एसटीएफ ने तीन शातिरों को अवैध तमंचे के गिरफ्तार

देहरादून— संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ की टीम देहरादून क्षेत्र में सक्रिय थी। एसटीएफ टीम के द्वारा दून यूनिवर्सिटी क्षेत्र से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 3 अवैध तमंचे 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई पूछताछ करने पर अभियुक्त शाहिद द्वारा बताया गया कि लगभग एक साल पहले मैं देवबंद जेल से छूटा था। मेरा पुराना साथी इंतजार पहलवान आजकल हरिद्वार जेल में बंद हैैं। मैं फोन के माध्यम से इंतजार पहलवान के संपर्क में रहता हूं। पिछले माह इंतजार पहलवान ने मुझे जेल से फोन किया गया एवं बताया गया कि मेरे परिचित नवाब भाई हैं। जिसको देहरादून में किसी अमित शर्मा ने करोड़ों रुपए देने हैं।लेकिन वह ₹ देने में आनाकानी कर रहा हैं। मुझे इंतजार पहलवान ने कहा कि अमित शर्मा को फोन पर धमका देना और बता देना कि नवा भाई का पैसा नही लौटाया तो तेरा अंजाम बुरा होगा इंतजार पहलवान के कहने पर मैंने अपने मोबाइल फोन में एक डायलर एप डाउनलोड किया और सऊदी में अपने किसी परिचित से एक रिचार्ज लिया डायलर एप से फोन का नंबर दिखाई नहीं ...