहले आवास  स्थित गौशाला पहुंचे तथा कुछ समय  गौशाला की गाय के साथ बिताया। उन्होंने कहा कि गाय को रखने से आध्यात्मिक शांति व आनंद की अनुभूति होती है।मन को शांति मिलती है। और इस से सफर की थकान भी इनके बीच आने से मिट जाती है। और एक अद्भुत उर्जा शरीर में उत्पन्न होती है। इसीलिए मैं गाय के पास आता हूं और इनके साथ कुछ समय बिताता हूं ताकि मन और तन स्वस्थ रहे।  माह जून में मुख्यमंत्री आवास में गौशाला का शुभारम्भ किया गया था।

एसआइटी खोजेगी लापता संत महंत मोहनदास को मुख्यमंत्री

Image
हरिद्वार-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  हरिद्वार पहुँचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा बड़ा अखाड़ा उदासीन के कोठारी संत महंत  मोहनदास  के लापता होने के सम्बन्ध में पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संतों के साथ वार्ता की। उल्लेखनीय हैकि विगत 15 सितम्बर की रात हरिद्वार-लोकमान्य तिलक एसी सुपरफास्ट  ट्रेन से हरिद्वार से मुम्बई इलाज के लिए जा रहे संत महंत मोहनदास  लापता हो गए हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लगातार प्रयास है कि जल्द से जल्द कोठारी संत महंत मोहनदास का पता लगाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में उनकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से भी बातचीत हुई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि संतों की सुरक्षा सरकार का नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि सरकार संतों के साथ है। इस संबंध में जांच के लिए एस.आई.टी. का गठन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने संतों के साथ इस प्रकार की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत महेश्वरादास ने कहा कि उन्हें सरकार और मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि वे अब तक की जां

18 लाख मूल्य की 180 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

Image
 देहरादून शहर में युवाओ में स्मैक के बढ़ते नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए राजपुर पुलिस दवारा थाना राजपुर पुलिस द्वारा पूर्व में जनपद बरेंली से स्मैक लाकर देहरादून शहर के युवाओ को स्मैक बेचने वाले छोटे डीलरों को देहरादून पुलिस दवारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।हाल ही में जेल भेजे गए डीलर मो जकरिया पुत्र याकूब , रिजवान पुत्र आजिज अहमद निवासी माजरा पटेलनगर को स्मैक बेचते हुए थाना कैंट से मु0अ0स0 87/17 और 86/17 धारा 8/21 NDPS ACT और मो0 जकी उर्फ़ राहुल पुत्र अनवर को थाना पटेलनगर पुलिस दवारा गिरफ्तार किया गया था ।उपरोक्त गिरफ्तार सभी नशे के तस्करों से पुलिस अधीक्षक नगर महोदय दवारा थाने पर जाकर पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि वह बरैली उत्तर प्रदेश के बड़े डीलर नसीम खान से स्मैक कम दाम पर खरीद कर देहरादून लाते है और यहाँ पर 4 गुने दामो पर बेचते है। इस पर बरेली से सप्लाई हो रही स्मैक और डीलर नसीम खान पर प्रभावी कारवाही करने के लिए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में  पुलिस अधीक्षक नगर महोदय

पुश्ता बनाते समय मिट्टी का ढेर गिरने से दो की मौत

Image
देहरादून- राजपुर थाना को सूचना मिली कि सहत्रधारा में तिब्बती मन्दिर के पास एक घर के पीछे पुश्ता बनाते समय मिट्टी का ढेर गिरने से उसमें कुछ लोग दब गए हैं। सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा राहत एवं बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक सतीश शर्मा एवं रवीन्द्र सिंह के नेतृत्व में   टीम के साथ पेरमेडिक्स एवं टेक्नोशियन, भी मौके पर पहुंचे। पुलिस तथा एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए मलबे में दबे तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति काशी मेहतो पुत्र गंगा मेहतो नि0 ग्राम गोखुला थाना शिकारपुर, जिला बेतिया, बिहार को सकुशल बाहर निकाला गया। शेष 02 व्यक्ति नंदलाल उम्र  23 वर्ष पुत्र वासुदेव मेहतो निवासी ग्राम चौबेटूला पोस्ट शिवराजपुर थाना जोगापट्टी जिला बेतिया बिहार हाल प्रेरणा स्टोर के सामने, कृष्णा मंदिर, की मलबे में दबने से मृत्यु हो गई। राजेश्वर गिरी उम्र 40 वर्ष पुत्र भूसी गिरी निवासी ग्राम पिरारी पोस्ट पिरारी थाना इनरवा तहसील - बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण,  बिहार हाल पता-  गैस गोदाम के पास, सहस्त्रधारा रोड, की डेडबॉडी रिकवर

