Posts

Showing posts from June 29, 2019

प्रवासीग राज्य के विकास में बनें सहभागी- लौटें अपने गाँव की ओर

Image
पौड़ी–मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बाहर रहा रहे उत्तराखण्ड के लोगों को प्रदेश में वापस लौटने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे हमारे प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय कृषि, बागवानी  और  रेशे भी रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जनपद पौड़ी गढ़वाल में किसानों एवं महिलाओं को जीरो प्रतिशत ब्याज पर रु0 5 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराने हेतु योजना के अंतर्गत विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों को ऋण के चेक वितरित किये गये। मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास की सम्भावनाओं व कृषि व औद्यानिकी पर पुस्तिकाओ का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर सहकारिता व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने पलायन को रोकने, ग्रामीण विकास व महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण पहल की हैं। सहकारिता के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को बिना ब्याज के 5 लाख रूपये तक का ऋण ऐसी ही महत्वपूर्ण योजना है।सांसद तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में पलायन को रोकने

गढ़वाल कमिश्नरी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई

Image
पौड़ी – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौडी में किया विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण। गढ़वाल कमिश्नरी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को दी बधाई। प्रवासी उत्तराखण्डवासी राज्य के विकास में बनें सहभागी- लौटें अपने गाँव की ओर। प्रदेश में पारम्परिक लोक संस्कृति एवं लोकभाषा को दिया जाएगा बढ़ावा। महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में की जा रही हैं। प्रभावी पहल।गढ़वाल कमिश्नरी की स्वर्ण जयंती समारोह “सुनैरू गढवाल“ के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  कुल 1769.70 लाख की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जिसमें 1493.72 लाख की सड़क व अन्य योजनाओं का शिलान्यास तथा 275.98 लाख की सड़क व नहरों के पुनरूद्धार की योजनाओं का लोकार्पण सम्मिलित है। मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें राज्य योजना के अन्तर्गत 3.50 कि.मी. भवन्यू-कोलड़ी-जसपुर से श्रीकोट तक मोटर मार्ग, 4.75 कि.मी घोड़ीखाल बैण्ड से पालसैण अनुसूचित जाति बस्ती भीमली तल्ली रैदुल आलधार तक मोटर मार्ग, 5.00 कि.मी ग्राम पंचायत बोरिक के अम्बेडकर ग्राम बकरोली से मुण्डेनेश्वर तक मोटर मार्ग, 15.00 कि.मी मरचूला-सर

प्रतिवर्ष 80 लाख मृत्यु में 15000 हजार लोगों ही नेत्रदान करते हैं

Image
देहरादून–उत्तराखंड विधि आयोग और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के संयुक्त कार्यक्रम के तहत ऑफिसर्स ट्रांजिट हॉस्टल रेस कोर्स में अपने जीवन में नेत्रदान करने वाले परिवार के लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टंडन तथा विशिष्ठ अतिथि भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री नरेश जैन एवं मुनेंद्र स्वरूप जैन  रहे । राजेश टंडन जी ने बताया कि नेत्रदान बहुत ही पुण्य काम है एक व्यक्ति अपनी नेत्रदान करके दो व्यक्तियों को दुनिया देखने का मौका देता है। यह बहुत ही पुण्य काम है और इस कार्य को सभी लोगों को करना चाहिए। मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सचिन जैन ने बताया कि भारत में करीब 125 करोड़ लोग हैं जिसमें 30 लाख लोग ही है । जो नेत्रदान करके दृष्टिहीन लोगों को नेत्र दे सकते हैं। उन्हें बताया कि नेत्रदान केवल मृत्यु के बाद ही किया जा सकता है व्यक्ति अपने लिए तो जीता है। लेकिन दूसरों के लिए जीना सीखें आज देश की बड़ी आबादी दृष्टिहीन का शिकार है यदि आज जिंदा होते ही नेत्रदान का संकल्प पत्र भर दे तो सम