Posts

Showing posts from August 1, 2020

एम्स में सात लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में 7 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है।  एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन  ने बताया कि बड़कोट उत्तरकाशी निवासी एक 34 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीती 31 जुलाई को एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में आए थे।जहां से उन्हें जनरल मेडिसिन विभाग के तहत कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। उनका कोविड सेंपल पॉजिटिव आने पर पेशेंट को कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैं। दूसरा मामला इंदिरा नगर, ऋषिकेश का है 20 वर्षीय युवक जो कि 29 जुलाई को  एम्स ओपीडी में आया। यहां कोविड सेंपल के बाद उसे सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया। एसिम्टमेटिक इस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जो कि एक अन्य कोविड संक्रमित परिचित व्यक्ति के प्राइमरी कांटेक्ट में रहा हैं। तीसरा मामला एम्स ऋषिकेश का है, न्यूनटोलॉजी विभाग में हाल में डीएम का कोर्स ज्वाइन करने वाली 31 वर्षीया महिला चिकित्सक  जो 30 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में पहुंची, जहां उनका कोविड सेंपल लिया गया व उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया।

सम्मोहन कर लूट करने वाला दो सोने के कुंडल के साथ गिरफ्तार

Image
ऋषिकेश –कोतवाली ऋषिकेश में महिला शिकायतकर्ता शिव देवी कैंतूरा पत्नी नैन सिंह कैंतूरा निवासी मकान नंबर 100, ऋषिलोक कॉलोनी के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि  24 जुलाई  को दोपहर के समय लगभग 2:00 बजे वो नटराज चौक से अपने घर ऋषिलोक वापस आ रही थी, कि आशुतोष नगर बालाजी बगीचे वाली गली में दो मोटरसाइकिल सवार के द्वारा सम्मोहन कर मेरा मंगलसूत्र, कान के कुंडल, व चांदी की अंगूठी रुमाल में रखकर ले गए हैं।शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 268/2020, धारा 420 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमे के तत्काल अनावरण व माल की शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए टीम गठित की गई। टीम ने  घटनास्थल के आसपास व वहां से आने जाने वाले सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से विश्लेषण किया गया, घटनास्थल के आसपास के व्यक्तियों व संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। इस प्रकार की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों के विषय में आसपास के जनपदों से सूचना एकत्रित की गई। पुराने अभियुक्तों व संदिग्धों को थाने लाकर सत्यापन कर पूछताछ की गई।मुखबिर तंत्
*प्रेस नोट :- थाना नेहरुकोलोनी, देहरादून* दिनांक: 31-07-2020 को वादी डाॅ0 हरेन्द्र सिंह रावत निवासी: एस-1, डी-6 डिफेंस कालोनी देहरादून द्वारा थाना नेहरूकालोनी में लिखित तहरीर दी की वह एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं तथा वर्तमान में कालेज आफ एज्यूकेशन मियावाला में प्रबन्धक के पद पर नियुक्त हैं।  कुछ समय पूर्व उनके एक परिचित श्री ज्योति विजय रावत द्वारा उन्हें जानकारी दी कि उमेश शर्मा नामक एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें उनके तथा उनकी पत्नी श्रीमती सविता रावत के बैंक खातों में नोटबंदी के दौरान झारखण्ड से एक व्यक्ति अमृतेश चौहान द्वारा स्वंय को झारखण्ड गौ- सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाने की एवज में रिश्वत की धनराशि श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को देने हेतु भेजी गयी तथा धनराशि के लेन-देन से सम्बन्धित कुछ कूटरचित दस्तावेज भी वीडियों के माध्यम से दर्शित किये गये, साथ ही उनकी पत्नी का मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की धर्म पत्नी की सगी बडी बहन होने का दावा किया गया। उमेश शर्मा व अमृतेश चौहान द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर एक सोची-समझी साजिश के तहत उन

सरकार करेंगी राज्य में हिम तेंदुओं की गणना

Image
देहरादून–उत्तरकाशी वन प्रभाग क्षेत्र में हिम तेंदुए का संरक्षण केन्द्र बनाया जायेगा। यह संरक्षण केन्द्र भैरो घाटी के लंका नामक स्थान पर बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य में की जाय हिम तेंदुओं की गणना। हिम तेंदुओं के सरंक्षण एवं इनकी संख्या में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास किये जाय। पिछले कुछ वर्षों में जिन क्षेत्रों में हिम तेंदुए देखे गये हैं। स्थानीय लोगों एवं सैन्य बलों के सहयोग वन विभाग द्वारा ऐसे क्षेत्र चिन्हित किये जाय। ऐसे क्षेत्रों में ग्रिड बनाकर इनकी गणना की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिम तेंदुए एवं अन्य वन्य जीवों के संरक्षण से राज्य में विन्टर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में वन्य जीवों की अनेक प्रजातियां हैं। जो पर्यटकों के आर्कषण का केन्द्र बनती हैं। वन्य जीवों की लुप्त हो रही प्रजातियों के संरक्षण की दिशा में प्रयासों की जरूरत है। आज वन्य जीवों के संरक्षण के लिए लोग भी जागरूक हैंं