मुज़फ्फ़रनगर-देहरादून सड़क मार्ग को जल्दी से जल्दी बनाने आश्वासन

Image
नई दिल्ली-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने नई दिल्ली स्थित ट्रांसपोर्ट भवन में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकत की।मुख्यमंत्री की केन्द्रीय मंत्री से मुज़फ्फ़रनगर-देहरादून सड़क मार्ग के सम्बन्ध में चर्चा हुई। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुज़फ्फ़रनगर-देहरादून सड़क मार्ग पर जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा। प्रदेश में जिन राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्य आवंटित कर दिये गये है, उनके शीघ्र निर्माण के लिए लगातार माॅनिटरिंग की जायेगी।

केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार से मुख्यमंत्री की मुलाकत

Image
नई दिल्ली- मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार से मुलाकत की। अस्पतालों में शीघ्र जनौषधि केन्द्र खोले जायेंगे  इस विषय पर चर्चा की।चर्चा में बताया गया कि उत्तराखण्ड के 26 सरकारी  अस्पतालों में शीघ्र जनौषधि केन्द्र खोले जायेंगे, जिसमें सस्ती दवाएं उपलब्ध करायी जायेगी। बताया गया कि उत्तराखंड में अगले वर्ष जनवरी में मकर संक्रान्ति से सेंट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलजी को प्रारम्भ करने पर भी सहमति बनी। सीपेट के तहत 06-06 महीने के कौशल विकास कोर्स जल्द शुरू किये जायेंगे।

एन.आई.टी. अपने पूर्व निर्धारित स्थल सुमाडी, श्रीनगर पर ही बनाया जाएगा

Image
नई दिल्ली-एन.आई.टी. सुमाडी, श्रीनगर अपने पूर्व निर्धारित स्थल पर ही बनाया जाएगा। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा अगले वर्ष से पाठ्यक्रमों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर श्रीनगर एनआईटी और नए केंद्रीय विद्यालयों के विषय में चर्चा की। मुलाकात के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखण्ड में एनआईटी श्रीनगर पूर्व निर्धारित स्थल पर ही बनाया जाएगा। एनआईटी के प्रदेश से बाहर स्थानांतरित होने की कोई वजह नहीं है और राज्य सरकार एनआईटी संचालन और निर्माण में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में नए केंद्रीय विद्यालय खोलने पर भी केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक रूख दिखाया है।

उत्तराखंड से टीबी रोग के खात्मे को 2025 तक का लक्ष्य

Image
देहरादून-चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय में जिला क्षय रोग अधिकारियों, सुपरवाइजर्स एवं जिला समन्वयकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण में विषेशज्ञों ने टीबी की बीमारी से जुड़े नई टेक्नीकल ऑपरेनल गॉइडलाइन के बारे में दी जानकारी।टीबी रोग निवारण कार्यक्रम में गति लाने के लिए नई टेक्नीकल ऑपरेशनल गॉइडलाइन के तहत होगा कार्य। टीबी रोग के उत्तराखंड से खात्मे के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय में जिला क्षय रोग अधिकारियों, सुपरवाइजर्स एवं जिला समन्वयकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को मिशन निदेशक (एमडी एनएचएम) चन्द्रेश कुमार ने प्रदेश के 13 जनपदों से प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार से आए विशेषज्ञों ने टीबी की बीमारी से जुड़ी नई टेक्नीकल ऑपरेशनल गॉइडलाइन के बारे में विस्तार से बताते हुए कार्यक्रम को लेकर विभिन्न बदलावों की जानकारी दी।  स्वास्थ्य निदेशालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में टीबी की बीमारी के प्रदेश से सम्पूर्ण उन्नमूल

विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने औचक निरीक्षण किया

Image
ऋषिकेष _विधान सभा क्षेत्र ऋषिकेश के अन्तर्गत हरिपुरकलां स्थित स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरी राजकीय इण्टर काॅलेज में आज क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल  ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष अध्यापक की भूमिका में नजर आये। उन्होंने कक्षा 6 व कक्षा 11 के छात्रों से सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित कुछ प्रश्न भी पूछे।ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत हरिपुरकलां राजकीय इण्टर काॅलेज में आज प्रातः उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने विद्यालय में पहुंचकर अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं से विद्यालय के पठन-पाठन से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर  अग्रवाल ने कक्षा 6 व कक्षा 11 के छात्रों से उत्तराखण्ड से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे। अग्रवाल संतुष्ट पाये गये। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शेखर बहुगुणा से विद्यालय के सम्बन्ध में अन्य जानकारियां भी प्राप्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य बहुगुणा ने अग्रवाल से कहा कि विद्यालय में कुल 552 छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं जबकि विद्यालय में 21

भाजपा संगठन में बिखराव है तो सरकार 'हवा' में है.....

Image
वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट की कलम से ----- उत्तराखंड की सियासत में इस वक्त भाजपा शीर्ष पर है, इससे ज्यादा उत्तराखंड भाजपा को शायद ही कभी कुछ और दे पाए। लोकसभा में पांचों सीटें विधानसभा में सत्तर में से सत्तावान सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की सरकार और तकरीबन हर बडे निकाय में भाजपा का बोर्ड । लेकिन हालात यह है कि यह कामयाबी खुद भाजपा को रास नहीं आ रही है। बदली हुई भाजपा में तो सरकार और संगठन में 'नख' से लेकर 'शिख' तक असंतोष साफ नजर आने लगा है। पार्टी से बाहर और पार्टी के अंदर दोनो ओर असंतोष चरम की ओर है। संगठन में बिखराव है तो सरकार 'हवा' में है, दोनो ही उम्मीदों और भरोसे के मोर्चे पर कमजोर नजर आने लगे हैं। सरकार पर जनता का नहीं सिर्फ अपने हाईकमान का दबाव है। सरकार की प्राथमिकताएं प्रदेश और जनता की जरूरतें नही बल्कि हाईकमान का एजेंडा है, ऐसा सरकार ने शाह के दौरे के दौरान साबित किया है ।अभी से यह सवाल भी उठने लगा है इस हाल में कि प्रदेश की सियासत के इस शीर्ष पर भाजपा लंबे समय तक टिकी भी पाएगी या नहीं । सीधे कहा जाए तो उत्तराखंड में इस वक्त भाजपा को मिला मजबूत जनमत को

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका

Image
 स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFI) डी.ए.वी इकाई देहरादून ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में अपने सम्मान की लड़ाई के लिए प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में करनपुर कार्यालय से डी.ए.वी कॉलेज तक नारेबाजी करते हुए कॉलेज गेट पर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका। डी.ए.वी इकाई अध्यक्ष हिमांशु चौहान ने कहा कि बी.एच.यू में छात्राओं पर लाठीचार्ज करना लोकतांत्रिक अधिकार पर हमला है सरकार एक तरफ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी तरफ छात्राओं के साथ हो रही हरकतों पर कार्यवाही करने के बजाय छात्राओं की आवाज को दबाने के लिए बर्बर सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन लाठियो से लैस पुरुष पुलिस कर्मियों का इस्तेमाल करती है डी.ए.वी इकाई सचिव शैलेन्द्र परमार ने कहा की यह किसी एक विश्वविद्यालय पर हमला नही है यह पूरी आधी आबादी पर हमला है साथ ही कहा की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा उछालने वाले  प्रधानमंत्री दो दिन से बनारस में मौजूद थे लेकिन वह सैकड़ो बेटियों से मिलने के बजाय रास्ता बदल कर निकल गए जो कि इनकी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे के प्रति ईमानद

पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जन्मोत्सव समारोह

Image
देहरादून -उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल  ने अम्बेडकर नगर मण्डल, राजपुर रोड, देहरादून के तत्वाधान से पं दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती समारोह के अवसर पर अंत्योदय कार्यक्रम का मुख्य अतिथि  विधान सभा अध्यक्ष ने पं दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर कहा कि अंत्योदय योजना का उद्देश्य कौशल विकास और अन्य उपायों के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर शहरी और ग्रामीण गरीबी को कम करना है।मेक इन इंडिया, कार्यक्रम के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सामाजिक तथा आर्थिक बेहतरी के लिए कौशल विकास आवश्यक है।   दीनदयाल अंत्योदय योजना को आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के तहत शुरू किया गया था। यह योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  का एकीकरण है।अग्रवाल जी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना की विशेषता को बताते हुए कहा कि शहरी गरीब परिवारों को कौशल प्रशिक्षण और स्थापन के माध्यम से रोजगार,सामजिक एकजुटता, शहरी गरीबों को सब्सिडी, शहरी निराश्रय के लिए आश्रय मिलरहा है।  अग्रवाल ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य शहरी गरीब परिवारों कि गरीबी और जोखिम को कम करने के लिए उन्हें लाभका

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई

Image
नैनीताल - वीरभट्टी के पास इंडेन गैस के ट्रक में आग के बाद हुए विस्फोट का मामला पुलिस द्वारा ट्रक ड्राईवर और हेल्पर से पूछताछ के बाद मिली जानकारी  ट्रक के इंजन में तकनीकी कमी की वजह से आग लगने के बाद हुआ विस्फोट आग लगने से ड्राईवर हेल्पर सहित तीन लोग झुलसे  हुए  है , सभी का अस्पताल में  इलाज  कराया जा रहा है,  ज्योलिकोट भवाली मार्ग पर विरभट्टी के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई। इस दौरान विस्फोट के ट्रक के परखच्चे उड़ गए।   एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में कर आग पर पाया काबू हालात पूरी तरह से है सामान्य आवाजाही के लिए पुलिस द्वारा एनएच को भेजी गयी है,  गनीमत यह रही कि चालक और क्लीनर भागकर जान बचाने में सफल रहे।  हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहे गैस सिलेंडर से लदे ट्रक पर दोपहर करीब 11 बजे आग लग गई। गोठिया पुल पर ट्रक में आग लगने की  भनक लगते ही चालक व क्लीनर ट्रक से कूदकर दूर भाग निकले। सूचना पर नैनीताल से फायर ब्रिगेड भी मौके के लिए रवाना कर दी गई।  तब तक आग ने विकराल रूप धर लिया। ट्रक में लदे सिलेंडर मे

लक्ष्मण झूला से राम झूला तक स्वच्छता अभियान

Image
ऋषिकेश-दीनदयाल उपाध्याय एकात्मकता दिवस के परिपेक्ष में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार, नमामि गंगे, राज्य सरकार, नगरपालिका, नगर पंचायत, स्थानीय नेतागण, समाज, संस्थान, शिक्षण संस्थान, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू और ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस ने मिलकर हजारों की संख्या में आये स्वच्छता प्रेमी भाई-बहनों ने स्वच्छता नारों, गीतों एवं पपेट शो के साथ लक्ष्मण झूला से राम झूला तक स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न किया। इस स्वच्छता अभियान में विधिवत लक्ष्मणझूला से रामझूला, वानप्रस्थ तक के क्षेत्र को सात सेक्टर में विभाजित कर हजारों की संख्या में आये स्वयंसेवियों को  स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने ’स्वच्छता ही सेवा है’ का संकल्प कराया तत्पश्चात सभी स्वयंसेवक पूरे क्षेत्र को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में जुट गये। स्वामी  के साथ विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं, धर्म प्रेमियों एवं देश प्रेमियों ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुये  नरेन्द्र मोदी  के प्रभावशाली उद्बोधनों को सुनाते हुये छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया।इस स्वच्छत

मुख्यमंत्री ने एन.डी.तिवारी के परिजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की

Image
नई दिल्ली-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने नई दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एन.डी.तिवारी के परिजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने एन.डी. तिवारी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।    उनकी पत्नी उज्वला तिवारी व बेटे रोहित शेखर तिवारी से मिलकर हाल चाल भी जाना और हर संभव मदद की बात कही।मिलने वाला में  उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य अपने बेटे संजीव आर्या के साथ अस्पताल में पहुंचे और नारायण दत्त तिवारी की हाल चाल जाना   विधायक संजीव आर्य ने रोहित शेखर तिवारी से उनके पिता की तबीयत के बारे में जाना और उन्हें आश्वासन दिया कि तिवारी जल्द ही ठीक हो जायेंगे।