Posts

Showing posts from October 14, 2017

नमामि गंगे ट्रेक का विधिवत समापन करते राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल

Image
देहरादून-राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम हम सभी भारतीयों का मिशन है। गंगा के संरक्षण व निर्मलता के प्रति सोच विकसित करनी होगी। शनिवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने ‘नमामि गंगे ट्रेक’ का विधिवत समापन ‘फ्लेग इन’ किया। राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने प्रतिभागियों व आयोजक संस्थाओं को बधाई देते हुए कहा कि गोमुख से गंगा सागर तक गंगा के संरक्षण व निर्मलता के प्रति सोच विकसित करनी होगी। नमामि गंगे का कार्यक्रम केवल केंद्र व राज्य सरकारों का ही नहीं बल्कि यह एक जन-अभियान है, हम सभी भारतीयों का मिशन है। नमामि गंगे अपने उद्देश्यों की पूर्ति में सफल हो, यह सुनिश्चित करना हम सभी का कर्तव्य है। राज्यपाल ने सुझाव दिया कि इस तरह के और भी ट्रेक प्लान किए जाएं। इनमें काॅलेज व विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाए। इससे युवा वर्ग, गंगा व प्रकृति के महत्व से परिचित होगा। राज्यपाल ने कहा कि गंगा नदी का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व होने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में भी इसका बहुत बड़ा योगदान है। गंगा सदियों से हमारा पालन

प्रकाश पंत ने किया गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव का शुभारंभ

Image
देहरादून- वीर गोर्खा कल्याण समिति द्वारा आजादी के बाद पहली बार गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2017 दो दिवसीय मेले का महेन्द्र ग्राउन्ड गढ़ी कैन्ट, देहरादून में आरंभ हो गया है। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्यअतिथि प्रकाश पंत वित्त मंत्री,विधायक गणेश जोशी  तथा वीर गोर्खा कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया।कैबिनेट मंत्री  प्रकाश पंत ने इस अवसर पर कहा कि दशैं-दीपावली  का यह त्यौहार गोबरधन तक चलता है। वीर गोरखा कल्याण समिति को बधाई देते हुए कहा कि गोरखा संस्कृति को जीवित रखने के लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड-नेपाल के बीच रोटी-बेटी का संबंध है उसे आगे बढ़ायें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत चन्द्रबनी की टीम आरूषी, सोमियां, गौरी, सौभवी ने गणेश वंदना के साथ की। इसके बाद सेलाकुंई की टीम द्वारा सिरैमा सिरबन्दी गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कुलू-मनाली से आई टीम ममता, कविता, ऊषा व खिला देवी ने मतकर सुमना सुरते गुमाना गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर मेले में मौजूद सभी का मन मोह लिया। इसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय नेपाली लोक गायक यम

आपदा मित्र प्रशिक्षण के प्रथम बेच का समापन

Image
  एसडीआरएफ वाहिनी में चलाये जा रहे आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बेच का समापन हो गया। 03 अक्टूबर से प्रारम्भ इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण   का सहयोग प्राप्त है हरिद्वार प्रशासन द्वारा चयनित 200 स्वयं सेवको  के प्रशिक्षण का उदेश्य फ्लड सम्बन्धी            आपदा से निपटने में स्थानीय युवको की फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका  के लिए तैयार करना है सभी बेच 25 -25 के सख्या में होंगे कुल 08 बेचो को ट्रैनिंग दी जायेगी। अगला बेच 23 अक्टूबर से प्रारम्भ किया जायेगा।प्रशिक्षण के दौरान युवाओ को 40 पीएसी हरिद्वार, एवं ऋषिकेश बेराज में  भी प्रशिक्षण दिया गया , ट्रेनिग के दौरान स्वीमिंग, अंडर वाटर रेस्क्यू , राफ्टिंग , ओ वी एम राफ्ट ,का प्रशिक्षण दिया गया ।साथ ही  वैकल्पिक तरीको से आपदा से कैसे निपटने हेतु रेस्क्यू एक्यूपमेंट बनाना सिखाया गया,प्रशिक्षण प्रभारी  इंस्पेक्टर वेदप्रकाश भट्ट के द्वारा बताया गया कि युवाओ के द्वारा का उत्तसाहपूर्ण तरीके से प्रतिभाग किया गया उपसेनानायक नवनीत सिंह के द्वारा युवाओ को सर्टिफिकेट  प्रदान किये एवं संब

