गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान का धरना 24वें दिन में
देहरादून–गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान ने नवरात्रि के पहले दिवस पर कार सेवा कर स्थापित किया,नया धरना आवास गैरसैण अभियान से जुड़े आंदोलनकारियों ने आंदोलन को वृहद स्वरूप देने के लिए 20X15 का नया धरना प्रवास के लिए कारसेवा भी की,नवरात्रि के पहले दिवस शक्ति की प्रतीक देवी का स्मरण कर कारसेवा में बडी संख्या में अभियानकर्मी सम्मिलित हुए| कारसेवा पश्चात आयोजित बैठक में 13 अक्टूबर को एक खुले विमर्श के तहत रणनीतिक बैठक की तैयारी पर चर्चा की गई| इस अवसर पर लिए गए निर्णय पर आनंद प्रकाश जुयाल ने बताया कि नए धरना स्थल को पर्वतीय संस्कृति व सामाजिक परिवेश के अनुरूप संगठित व संवारा जाएगा| आंदोलन को गतिमान बनाने के लिए व्यापक जनसंवेदना की रूप रेखा तैयार की जाएगी| और सभी संगठनों को एकजुट किया जाएगा| धरना स्थल पर साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाओं के अभाव पर प्रशासन से बात करने के लिए समाज सेवी हर्ष मैंदोली को जिम्मेदारी प्रदान की गई|धरना स्थल पर कारसेवा कार्यक्रम, बैठक एवम् धरना समर्थन करने वालों में आनंद प्रकाश जुयाल, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, हर्ष प्रसाद मैंदोली, एन. एन. भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार य