Posts

Showing posts from May 9, 2022

चेन स्नेचिंग करने वाले चार मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Image
 देहरादून — चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त जुगनू तथा सोनू अपने अन्य साथियों कन्हैया और बिल्लू,  जो मूल रूप से झिंझाना के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में पुलिस के डर से झिंझाना के आस-पास के क्षेत्र में कहीं छुपे हुए हैं, से मिलने ग्रा0 खोकसा, झिंझाना आये हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना झिंझाना से स्थानीय पुलिस को साथ लेकर अभियुक्तों के मिलने के सम्भावित स्थान ग्राम खोकसा में दबिश देकर घटना में संलिप्त चारों अभियुक्तों जुगनू उर्फ जोगेन्दर, सोनू, कान्हा उर्फ कन्हैया तथा बिल्लू को मौके से गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ में उन्होंने बताया की  देहरादून में विभिन्न स्थानों में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार करते हुए लूटी गयी चेनों को सहसपुर क्षेत्र में होरावाली रोड पर मजार जाने वाले रास्ते के पास जंगल में छुपाना बताया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में लूटी गयी चेनों को अभियुक्तों द्वारा बताये गये स्थान से बरामद किया गया। जुगनू उर्फ जोगेन्दर पुत्र बाबूराम निवासी चोरखाला सहसपुर देहरादून मूल निवासी अहमदगढ थाना तथा झि

मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत उपचुनाव के लिए किया नामांकन

Image
चंपावत –   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन कराने जाने से पहले नगरा तराई गांव स्थित अपने कुल देवता के मंदिर में गए जहां उन्होंने जाकर कुल देवता का आशीर्वाद लिया। वही नामांकन के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने टीका और दही खिलाई।  चंपावत उपचुनाव सियासत का केंद्र बना हुआ है। आज पार्टी के तमाम दिग्गजों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नामांकन किया उनके साथ चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी रहें। नामांकन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा स्थल पर अपार जनसमूह को देखकर प्रसन्नता जताई वही उनके मंच पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट पूर्व एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत गणेश जोशी रेखा आर्य सांसद अजय टम्टा मौजूद रहे। चंपावत में 31 मई को मतदान होना है और तीन जून को चुनाव के नतीजे आऐंगे। सीएम के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। धामी को सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए यह उपचुनाव जीतना जरूरी है। वह खटीमा से वि

स्पीकर ऋतु खंडूडी ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर आभार व्यक किया

Image
 लखनऊ  – उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने अपने लखनऊ प्रवास के दौरान सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं यूपी सीएम के बीच उत्तराखंड राज्य के विकास एवं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर लंबी वार्ता हुई।        विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने लखनऊ पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोकभवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।उन्होने मुख्यमंत्री ने भगवान हनुमान की मूर्ति भेंट कर ऋतु खंडूडी का सम्मान किया। कोटद्वार से विधायक एवं उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खंडूडी की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह प्रथम मुलाकात है।इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऋतु खंडूडी को उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी।   इस मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड के विकास संबंध में विभिन्न विषयों पर वार्ता की वहीं अपनी विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर भी सीएम योगी से विस्तृत में बातचीत की, मुख्यमं