डेंगू के लार्वा मिलने पर एचएम टावर पर लगा पच्चीस हजार रुपए का चालान
देहरादून – नगर आयुक्त मनुज गोयल ने डेंगू की रोकथाम के लिए एम0केपी0 रोड में बने टावरों के बेसमेंट का निरीक्षण किया था जहां एच0एम0 टावर के बेंसमेंट पर पानी जमा मिला था तथा उसमें डेगू के लार्वा पाये गये, जिसका नगर आयुक्त ने 25,000 रू का चालान करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया था। आज शुक्रवार को नगर आयुक्त मनुज गोयल ने उप नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वह राजपुर रोड में बने बेंसमेंट युक्त माॅल एवं टावरों के बेसमेंट का निरीक्षण करें तथा वहां जमा पानी में/डेंगू लार्वा पाये जाने पर उसे नष्ट करें व उन पर चालानी कार्यवाही करें। जिस पर रोहिताश शर्मा उप नगर आयुक्त ने सित्वर सिटी से राजुपर रोड तक के बेसमेंट युक्त माॅल व टावरों का निरीक्षण किया। जिसमें कृृष्णा टावर के पार्किंग बेंसमेंट में जमा पानी व मच्छर लार्वा पाये जाने पर उस टावर की सभी 11 दुकानों में प्रत्येक दुकान का 10,000 रू0 का चालान करते हुये लार्वा नष्ट किया गया। टीम में मनीष दरियाल, भूपेन्द्र पंवार, सीमा रावत व रमेश काला थे। कृष्णा टावर की बेघा ज्वेलर्स, मुफ्ती रेडीमेंट गारमेंन्टस, इन्डुयस लेण्ड बैंक, कर्मा रेस्टोंरेंट