Posts

Showing posts from December 3, 2020

सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को अटल आयुष्मान योजना का जनवरी से मिलेगा लाभ

Image
 देहरादून –प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को अटल आयुष्मान योजना के तहत शुरू की गई राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना का लाभ एक जनवरी से मिलना शुरू हो जाएगा। इस कड़ी में अंशदान की कटौती उनके दिसंबर माह के वेतन से शुरू कर दी जाएगी। इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर के गोल्डन कार्ड भी बनने शुरू हो गए हैं। गोल्डन कार्ड बनाने की फीस 30 रुपये रखी गई है।प्रदेश सरकार ने बीते वर्ष सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अटल आयुष्मान योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को वेतन के हिसाब से चार श्रेणियों में बांटा गया। इसी के हिसाब से उनका अंशदान भी काटा जाएगा और इसी के अनुसार उन्हें कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना का लाभ कर्मचारियों को तब मिलना शुरू होगा, जब उनके गोल्डन कार्ड बना लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सभी विभागों से कर्मचारियों व पेंशनरों का डाटा एकत्र कर लिया है। इस योजना पर इसी साल मार्च से काम शुरू होना था, मगर तब तक लॉकडाउन हो गया।अब प्रदेश में जब सभी कार्य आरंभ हो गए हैं, तो अब कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए भी

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रथम राष्ट्रपति स्व0 डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धासुमन अर्पित किये

Image
देहरादून –स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति, भारत रत्न, स्व0 डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन 21 राजपुर रोड़ में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने स्व0 राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक स्वतंत्रत भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद ने छात्र जीवन में ही अपनी विद्यता एवं प्रतिभा का परिचय देते हुए कई कीर्तिमान स्थापित किये थे। डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद को शिक्षकों का आदर्ष बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन की शरूआत एक अध्यापक के रूप में करते हुए 35 वर्षों तक अध्यापन का सफलतम कार्य किया तथा स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति बनने तक का सफर तय किया। उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक सच्चे गांधी वादी के रूप में गांधी के बताये मार्ग पर चलने का प्रयास किया। डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद ने संविधान निर्माण सभा के अध्यक्ष के रूप में जिस संयम, अनुशासन और ज्ञान से भारतीय संविधान निर्माण को सहज

आई.एम.ए.परेड पर पुलिस ने जारी की रूट डायवर्ट की गाइडलाइन

Image
 देहरादून – पुलिस ने जारी की रूट डायवर्ट की गाइड लाइन जो इस प्रकार से है परेड के दौरान आई.एम.ए. की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आई.एम.ए. की तरफ जीरो जोन रहेगा बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आई.एम.ए. के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा ।प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आई.एम.ए. एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा। यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर जा सकेगा।विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हऱर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा । उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेंगे ।सहसपुर, सेलाकुई से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंगनीवाला होते हुए शिमला बाईपास की ओर भेजा जायेगा।देहरादून से विकासनगर हरर्बटपुर जाने वाले भारी वाहनों को कमला पैलेस ,शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर सेंट ज्यूड्स चौक होते हुए विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा । इन स्थानों पर निम्न तिथियों में उनके सम्मुख समयावधि पर यातायात डायवर्ट