सुनार की दुकान में चोरी करने वाले जेवर सहित गिरफ्तार

Image
देहरादून- नौ जनवरी 17 को  नरेन्द्र कुमार कर्णवाल निवासी बी 9 जनपथ काम्पेलक्स चकराता रोड देहरादून द्वारा थाना हाजा पर सूचना दी गई कि  कर्णवाली ज्वैलर्स नाम से जनपथ काम्पलेक्स मे दुकान है जिसमें रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मेरी दुकान का ताला तोडकर ज्वैलरी चोरी कर ली गई है उक्त सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 467/17 धारा 457/380 ipc बनाम पंजीकृत किया गया। उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में दिशा- निर्देश जारी किये गये व  पुलिस अधीक्षक नगर व  पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गयी जिसमें पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी की गयी तथा पुराने मुखबिरों से पूछताछ की गयी तथा  मुखबिर की सूचना पर  चारअभियुक्त क्रमश  अरूण भगत पुत्र लाल भगत निवासी ग्राम थाना सिमडी जिला दरभंगा बिहार , हाल पता- आवास आजाद कालोनी थाना कैन्ट , देहरादून उम्र – 20 वर्ष, बाल अपचारी , विजय पुत्र किशोरी साहनी निवासी  C/O श्रवण 494 खुडबुडा मौहल्ला न्यू शौचालय के पास उम्र – 19 वर्ष ,राकेश उर्फ काल्टा पुत्र  लक्ष्मी साहनी निवा

मोदी सरकार के खिलाफ़ विरोध-प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी

Image
देहरादून- उत्तराखंड द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के करोड़ों रूपये के घोटाले और केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा उसके संरक्षण के खिलाफ़ मोदी सरकार के खिलाफ़ विरोध-प्रदर्शन किया और आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर यह मांग करती है कि प्रवर्तन निदेशालय को तुरंत इस कंपनी की जांच शुरू करनी चाहिए। मोदी ने लगातार दावा किया है कि वह काले धन पर कड़ा प्रहार कर रहे हैं. अगर इस मामले में सच्चाई है तो अमित शाह के बेटे की कंपनी की जांच होनी चाहिए और पूरी जांच का विवरण देश के लोगों के साथ साझा किया जाना चाहिए। यदि मोदी ऐसा नहीं करते हैं तो देश क्यों ना माने कि बीजेपी अध्यक्ष का परिवार ही मनी-लॉड्रिंग में लगा है और केंद्र की मोदी सरकार उन्हें बचाने में लगी है। देश में सत्ताधारी बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कम्पनी मनी-लॉंड्रिंग में शामिल है, एक न्यूज़ वेबसाइट में छपी ख़बर में मौजूद तथ्यों के हिसाब से बीजेपी अध्यक्ष के बेटे जय शाह की कम्पनी है टैम्पल एंटरप्राइज लिमिटेड, जय शाह इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। अमित शाह

उत्तराखंड मांगेगा उत्तर प्रदेश से अपनी जमीन-- सतपाल महाराज

Image
देहरादून--अर्जुन राम मेघवाल से बैठक के बाद उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया की बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। मेघवाल  से उत्तराखंड की सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए, नहरों की सफाई, छोटे पुलों का निर्माण करने के लिए 579 करोड़ की धनराशि की मांग की है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार हमें आर्थिक मदद देगी। उत्तराखंड मांगेगा योगी सरकार से जमीन उत्तराखंड और नेपाल सीमा पर पंचेश्वर बांध का निर्माण किया जाना है बांध के मुद्दे पर भी आज केंद्रीय मंत्री से सकारात्मक चर्चा हुई। इस बांध के निर्माण बाद करीबन 25 हज़ार लोग उत्तराखंड में विस्थापित होंगे। उत्तराखंड के पास जमीन की कमी है।और  जो भूमि है वह भी उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की है। मंत्री सतपाल महाराज ने यूपी सरकार से सिंचाई विभाग की जमीन विस्थापितों के लिए प्रयोग करने की मांग की है।पैरूल से बनेगा देवभूमि में सस्ता डीजल तेल के दाम कम करने के लिए हमारी सरकार ने अनोखा पर तरीका निकाला है। हम पैरूल से सस्ता डीजल बनाएंगे जिससे जनता को लाभ होगा,औली विंटर गेम्स के लिए प्रदेश सरकार तैयार है!औली में व