Posts

Showing posts from February 28, 2023

चमोली में शादी समारोह से लौट रही बोलेरो खाई में गिरी दो की मौत दस घायल

Image
 चमोली – फरवरी के अखिरी दिन की देर रात थाना जोशीमठ ने एस डी आर एफ  टीम को सूचना दी गयी कि जोशीमठ के सामने चाइ थाई गांव के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर  सब इंस्पेक्टर जगमोहन सिंह के नेतृत्व में  रेस्क्यू टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।वाहन महिंद्रा बोलेरो (UK11TA 1789) जिसमे 12 लोग सवार थे, जोकि किलमाड़ा से शादी समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत थैंक गांव वापस जा रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होने से यह दुर्घटना घटित हो गयी।  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा मोके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में बचाव अभियान आरम्भ किया। टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में से 10 घायलों में रमा देवी उम्र -40 वर्ष पत्नी सुरेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह उम्र -29 वर्ष पुत्र जवाहर सिंह,खरडी देवी उम्र -52 वर्ष पत्नी गौर सिंह,जितेन्द्र राणा उम्र -31वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह,रुक्मणि देवी उम्र -33 वर्ष पत्नी मुकेश सिंह,मोनिका देवी उम्र -28 वर्ष पत्नी विकेश नेगी,सुमित्रा देवी उम

टिहरी से लापता हुई लड़की का शव टिहरी झील में मिला

Image
 टिहरी – पुलिस चौकी कोटि कॉलोनी ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया कि एक लड़की कल पीपलडाली क्षेत्र में झील किनारे से लापता हुई है, जिसके झील में डूबने की आशंका पर सर्चिंग के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी पंकज खरोला डीप डाइविंग इक्विपमेंट के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।  लापता लड़की की चप्पल झील किनारे मिलने से लड़की की झील में डूबने की संभावना और मजबूत हो गयी। एस डी आर एफ टीम द्वारा मोके पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।एस डी आर एफ के डीप डाइवर द्वारा कई स्थानों पर डीप डाइविंग करते हुए लगभग 30 फ़ीट की गहराई में युवती मानसी उम्र15 का शव खोज निकाला व किनारे लाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

कॉंग्रेस को नहीं ज्ञान राष्ट्र ध्वज और तीन रंगों से बनी रंगोली का -भट्ट

Image
 देहरादून – भाजपा ने कॉंग्रेस के द्धारा लगाए जा रहे राष्ट्र ध्वज अपमान के आरोप को झूठा और कोंग्रेसियों की अज्ञानता का प्रमाण बताया है । प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट ने पलटवार करते हुए कहा, जिनके नेता राष्ट्रीय भावनाओं और सेना के शौर्य का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हों उनसे राष्ट्र ध्वज और तीन रंगों से बनी रंगोली में फर्क करने की उम्मीद बेमानी है।राजनैतिक उद्देश्यों के लिए ऐसा कर कांग्रेस स्वयं राष्ट्र ध्वज का अपमान कर रही है। पार्टी प्रदेश कार्यालय में मधु भट्ट ने कहाकि जिस रंगोली को कॉंग्रेस राष्ट्र ध्वज बताकर अपमान का दावा कर रही है वह तीन रंगों से बनी रंगोली थी, कोई तिरंगा झण्डा नहीं था।ठीक उसी तरह जिस तरह महत्वपूर्ण अवसरों पर इन्ही तीन रंगों का प्रयोग टैटू के रूप में देशवासियों के चेहरे पर, दीवारों पर विभिन्न प्रचार संदेशों के साथ, विभिन्न आयोजनों के साजो सज्जा में टेंट पर्दे आदि अलग अलग तरीकों से देखा जाता है । और तो और स्वयं काँग्रेस के झंडे में भी तिरंगे के रंग हैं और वह झंडे अक्सर कहां-कहां और किस खराब हालत में गिरे हुए मिलते हैं सभी बखूबी जानते हैं । लिहाजा ऐसे में सिर्फ ता